उदित नारायण (Udit Narayan) आज हो गए हैं 61 साल के, लेकिन उनकी जादुई आवाज़ का नशा आज भी वैसा ही है. हमेशा मुस्कुराते रहने वाले उदित नारायण ने बॉलीवुड (Bollywood) को कई रोमांटिक गाने दिए हैं. 1 दिसंबर 1955 को नेपाल में एक मिडल क्लास ब्राह्मण परिवार में उनका जन्म हुआ. कम उम्र में ही उन्होंने ये तय कर लिया था कि वो एक प्लेबैक सिंगर बनेंगे, लेकिन प्लेबैक सिंगर बनने का ये सफ़र आसान नहीं था. स्ट्रगल के शुरुआती दिनों में उन्होंने कई छोटे बजट की फिल्मों के लिए भी गाने गाए. साल 1988 में उनके करियर में आया एक अहम् मोड़ जब उन्हें फिल्म कयामत से कयामत तक में गाने का मौक़ा मिला और पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा… गाने से उन्हें मिली बॉलीवुड में पहचान. इसके बाद एक के बाद एक 36 भाषाओं में उन्होंने लगभग 30,000 गाने गाए. साल 2009 में उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की तरफ़ से उदित नारायण को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. आइए, इस मौक़े पर देखते हैं उनके 10 सुपरहिट गानें.
फिल्म- कयामत से कयामत तक
फिल्म- वीर-ज़ारा
फिल्म- जो जीता वही सिकंदर
फिल्म- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
फिल्म- डर
फिल्म- राजा हिंदुस्तानी
फिल्म- दिल तो पागल है
फिल्म- पापा कहते हैं
फिल्म- कभी हां कभी ना
फिल्म- मोहरा
उनसे सूई में धागा नहीं डाला जा रहा था. घर में चहल-पहल थी. एक वही…
टेलीविजन वर्ल्ड से एक और तलाक की न्यूज़ आ रही है. टीवी के फेमस कपल…
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…