Categories: FILMEntertainment

Oscars Mistake! गलती से ‘मूनलाइट’ की जगह ‘ला ला लैंड’ का नाम लिए जाने पर वरुण धवन ने देखिए क्या कहा (Varun Dhawan’s reaction on ‘La La Land’ and ‘Moonlight’ goof-up)

कई बार छोटी-सी गलती बड़ी ख़बर बन जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ है 89वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में, जहां गलती से बेस्ट फिल्म का नाम गलत ले लिया गया, जी हां, ऑस्कर समारोह में हर किसी को इंतज़ार था कि आख़िर किसे मिलेगा बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, सभी दिल थाम के बैठे थे. तभी वॉरेन बेट्टी और फेय डुनावे स्टेज पर पहुंचे और बेट्टी ने लिफाफा चेक करने के बाद बेस्ट फिल्‍म का नाम ला ला लैंड घोषित कर दिया. फिल्‍म की पूरी टीम ख़ुश होकर स्‍टेज पर आई और ऑस्कर की ट्रॉफी भी ले ली पर कुछ ही सेकंड में ला ला लैंड के प्रोड्यूसर को एहसास हुआ कि बेस्‍ट फिल्‍म का जो लिफाफा उनके हाथों में है उसमें उनका नहीं, बल्कि मूनलाइट का नाम लिखा है. इसके बाद गलती को सुधार कर मूनलाइट की टीम को अवॉर्ड दिया गया. जब से इस गड़बड़ी की ख़बर आई, तब से ही ये मूनलाइट और ला ला लैंड सोशल मीडिया पर छा गए. हर जगह उन दोनों फिल्मों की बाते होने लगी. हॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी बातें होने लगी. सिंगापुर टूरिज़्म के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे वरुण धवन, आलिया भट्ट और शंशाक खेतान ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वरुण ने कहा, “अगर कोई गलती करता है तो वो यही दिखाता है कि वो एक इंसान है, रोबोट नहीं है. सो ये बिल्कुल ठीक है.”

फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान ने कहा कि अगर गलती सुधार ली जाए और जिसे अवॉर्ड मिलना था, उसे मिल गया, तब सब कुछ ठीक है.

देखिए क्या हुआ था ऑस्कर के स्टेज पर.

Priyanka Singh

Share
Published by
Priyanka Singh

Recent Posts

लवकरच आई होणाऱ्या दीपिका पादुकोणने भरतकाम सुरू केलं असल्याचा फोटो केला शेअर (Deepika Padukone Tries Her Hands On Embroidery During Pregnancy – Fans React With Love)

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंह हे बॉलीवूडचे रोमॅंटिक कपल नेहमीच चर्चेत असते. लग्नाच्या सहा वर्षांनंतर…

April 17, 2024

मुलगा की मुलगी? रणवीर सिंहने दिलेल्या उत्तरामुळे जिंकली चाहत्यांची मनं (Ranveer Singh wants Baby Girl or Baby Boy, Actor Reveals in interesting way…)

बॉलिवूडचे सुपरस्टार जोडपे रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण काही महिन्यांतच आई-वडील होणार आहेत. रणवीर सिंग…

April 17, 2024

मुकं करोति वाचालम्॥ (Short Story: Mukam Karoti Vachalam)

रेखा नाबर माझा जीवश्‍च कंठश्‍च मित्र मला दोन वर्षांनी भेटणार म्हणून मी हरखून गेलो होतो.…

April 17, 2024

श्रीराम नवमी : ‘मुखी राम विश्राम तेथेच आहे’ (Shri Ram Navami)

रामनवमी हा सण चैत्र नवरात्रीच्या नवव्या दिवशी साजरा केला जातो. आज राम नवमी आहे. भगवान…

April 17, 2024
© Merisaheli