Categories: FILMEntertainment

थ्रोबैक पिक: छोटी सारा को भी पसंद था सजना-धजना, सारा अली खान ने कहा- ख़राब लग रही हूं…! (Throwback: Sara Ali Khan Shares Her Love For Dressing Up In This Pic)

सारा अली ख़ान(Sara Ali Khan) उन स्टार और स्टार किड्स में से हैं जो अपने बेबाक़ और बिंदास अंदाज़ के लिए पसंद की जाती है. वोअक्सर अपनी पुरानी पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वो अपनी वो पिक्चर भी शेयर करने से नहीं कतरातीजिनमें वो कभी बेहद मोटी लगती थीं. आज की तारीख़ में वो उतनी ही फिट और हॉट हैं, लेकिन वो अपनी बचपन की औरवो पिक्चर्स शेयर करने से कभी नहीं झिझकतीं और उन्हें कॉम्पेयर भी करती रहती हैं. उनके चाहनेवालों को उनकी यहसाफ़गोई बेहद पसंद है. 

हाल ही में सारा ने अपनी पुरानी पिक और लेटेस्ट पिक को साथ में शेयर किया और उस पर लिखा- वही पोज़, वही एक्सप्रेशन, वही अंदाज़ और वही सजना- धजना… मैं जानती हूं मैं अजीब और  ख़राब बच्ची लग रही हूं, पर प्लीज़ इसको नज़रअंदाज़ कर दें.

सारा ने इन दोनों ही पिक में ट्रेडिशनल ड्रेस और ज्वेलरी  पहनी हुई है और फ़ैंस को भी उनकी यह पिक्चर बहुत पसंद आरही है. सबने कहा कि सारा लग रही हैं बेहद प्यारी.

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025
© Merisaheli