बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस स्वरा भास्कर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान करके फैन्स को सरप्राइज़ कर दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए फैन्स को बताया है कि वो राजनीति में सक्रिय राजनेता फहाद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. कपल ने 16 फरवरी को अपनी शादी रजिस्टर की. इस खास मौके पर उनकी फैमिली के लोग और क्लोज़ फ्रेंड्स शामिल हुए. स्वरा भास्कर की शादी के बाद अब हर किसी के ज़हन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर स्वरा और फहाद अहमद की लव स्टोरी कैसे और कब शुरु हुई थी. आइए जानते हैं कपल की दिलचस्प प्रेम कहानी.
स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद पेशे से एक राजनेता है और वो समाजवार्दी पार्टी के नेता हैं. फहाद मुंबई की युवाजन सभा के अध्यक्ष हैं. आपको बता दें कि स्वरा ने 6 जनवरी 2023 को कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने 8 जनवरी को अपने मिस्ट्री मैन के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. यह भी पढ़ें: शादी के बाद फिलहाल हनीमून पर नहीं जा रहे सिद्धार्थ-कियारा, इस वजह से कपल ने लिया फैसला (Sidharth Kiara is not going on Honeymoon after Marriage, Know What is the Reason)
कपल की लव स्टोरी की बात करें तो इसकी शुरुआत प्रोस्टेट के दौरान हुई थी. बताया जाता है कि साल 2019 में पहली बार दोनों एक राजनैतिक प्रोस्टेट रैली में मिले थे. उसी दौरान स्वरा और फहाद ने अपनी पहली सेल्फी ली थी, जिसके स्वरा ने अपनी शादी के ऐलान के साथ शेयर किया है.
स्वरा ने अपने प्यार को जगजाहिर करते हुए लिखा- ‘हां, यही प्यार है.’ स्वरा ने वॉट्सऐप चैट भी शेयर की है, जिसमें फहाद ने उन्हें अपनी बहन की शादी में इनवाइट किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने बिज़ी होने का हवाला देते हुए शादी में जाने से इनकार कर दिया था. हालांकि एक्ट्रेस ने यह ज़रूर कहा था कि वह उनकी शादी में आएंगी.
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर स्वरा का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फहाद को भाई कहकर संबोधित किया था. स्वरा ने फहाद को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा था- ‘हैप्पी बर्थडे फहाद मियां! भाई का आत्मविश्वास बरकरार रहे, फहाद अहमद खुश रहो, सेटल हो जाओ… उम्र हो रही है अब शादी कर लो. तुम्हारा बर्थडे और साल शानदार रहे दोस्त.’ यह भी पढ़ें: #Sidharth Malhotra-Kiara Advani wedding: शादी की अनसीन फोटो में दिखी दुल्हन बनी कियारा आडवाणी बहुत खुश और सिद्धार्थ मल्होत्रा लगे डैपर दूल्हा, वायरल हुई तस्वीरें (Kiara Advani Is Happiest Bride, Sidharth Malhotra Dapper Dulha In Unseen Wedding Pics)
गौरतलब है कि साल 2019 में स्वरा और फहाद पहली बार प्रोटेस्ट में मिले थे. अब उनकी दोस्ती और लव स्टोरी को तकरीबन 4 साल हो गए हैं, जिसके बाद दोनों ने अपनी प्रेम कहानी को मुकम्मल करते हुए शादी कर ली है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि स्वरा ने कोर्ट मैरिज के बाद सगाई का फंक्शन रखा है और ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि दोनों मार्च में रीति-रिवाजों के साथ शादी कर सकते हैं.
Mummy, please reach Bangalore by day after tomorrow without fail. I am going to get…
रोशनी का त्योहार दिवाली एकता, ख़ुशी और जश्न का त्योहार है. इस साल टीवी के…
मेरे मन में विचारों की भीषण आंधी चल पड़ी. कहां गई भाभी की वो संवेदना?…
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सिंह (Deepika Singh Ranveer Singh) फिलहाल पैरेंटहुड को एंजॉय कर…
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने अब तक फिल्मी करियर में…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhava) को चर्चा में बने हुए…