Travel and Tourism

बीच वेकेशन के लिए दमन-दीव जाएं (Top 5+ Beaches in Daman and Diu)

अगर आप बीच वेकेशन पर जाने का मन बना रहे हैं और  गुजरात या मुंबई के आस-पास रहते हैं तो दमन और दीव आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं. यहां के समुद्री तट लोगों को बहुत ज़्यादा आकर्षित करते हैं. आइए  इन जगहों के कुछ लोकप्रिय और ख़ूबसूरत तटों के बारे में जानते हैं.

 

दमन के तट
केंद्र शासित प्रदेश दमन पहले पुर्तगालियों के कब्‍जे में था. 1961 में गोवा और दमन को पुर्तगालियों से मुक्त कराया गया. दमन में पूरे वर्ष सुहाना मौसम रहता है.

देविका तट : यह बीच बेहद ख़ूबसूरत है, लेकिन यहां स्‍नान नहीं करना चाहिए, क्‍योंकि यहां के पानी के अंदर बड़े और छोटे सभी तरह के पत्‍थर ही पत्थर है. यहां पर दो पुर्तगाली चर्च भी हैं. यह तट दमन से 5 किलोमीटर उत्तर में स्थित है.

जैमपोरे तट : पिकनिक स्‍पॉट के लिए प्रसिद्ध यह तट नानी दमन के दक्षिण में स्थित है.  यहां से समुद्र का नजारा बहुत ही सुंदर नजर आता है.

दीव के तट  


दीव के तटों पर सुंदर नजारों के साथ प्रकृति के संगीत का आनंद लिया जा सकता है. दीव पर पुर्तगालियों द्वारा बनाए गए किलों और विशाल गिरजाघरों को भी देखा जा सकता है. यहां पर प्रमुख 6 तट हैं- देवका तट, जामपोर तट, चक्रतीर्थ तट, गोमटीमाला तट, वनकभारा तट और नागोआ तट.

नागोआ बीचः एक विशाल अर्धवृत्ताकार समुद्रतट है. इस बीच की खूबसूरती देखते ही बनती है. यही कारण है कि वहां अच्छी-खासी रौनक थी. यहां भारतीय और विदेशी पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोग भी खूब आते हैं. यहां कई अच्छे होटल और रेसॉर्ट भी हैं. समुद्रस्नान की दृष्टि से यह एक सुरक्षित बीच है. यहां स्पीड बोट में नौकायन और वाटर स्कूटर आदि का रोमांच भी लिया जा सकता है.

देवका बीच- बच्चों के लिए इस बीच पर भरपूर मनोरंजन के साधन है- जैसे मनोरंजन पार्क, कलरफूल वॉटर फाउंटेन और सबसे खास खच्चर पर बैठकर समुद्र के किनारों की सैर करना. यही पर ठहरने और घूमने की सारी व्यवस्थाएं हैं.

जामपोर बीच : पाम के ढे़र सारे वृक्षों से लदा यह समुद्री तट तैराकों के लिए सबसे अच्छा है. यह तट मन को पूरी शांति और आनंद प्रदान करता है. यहां की शांत और ठंडी हवा के साथ झूमते हुए वृक्ष, लहराती लहर और आकाश में इठलाते बादल को निहारना सचमुच ही अद्भुत है.

चक्रतीर्थ बीच : छुट्टियां बिताने के लिए यह तट आपके लिए सभी सुविधाएं जुटाता है. यहां के पहाड़ी और सुंदर वृक्षों से निर्मित जंगल क्षेत्र तथा समुद्र के साथ ही आप प्राचीन शिव मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. इसे पश्चिमी भारत का एक शानदार पर्यटन स्‍थल कहा जा सकता है.

गोमटीमाला बीच : सुंदर, शांत और सफेद रेत वाला तट लोगों के तैरने के लिए सुरक्षित है. यह दीव के मुख्‍य शहर से 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

वनकभारा तट : इस तट आपकी निजता, तैराकी और पिकनिक के लिए सर्वोत्तम स्थान है, जहां सुंदरता और प्राकृतिक दृश्‍यों का अनुकूल परिवेश है.

ये भी पढ़ेंः 10 बेस्ट ट्रैवलिंग ट्रिक्स ( 10 Best Travelling Tricks)

 

 

Summary
Article Name
बीच वेकेशन के लिए दमन-दीव जाएं ( Top 5+ Beaches in Daman and Diu)
Description
अगर आप बीच वेकेशन (Beach Vacation) पर जाने का मन बना रहे हैं और  गुजरात या मुंबई के आस-पास रहते हैं तो दमन और दीव (Daman and Diu) आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं. यहां के समुद्री तट लोगों को बहुत ज़्यादा आकर्षित करते हैं. आइए  इन जगहों के कुछ लोकप्रिय और ख़ूबसूरत तटों के बारे में जानते हैं
Author
Publisher Name
Pioneer Book Company Pvt Ltd
Publisher Logo
Shilpi Sharma

Recent Posts

अदिती राव हैदरी आणि सिद्धार्थ गुपचूप अडकले विवाहबंधनात? तेलंगणा येथील मंदिरात लग्न झाल्याच्या चर्चा (Siddharth And Aditi Rao Hydari Tie The Knot At A Temple In Telangana-Reports)

तापसी पन्नूने गुपचूप लग्न केल्याच्या बातम्यांनंतर आता आणखी एका फिल्मी जोडप्याच्या लग्नाची चर्चा आहे. बॉलिवूड…

March 27, 2024

कहानी- नई रस्म‌ (Short Story- Nai Rasam)

महिलाओं की कानाफूसी चल ही रही थी कि कल्पनाजी अपनी बहू के लेकर आ गईं.…

March 27, 2024
© Merisaheli