Entertainment

फिल्म छावा को देखने के बाद एक छोटे बच्चे के भावुक कर देने वाले रिएक्शन को विक्की कौशल ने बताया अपनी सबसे कमाई, बोले- काश कि मैं उसे गले लगा सकता (Vicky Kaushal Calls Child’s Emotional Reaction After Watching ‘Chhaava’ His Biggest Earning, Says – Wish I Could Give A Hug)

14 फरवरी को सिनेमा हॉल में रिलीज हुई फिल्ममेकर लक्ष्मण उतेकर (Film Maker Laxman Utrkar) की पीरियड ड्रामा फिल्म छावा (Movie Chhavaa) को देखने के बाद एक बच्चा अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाया. और सिनेमा हॉल में ही रो पड़ा. फिल्म में संभाजी महाराज का मेन किरदार निभाने वाले विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने इस रोते हुए बच्चे का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छावा बांस ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में संभा जी का मुख्य किरदार निभाने वाले विक्की कौशल भी फिल्म की जबरदस्त सफलता को एंजॉय कर रहे हैं.

हाल ही में विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस विडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म छावा को किस तरह से दर्शकों का प्यार मिल रहा है.

17 जनवरी को विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटे बच्चे का भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो मे एक छोटा बच्चा बड़ी स्क्रीन पर फिल्म छावा को देखने के बाद अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पाया और रोने लगा.

फिल्म की बेहतरीन कहानी पर उस छोटे बच्चे का इमोशनल रिएक्शन देखकर खुद विक्की भी भावुक हो गए और उन्होंने वीडियो को अपनी सबसे बड़ी कमाई बताया है.

विक्की ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद कैप्शन में लिखा है- हमारी सबसे बड़ी कमाई. आप पर गर्व है बेटा.. काश कि आपको गले लगा सकता… आप सभी के इस प्यार और इमोशंस के लिए आभार. हमारी विश थी कि शंभू राजे की कहानी दुनिया के घर-घर तक पहुंचे. और हम अपने इस लक्ष्य में सफल रहे. ऐसा हुए देखना ही हमारी सबसे बड़ी जीत है #छावा इन सिनेमाज.

मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस क्रेजी हो रही है.

महाराष्ट्र में सिनेमा घरों के बाहर लोगों में इस कदर पागलपन दिखाई दे रहा है कि वे विक्की कौशल के कटआउट को दूध से अभिषेक कर रहे हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025

कहानी- मार्केटिंग (Short Story- Marketing)

“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…

March 15, 2025
© Merisaheli