सारा अली ख़ान(Sara Ali Khan) उन स्टार और स्टार किड्स में से हैं जो अपने बेबाक़ और बिंदास अंदाज़ के लिए पसंद की जाती है. वोअक्सर अपनी पुरानी पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वो अपनी वो पिक्चर भी शेयर करने से नहीं कतरातीजिनमें वो कभी बेहद मोटी लगती थीं. आज की तारीख़ में वो उतनी ही फिट और हॉट हैं, लेकिन वो अपनी बचपन की औरवो पिक्चर्स शेयर करने से कभी नहीं झिझकतीं और उन्हें कॉम्पेयर भी करती रहती हैं. उनके चाहनेवालों को उनकी यहसाफ़गोई बेहद पसंद है.
हाल ही में सारा ने अपनी पुरानी पिक और लेटेस्ट पिक को साथ में शेयर किया और उस पर लिखा- वही पोज़, वही एक्सप्रेशन, वही अंदाज़ और वही सजना- धजना… मैं जानती हूं मैं अजीब और ख़राब बच्ची लग रही हूं, पर प्लीज़ इसको नज़रअंदाज़ कर दें.
सारा ने इन दोनों ही पिक में ट्रेडिशनल ड्रेस और ज्वेलरी पहनी हुई है और फ़ैंस को भी उनकी यह पिक्चर बहुत पसंद आरही है. सबने कहा कि सारा लग रही हैं बेहद प्यारी.
बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…
डायरेक्टर नितेश तिवारी (Director Nitesh Tiwari) की बहुचर्चित फिल्म 'रामायण' में माता कौशल्या का रोल…
उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…
- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…
कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…
शेफाली जरीवाला के निधन से उनके हसबैंड पराग त्यागी, पूरी फैमिली और उनके फैंस दुखी…