Entertainment

मां बनने वाली हैं टीवी की पाखी ऐश्वर्या, शादी के दो साल बाद नील भट्ट शर्मा के घर गूंजेगी की किलकारी (Tv’s Pakhi Is Pregnant, Neil Bhatt And Aishwarya Sharma Expecting Their First Child After Two Years Of Marraige)

एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक और गुड न्यूज आ रही है. बॉलीवुड से दीपिका पादुकोण, यामी गौतम, ऋचा चड्ढा के बाद अब टेलीविजन की एक एक्ट्रेस जल्दी ही मां बननेवाली हैं. टीवी की पाखी ऐश्वर्या शर्मा (Pakhi Aishwarya Sharma) प्रेग्नेंट (Aishwarya Sharma pregnant) हैं और जल्द ही पति नील भट्ट (Neil Bhatt) के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. 

जी हां,  ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेमस कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के घर जल्दी ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. शादी के दो साल बाद दोनों अपने पहले बच्चे को वेलकम करनेवाले हैं. हालांकि अभी तक कपल ने प्रेग्नेंसी अनाउंस नहीं की है. बताया जा रहा है कि कपल इस गुड न्यूज को सीक्रेट रखना चाहता है, इसलिए इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा है. 

कपल के एक करीबी सूत्र ने कहा, ऐश्वर्या और नील भट्ट अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. कपल एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं और निश्चित रूप से, हर कपल की तरह, वो भी अपनी फैमिली बढ़ाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. कपल इसे पब्लिक नहीं करना चाहता है और वो अनाउंसमेंट के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं. जब से ये गुड न्यूज सामने आई है, फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं. लेकिन कपल ने अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 

पिछले दिनों एक स्पेशल होली प्रोग्राम के लिए  डांस परफॉर्मेंस के दौरान ऐश्वर्या शर्मा स्टेज पर बेहोश होकर गिर पड़ी थीं. हालांकि तब बताया गया कि उनका बीपी लो हो गया था. मेडिकल हेल्प के बाद ऐश्वर्या सेट पर लौट आईं और कुछ घंटों तक आराम करने के बाद बाकी परफॉर्मेंस पूरी की, लेकिन उसी दिन से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें सुर्खियों में हैं.

बता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की मुलाकात ‘गुम है किसी के प्यार में’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. शो में दोनों देवर भाभी के रोल में थे. इस शो में नील विराट के रोल में थे और ऐश्वर्या पाखी के किरदार में थीं. शो के दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. इसके बाद कपल ने 30 नवंबर 2021 को पारंपरिक राजस्थानी शादी रचाई थी. दोनों को बिग बॉस 17 में देखा गया था. इस शो में दोनों का खूबसूरत रिश्ता देखने को मिला.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli