Entertainment

#Neeraj Chopra Wins Silver: देश को प्राउड फील कराने पर विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा, आर माधवन सहित अनेक सेलेब्स ने दी बधाई (Vicky Kaushal, Malaika Arora, R Madhavan And More Celebs Hail Him For Making India Proud)

इंडिया के नीरज चोपड़ा ने बीते कल पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल हासिल किया. ऐतिहासिक जीत के इस पल से आम आदमी से बॉलीवुड सेलेब्स तक बेहद खुश हैं. देश को प्राउड फील कराने वाले नीरज चोपड़ा को विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा, आर माधवन, रकुल प्रीत सिंह सहित अनेक सेलेब्स ने इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है.

विक्की कौशल

विक्की कौशल ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में नीरज चोपड़ा को जीत की बधाई देते हुए उनकी परफॉर्मेंस को सीजन का बेस्ट परफॉर्मेंस बताया है.

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा ने फिलहाल पेरिस में हैं. वे ओलंपिक खेलों को देखने के लिए पेरिस में हैं. नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने की खुशी में मलाइका ने अपनी खुशी और उत्साह को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया.

रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह ने भी नीरज चोपड़ा को इस ऐतिहासिक जीत पर अपनी खुशी जताई है. नीरज को जीत की बधाई देते हुए लिखा है कि आपने एक बार से कर दिखाया है.

आर माधवन

आर माधवन उन सेलेब्स में से एक हैं जिन्होंने पेरिस ओलिंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने वाले 26 वर्षीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को सबसे पहले ऐतिहासिक जीत की बधाई दी.

सारा अली खान

आलिया भट्ट

वरूण धवन

सुनील शेट्टी

अनिल कपूर

स्मृति ईरानी

Poonam Sharma

Recent Posts

आरंभाचा अंत (Short Story: Arambhacha Anta)

वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…

September 19, 2024

आई होताच दीपिकाने सासरच्या घराशेजारी खरेदी केले नवे घर, किंमत माहितीये?(Deepika Padukone Buys New Luxurious Flat Which is Close To Sasural Just After Welcoming Baby Girl)

आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…

September 19, 2024

क्यों हैं महिलाएं आज भी असुरक्षित? कौन है ज़िम्मेदार? (Why Are Women Still Unsafe? Who Is Responsible?)

कहीं 3-4 साल की मासूम बच्चियां, तो कहीं डॉक्टर और नर्स, कहीं कॉलेज की छात्रा,…

September 18, 2024

कहानी- हाईटेक तलाक़ (Short Story- Hightech Talaq)

आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…

September 18, 2024
© Merisaheli