Categories: FILMEntertainment

खूबसूरत बालों को कटवाकर उर्वशी रौतेला ने दिखाया अपना गुस्सा, एक्ट्रेस ने किया एंटी हिजाब प्रोटेस्ट को सपोर्ट (Urvashi Rautela Support Anti Hijab Protest And Cut Her Hair To Show Her Anger)

ईरान में हिजाब विरोधी आंदोलन चल रहा है. उस आंदोलन में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी शामिल हो चुकी हैं. अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ईरान में शुरू हुए हिजाब की लड़ाई में महिलाओं को अपना समर्थन देने के लिए आगे आई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ज़मीन पर बैठकर अपने बाल कटवा रही हैं.

सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. शेयर की गई फोटोज में एक्ट्रेस ब्लू सूट में नज़र आ रही हैं और वे ज़मीन ने पर उकड़ू होकर बैठी हैं. उर्वशी के सामने ही जमीन पर बैठा एक आदमी उनके बाल काटते हुए दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर उर्वशी की फोटो वायरल हो रही हैं.

बाल काटने वाली इन तस्वीरों के जरिए एक्ट्रेस अपना सपोर्ट ईरान में हुई महसा अमीनी की हत्या के विरोध में और उत्तराखंड की 19 वर्षीय लड़की अंकिता भंडारी को देना चाहती हैं.

शेयर की गई तस्वीरों में उर्वशी ने कैप्शन  लिखा, ”मैंने बाल काट दिए! ईरानी मोरल पुलिस द्वारा महसा अमिनी की गिरफ्तारी के बाद जिन ईरानियन महिलाओं और लड़कियों की इस प्रदर्शन के दौरान जान चली गई और उस उत्तराखंड की रहने वाली 19 साल की अंकिता भंडारी को अपना समर्थन देने के लिए मैंने अपने बालों को कटवा दिया है.

उर्वशी ने अपनी इस पोस्ट में आगे लिखा, ‘ईरानियन सरकार के खिलाफ पूरे विश्व की महिलाएं एक साथ आगे आकर और अपने बालों को कटवाकर प्रोटेस्ट कर रही है. उन महिलाओं का आदर करें. यह महिला क्रांति का एक प्रतीक है. महिलाओं की खूबसूरती के रूप में सबसे पहले बालों को देखा जाता हैअपने बालों को पब्लिकली चॉप करके महिलाओं ने समाज को ये दिखाया है कि अब वे समाज की परवाह नहीं करती और वे इस बात का निर्णय दूसरों को नहीं लेने देंगी कि उन्हें क्या पहनना है और कैसे जीना है.”

और भी पढ़ें; #Ayushmann Khurrana’s Diwali Bash: कार्तिक आर्यन, करण जौहर, तापसी पन्नू, कृति सनोन सहित ये बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए आयुष्मान खुराना की दिवाली पार्टी में, एथनिक आउटफिट में दिखा सेलेब्स का देसीअंदाज़ (Kartik Aaryan, Kriti Sanon, Taapsee Pannu And Others At Ayushmann Khurrana’s Diwali Party, See Photos)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: ये ‘आंखों की गुस्ताखियां’ शायद ही माफ़ हो… (Movie Review: Aankhon Ki Gustaakhiyan)

प्रेम कहानी में एक लड़का होता है, एक लड़की होती है, कभी दोनों हंसते हैं…

July 12, 2025

कहानी- इश्क़ (Short Story- Ishq)

सोमू बोला, "तुमने कहा था उसे मुझ से ज़्यादा प्यार देना. तुम्हारी बात मानता हूं,…

July 12, 2025

फिल्म समीक्षाः ऐसी फिल्मों का भगवान ही ‘मालिक’ है… (Movie Review: Maalik)

अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…

July 11, 2025
© Merisaheli