Entertainment

सफारी थीम डेकोर, जंगल से इंस्पायर्ड केक… राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन की पहली झलक आई सामने, नाना-नानी से लेकर दादी तक, सबने खूब एंजॉय की राहा की बर्थडे पार्टी (Two-Tiered Cake With Lion Topper To Micky-Minnie, See Inside Pics Of Raha Kapoor’s Jungle-Themed 2nd B’Day Party)

बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लाडली बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) भी सोशल मीडिया की लाडली बन गई हैं और उनकी एक झलक नेटीजन्स के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होती. कपूर और भट्ट खानदान की लाडली राहा का कल यानी 6 नवंबर को जन्मदिन था. राहा बुधवार को दो साल की हो गईं. राहा का दूसरा बर्थडे (Raha Kapoor’s 2nd B’Day) आलिया और रणबीर ने बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसकी पहली झलक सामने आ गई है. 

फैंस को कल से ही राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि आलिया ने अब तक सेलिब्रेशन की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है, लेकिन राहा की नानी सोनी राजदान (Soni Razdan) और मौसी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने बर्थडे के जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर (Inside pics of Raha Kapoor’s Jungle-Themed B’Day Party) कर दी हैं, जिससे फैंस का दिन बन गया है. 

आलिया और रणबीर ने बेटी का बर्थडे मुंबई के बांद्रा में धूमधाम से सेलिब्रेट किया, जिसमें कई सेलेब्स अपने-अपने बच्चों के साथ शामिल हुए. राहा के सेकंड बर्थडे पार्टी की थीम से लेकर केक तक सब कुछ यूनिक था. बर्थडे पार्टी की थीम सफारी थी, उनका केक भी जंगल थीम से इंस्पायर्ड था जिसे देखकर लगता है कि राहा एनिमल लवर हैं. 

अब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में राहा के बर्थडे केक से लेकर पार्टी थीम का नजारा भी खूब दिख रहा है. नानी के अलावा मौसी पूजा भट्ट ने भी प्रिंसेस राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड झलक दिखाई है. इन तस्वीरों में राहा के बर्थडे की थीम की झलक मिल गई है.

पूजा भट्ट ने केक की भी एक तस्वीर शेयर की है. राहा का बर्थडे केक एनिमल थीम वाला है. केक पर ‘हैप्पी बर्थडे’ और ‘राहा 2’ लिखा हुआ है. केक के अलावा बर्थडे थीम, डेकोरेशन और टैटू की भी झलक दिखाई है. इसके अलावा एक तस्वीर में राहा के नाना महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) भी बच्चे बने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने मिकी-मिनी संग फोटो क्लिक करवाई. इसके अलावा राहा की नानी और दादी सोनी राजदान और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने भी अपनी लेडीज गैंग के साथ खूब एंजॉय किया. 

राहा की बर्थडे पार्टी में कई सेलेब्स भी शामिल हुए. करण जौहर (Karan Johar) अपने बच्चों यश और रूही के साथ पहुंचे, वहीं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने छोटे बेटे जेह के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं. आलिया-रणबीर के करीबी दोस्त और राहा के मामा अयान मुखर्जी भी सेलिब्रेशन का हिस्सा बने.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli