बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लाडली बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) भी सोशल मीडिया की लाडली बन गई हैं और उनकी एक झलक नेटीजन्स के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होती. कपूर और भट्ट खानदान की लाडली राहा का कल यानी 6 नवंबर को जन्मदिन था. राहा बुधवार को दो साल की हो गईं. राहा का दूसरा बर्थडे (Raha Kapoor’s 2nd B’Day) आलिया और रणबीर ने बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसकी पहली झलक सामने आ गई है.
फैंस को कल से ही राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि आलिया ने अब तक सेलिब्रेशन की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है, लेकिन राहा की नानी सोनी राजदान (Soni Razdan) और मौसी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने बर्थडे के जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर (Inside pics of Raha Kapoor’s Jungle-Themed B’Day Party) कर दी हैं, जिससे फैंस का दिन बन गया है.
आलिया और रणबीर ने बेटी का बर्थडे मुंबई के बांद्रा में धूमधाम से सेलिब्रेट किया, जिसमें कई सेलेब्स अपने-अपने बच्चों के साथ शामिल हुए. राहा के सेकंड बर्थडे पार्टी की थीम से लेकर केक तक सब कुछ यूनिक था. बर्थडे पार्टी की थीम सफारी थी, उनका केक भी जंगल थीम से इंस्पायर्ड था जिसे देखकर लगता है कि राहा एनिमल लवर हैं.
अब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में राहा के बर्थडे केक से लेकर पार्टी थीम का नजारा भी खूब दिख रहा है. नानी के अलावा मौसी पूजा भट्ट ने भी प्रिंसेस राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड झलक दिखाई है. इन तस्वीरों में राहा के बर्थडे की थीम की झलक मिल गई है.
पूजा भट्ट ने केक की भी एक तस्वीर शेयर की है. राहा का बर्थडे केक एनिमल थीम वाला है. केक पर ‘हैप्पी बर्थडे’ और ‘राहा 2’ लिखा हुआ है. केक के अलावा बर्थडे थीम, डेकोरेशन और टैटू की भी झलक दिखाई है. इसके अलावा एक तस्वीर में राहा के नाना महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) भी बच्चे बने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने मिकी-मिनी संग फोटो क्लिक करवाई. इसके अलावा राहा की नानी और दादी सोनी राजदान और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने भी अपनी लेडीज गैंग के साथ खूब एंजॉय किया.
राहा की बर्थडे पार्टी में कई सेलेब्स भी शामिल हुए. करण जौहर (Karan Johar) अपने बच्चों यश और रूही के साथ पहुंचे, वहीं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने छोटे बेटे जेह के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं. आलिया-रणबीर के करीबी दोस्त और राहा के मामा अयान मुखर्जी भी सेलिब्रेशन का हिस्सा बने.
यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…
बॉलिवूड अभिनेता आमिर खान आणि सलमान खान यांची जोडी ही 'अंदाज अपना अपना' मध्ये दिसली…
अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…
एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्या संघात निवड झाली. तो फारच…
लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) 20 अगस्त 2022 को बेटे वायु…