बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लाडली बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) भी सोशल मीडिया की लाडली बन गई हैं और उनकी एक झलक नेटीजन्स के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होती. कपूर और भट्ट खानदान की लाडली राहा का कल यानी 6 नवंबर को जन्मदिन था. राहा बुधवार को दो साल की हो गईं. राहा का दूसरा बर्थडे (Raha Kapoor’s 2nd B’Day) आलिया और रणबीर ने बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसकी पहली झलक सामने आ गई है.
फैंस को कल से ही राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि आलिया ने अब तक सेलिब्रेशन की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है, लेकिन राहा की नानी सोनी राजदान (Soni Razdan) और मौसी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने बर्थडे के जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर (Inside pics of Raha Kapoor’s Jungle-Themed B’Day Party) कर दी हैं, जिससे फैंस का दिन बन गया है.
आलिया और रणबीर ने बेटी का बर्थडे मुंबई के बांद्रा में धूमधाम से सेलिब्रेट किया, जिसमें कई सेलेब्स अपने-अपने बच्चों के साथ शामिल हुए. राहा के सेकंड बर्थडे पार्टी की थीम से लेकर केक तक सब कुछ यूनिक था. बर्थडे पार्टी की थीम सफारी थी, उनका केक भी जंगल थीम से इंस्पायर्ड था जिसे देखकर लगता है कि राहा एनिमल लवर हैं.
अब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में राहा के बर्थडे केक से लेकर पार्टी थीम का नजारा भी खूब दिख रहा है. नानी के अलावा मौसी पूजा भट्ट ने भी प्रिंसेस राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड झलक दिखाई है. इन तस्वीरों में राहा के बर्थडे की थीम की झलक मिल गई है.
पूजा भट्ट ने केक की भी एक तस्वीर शेयर की है. राहा का बर्थडे केक एनिमल थीम वाला है. केक पर ‘हैप्पी बर्थडे’ और ‘राहा 2’ लिखा हुआ है. केक के अलावा बर्थडे थीम, डेकोरेशन और टैटू की भी झलक दिखाई है. इसके अलावा एक तस्वीर में राहा के नाना महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) भी बच्चे बने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने मिकी-मिनी संग फोटो क्लिक करवाई. इसके अलावा राहा की नानी और दादी सोनी राजदान और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने भी अपनी लेडीज गैंग के साथ खूब एंजॉय किया.
राहा की बर्थडे पार्टी में कई सेलेब्स भी शामिल हुए. करण जौहर (Karan Johar) अपने बच्चों यश और रूही के साथ पहुंचे, वहीं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने छोटे बेटे जेह के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं. आलिया-रणबीर के करीबी दोस्त और राहा के मामा अयान मुखर्जी भी सेलिब्रेशन का हिस्सा बने.
स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…
"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…
चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…
'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…
टेलिविजन की गोपी बहू (Gopi Bahu) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में मां बनी…
He is good-looking and you are not. He fell in love with you and swept…