टीवी इंडस्ट्री का आज के समय में वजूद काफी बड़ा हो चुका है. बात करें टीवी के कलाकारों की, तो वो बॉलीवुड सितारों से कम…
टीवी इंडस्ट्री का आज के समय में वजूद काफी बड़ा हो चुका है. बात करें टीवी के कलाकारों की, तो वो बॉलीवुड सितारों से कम नहीं हैं. मीडिया हो या सोशल मीडिया, इन सब पर कैसे हाई लाइट रहना हैं, टीवी सेलेब्स को बखूबी आता है. हममें से बहुतों को लगता होगा कि जहां बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिल्मों के लिए मोटी फीस वसूलते हैं तो टीवी के सितारे इस मामले में कम होंगे. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो ये आपका भ्रम है, क्योंकि आज छोटे परदे पर 20 साल से कम उम्र के कलाकारों की फीस भी इतनी है, जिसे सुनकर आपको झटका लग सकता है. आइए जानते हैं कौन सी यंग टीवी एक्ट्रेस इस वक्त ले रही हैं कितनी फीस.
जन्नत जुबैर – सोशल मीडिया सेंसेशन जन्नत जुबैर की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. वो इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं. कई मिलियन फैन इन्हें फॉलो करते हैं. साल 2009 में टीवी सीरियल ‘फुलवा’ से डेब्यू करने वाली 19 साल की जन्नत एक एपिसोड के लिए 40 से 50 हजार तक की फीस लेती हैं.
अनुष्का सेन – बोल्ड, बिंदास अनुष्का सेन एक्टिंग ही नहीं रियल्टी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी अपने स्टंट से सबको हैरान कर चुकी हैं. 18 साल की एक्ट्रेस सीरियल ‘झांसी की रानी’ में बेहतरीन प्रदर्शन से टीवी की बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर दे चुकी हैं. साथ ही उन्होंने कई अवॉर्ड अपने नाम किये हैं. वो एक एपिसोड के लिए 48 हज़ार रुपए लेती हैं.
रीम शेख – म्यूजिक वीडियो से लेकर टीवी सीरियल में अपने उम्दा काम से 18 साल की रीम शेख आज जाना माना नाम हैं. वो टीवी सीरियल में एक एपिसोड के लिए लगभग 38 हज़ार वसूलती हैं. सोशल मीडिया पर भी वो अपने बोल्ड और ग्लैमर लुक से सबके दिलों पर राज करती हैं.
अवनीत कौर – किड्स डांस रियलिटी शो से शोबीज की दुनिया में कदम रखने वाली अवनीत कौर अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड हसीनाओं को मात देती हैं. अवनीत टीवी के बाद अब बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. वो एक एपिसोड के लिए 30 से 40 हजार चार्ज करती हैं.
महिमा मकवाना – टीवी सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ से टीवी की दुनिया में कदम रखने वाली महिमा मकवाना ने अपनी मेहनत से अब बॉलीवुड में भी कदम रख लिया है. आज ये एक्ट्रेस एक दिन के लिए 35 हज़ार से 40 हज़ार तक की फीस वसूलती हैं. महिमा ने बॉलीवुड में सलमान खान के जीजा आयुष् शर्मा के साथ फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ से डेब्यू किया था. उनके काम को काफी पसंद किया गया था.
'जुग जुग जियो' एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्यार, रोमांस, भावनाएं, रिश्ते-नाते के…
'द कपिल शर्मा शो' की भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती अपने किरदार से दर्शकों को गुदगुदाने…
ग्लैमर इंडस्ट्री में प्यार, तकरार और ब्रेकअप जैसी चीज़ें बेहद आम हैं, यहां तक कि…
"आंटी, राहुल बाबा भी रोज़ सुबह दूध पीते हैं और शैंकी को दूध-रोटी देते समय…
फ़ैशन क्वीन निया शर्मा (fashion queen Nia Sharma) ने हाल ही में ये कहकर सबको…
वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' लंबे…