FILM

बॉलीवुड की यह हसीना बन जाती अजय देवगन की पत्नी, अगर काजोल की न हुई होती दोनों के बीच एंट्री (This Bollywood Beauty Would have Become Ajay Devgan’s Wife, If Kajol had not Entered Between Them)

जब भी बॉलीवुड के मशहूर पावर कपल्स की बात होती है तो उनमें काजोल और अजय देवगन का जिक्र जरूर होता है. अजय देवगन और काजोल ने शादी के बंधन में बंधने से पहले काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों की शादी को 20 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और वो इतने साल बाद भी हैप्पी लाइफ को एक-दूसरे के साथ एन्जॉय कर रहे हैं. बेशक काजोल और अजय की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर काजोल की एंट्री नहीं होती तो अजय देवगन करिश्मा कपूर के साथ शादी कर लेते और आज वो उनकी पत्नी होतीं.

दरअसल, जिस समय काजोल और अजय एक-दूसरे को डेट कर रहे थे उस दौरान करिश्मा कपूर का जबरदस्त स्टारडम हुआ करता था. कहा जाता है कि काजोल से पहले अजय देवगन करिश्मा कपूर के प्यार में दीवाने थे, यहां तक कि दोनों ने शादी करने का मन भी बना लिया था, लेकिन तभी दोनों के बीच काजोल की एंट्री हो गई और सारा खेल बिगड़ गया. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने शूटिंग के दौरान काजोल के साथ गलती से कर दिया था ऐसा काम, सेट पर मौजूद लोग हो गए थे हैरान (Shahrukh Khan Accidentally did Such a Thing With Kajol During Shooting, People Present on Set were Shocked)

हिंदी सिनेमा में 90 के दशक के दौरान अजय देवगन, काजोल और करिश्मा कपूर जैसे स्टार्स की गिनती इंडस्ट्री के बड़े सितारों में होती थी. उस दौरान तीनों के बीच के लव ट्राएंगल ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. कहा जाता है कि फिल्म ‘जिगर’ की शूटिंग के दौरान अजय देवगन और करिश्मा कपूर के बीच नज़दीकियां काफी बढ़ गई थीं, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, करिश्मा कपूर से पहले अजय देवगन रवीना टंडन को डेट कर रहे थे.

करिश्मा और अजय देवगन ने ‘जिगर’ के बाद एक साथ कई फिल्मों में काम किया था, जिनमें ‘सुहाग’, ‘धनवान’ और ‘सरगम’ शामिल हैं. ऐसे में एक साथ कई फिल्मों में काम करने के दौरान वो एक-दूसरे के साथ काफी वक्त गुजारा करते थे, जिसके चलते दोनों के बीच काफी नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं.

दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए थे और शादी करके घर बसाना चाहते थे, लेकिन तभी दोनों के बीच काजोल की एंट्री हो गई. दरअसल, काजोल और अजय देवगन ने साल 1995 में फिल्म ‘हलचल’ में काम किया था. पहली मुलाकात में भले ही अजय देवगन को काजोल पसंद नहीं आई थीं, लेकिन फिर अजय को काजोल का नेचर पसंद आ गया और दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई.

कहा जाता है कि जब काजोल अजय देवगन से मिली थीं, तब वो अपने दोस्त कार्तिक मेहता को डेट कर रही थीं, लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया. अच्छी दोस्ती होने के बाद काजोल और अजय अक्सर एक-दूसरे से अपनी बातें शेयर किया करते थे, फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. यह भी पढ़ें: इस हसीना की वजह से काजोल और अजय देवगन की ज़िंदगी में आया था भूचाल, एक्ट्रेस ने दे डाली थी घर छोड़कर जाने की धमकी (Kajol and Ajay Devgn’s Life was in Turmoil because of this Actress, She had Threatened to Leave House)

रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार जब काजोल अजय देवगन के साथ बैठी थीं, तभी करिश्मा का फोन आया था. काजोल ने जब फोन पर लड़की की आवाज़ सुनी तो वो अजय से बेहद नाराज़ हो गई थीं. इसके बाद से अजय और काजोल की लाइफ से करिश्मा निकल गईं, फिर साल 1999 में कपल ने शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे हैं जिनके नाम नीसा देवगन और युग देवगन है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025
© Merisaheli