एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल लिए जा रहा है. ट्रोलिंग की वजह है कि वे एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए अटैक (Attack) के बारे में अपना कंसर्न दिखाते हुए अपनी महंगी घड़ी(Expensive Watch) को भी फ्लॉन्ट कर रही थीं. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे.
हाल ही में एएनआई को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने एक्टर सैफ अली खान के प्रति चिंता व्यक्त की. एक्टर के प्रति कंसर्न दिखाते हुए उर्वशी रौतेला ने अपनी मॉम द्वारा गिफ्ट की गई डायमंड रिंग और पापा द्वारा दी गई मिनी वॉच फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दी.
इंटरव्यू के दौरान उर्वशी रौतेला से जब सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर पर हुए हमले के बारे में सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया – ये तो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है. अब ‘डाकू महाराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ रुपए पार कर लिए हैं. इस मौके पर मेरी मॉम ने मुझे डायमंड की रोलेक्स वॉच गिफ्ट की है और मेरे पापा ने, मेरी उंगली में ये मिनी वॉच देख रहे हो, वो दी है.
लेकिन हम कॉन्फिडेंस के साथ ये सब नहीं पहन कर ऐसे नहीं घूम सकते हैं. हमें इनसिक्योरिटी फील होती है कि कोई हम पर अटैक न कर दें. उनके साथ जो कुछ भी हुआ, वो बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण था.
इंटरनेट पर उर्वशी रौतेला का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस को इस तरह से डायमंड रिंग और महंगी मिनी वॉच को फ्लॉन्ट करते हुए देख नेटिजेंस बहुत नाराज है.
एक ने लिखा- उर्वशी किसी भी एंगल से समझदार नहीं लगती. ऐसा लगता है वे सीरियसली कन्फ्यूज्ड है. एक और यूजर ने कॉमेंट में लिखा- अच्छा तो उसने ही संभावित लुटेरों को ये बताया होगा कि उसके पास एक बहुत महंगी घड़ी है.
एक और ने लिखा- उर्वशी को देखकर लग रहा है कि इस लड़की में कुछ गड़बड़ है. एक अन्य ने कॉमेंट किया – डेलुलु नई सोलुलु है. मैं भी उसकी तरह अज्ञानी और आत्म-मुग्ध होना चाहता हूँ. शायद इस तरह से मेरा जीवन भी आसान हो जाएगा.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…