Entertainment

HBD: भाईजान के जन्मदिन पर देखिए उनकी EX-गर्लफ्रेन्ड्स के साथ अनसीन पिक्स (Unseen Pictures Of Salman Khan With His Ex-Girlfriends)

इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान ख़ान (Salman Khan) आज 52 साल के हो गए. सलमान ख़ान हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं, चाहे वे उनकी अविश्वसनीय फैन फॉलोइंग हो या फिर उनका अनप्रेडिक्बल व्यवहार. वे हमेशा किसी न किसी कारण चर्चे में बने रहते हैं. अब सलमान की बात आती है तो उनकी गर्लफ्रेंड्स का जिक्र आना स्वाभाविक है. उम्र के 52वें पड़ाव में पहुंच चुके भाईजान ने भले ही अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट बहुत लंबी है. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनकी गर्लफ्रेंडस की अनसीन पिक्स दिखा रहे हैं.

सलमान और संगीता बिजलानी

अपने करियर के शुरुआती दिनों में वे संगीता बिजलानी से मिले थे, जब संगीता ने 1980 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट जीता था. सलमान और संगीता के अफेयर की अफवाहें लेट 80s में सुनने में आईं और उस दौरान उनका लव अफेयर सबसे ज़्यादा चर्चे में था. सुनने में आ रहा था कि दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश एेसा कुछ नहीं हुआ. ब्रेकअप के बाद संगीता बिजलानी ने इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन से शादी कर ली. लेकिन सलमान और संगीता की दोस्ती अभी भी बरक़रार है. हाल ही में संगीता सलमान ख़ान की बहन अर्पिता ख़ान की गोद भराई में देखी गईं.

सलमान और सोमी अली

 

इस पकिस्तानी अभिनेत्री ने जब लेट 90s में बॉलीवुड में प्रवेश किया था तो उनकी उम्र मात्र 19 साल थीं. हालांकि उनका फिल्मी करियर ज़्यादा सफल नहीं हुआ, लेकिन सलमान ख़ान के साथ अफेयर के कारण वे लाइमलाइट में बनी रहीं. कहा जाता है कि सलमान सोमी अली के साथ 6 सालों तक रिलेशनशिप में थे. उनका ब्रेकअप जनवरी 1999 में हुआ, उसके बाद सोमी अमेरिका लौट गईं. सोमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें 15 साल की उम्र में ही सलमान से प्यार  हो गया था. वे बॉलीवुड में आई सिर्फ़ सलमान के लिए ही थीं.

सलमान और एेश्वर्या राय 


प्यार ने सलमान को एेश्वर्या के साथ मिलाकर उन्हें दूसरा मौक़ा दिया. 90s में दोनों का लव अफेयर सबसे ज़्यादा चर्चित विषयों में से एक था.  बहुत से अवसरों पर दोनों एक साथ नज़र आए. उनकी लव स्टोरी फेयरी टेल के जैसी थी, लेकिन ब्रेकअप बहुत डिप्रेसिंग.

सलमान और कैटरीना कैफ


सलमान और कैटरीना का रिलेशनशिप सलमान के अब तक के रिलेशनशिप में सबसे सीरियस माना जाता है. दोनों बॉलीवुड के सबसे पॉप्युलर और फेवरेट कपल्स में से एक थे. सलमान के साथ कैटरीना का रिलेशनशिप लंबा चला और लोग उनकी शादी के बारे में भी बात करने लगे थे. लेकिन यह लव स्टोरी भी सफल नहीं रही. कैटरीन रणबीर कपूर के प्यार में पड़ गईं और इस तरह यह लव स्टोरी ख़त्म हो गई. पर दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं.

सलमान और लुलिया


सलमान का सबसे रिसेंट लव अफेयर है रोमेनियन मॉडल लुलिया वॉन्टुर के साथ. दोनों कई मौक़े पर एक साथ देखे गए हैं. हमें उम्मीद है कि इस बार सलमान की लव स्टोरी सफल हो जाएगी और वे शादी कर लेंगे.

ये भी पढ़ेंः INTERESTING: बहुत कम लोग जानते हैं BB 11 के विकास गुप्ता के बारे में ये बातें

[amazon_link asins=’B00TEYYFFO,B00LJOBO7E,B075GNXYZW,B01N00ZRE4′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a76bdb33-ea31-11e7-bf96-bbb0718bd482′]

 

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

करीपत्ते के लाजवाब फ़ायदे (Amazing benefits of curry leaves)

करीपत्ता न केवल सब्ज़ी व अन्य रेसिपी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं…

March 13, 2025

रंगों में भीगे, यादों में सजे.. कलाकारों ने साझा किए होली के अपने ख़ास पल… (TV Stars shared their special moments of Holi)

होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव…

March 13, 2025

पिकलबॉल खेळताना अभिनेत्री भाग्यश्रीचा अपघात भाग्यश्रीचा, पार पडली शस्त्रक्रिया; कपाळावर पडले १३ टाके (Bollywood Actress Bhagyashree Injured During Pickleball Session And Undergoes Surgery)

अभिनेत्री भाग्यश्रीबद्दल एक बातमी समोर आली आहे. भाग्यश्रीला खेळादरम्यान गंभीर दुखापत झाली आहे. त्यानंतर तिला…

March 13, 2025

सलमान, शाहरुख आणि आमिर तीन खान इफ्तार पार्टीत एकत्र झाले स्पॉट (Salman Khan And Shah Rukh Khan Joins Aamir Khan Iftar Party At His Home Video Viral)

सलमान, शाहरुख आणि आमिर हे बॉलिवूडचे सुपरस्टार आहेत. पण फार कमी वेळा हे तीनही खान…

March 13, 2025

दुआची मीडियासोबत खास भेट, दीपिका रणवीरची खास विनंती (Ranveer Singh-Deepika Padukone introduce baby Dua to paparazzi)

बॉलिवूडमधील पॉवर कपल रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण यांनी अलीकडेच मीडियासाठी भेट आणि शुभेच्छा कार्यक्रमाचे…

March 13, 2025
© Merisaheli