पिछले कई दिनों से विकी कौशल (Vicky Kaushal) की वाइफ और एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह प्रेग्नेंट (Katrina Kaif pregnancy) हैं. लंदन की सड़कों पर ओवरकोट पहने जब कुछ दिनों पहले कैटरीना विकी कौशल के साथ स्पॉट हुई थीं तो उनका वीडियो खूब वायरल हुआ और लोगों ने कहा कि कैटरीना ओवरकोट के नीचे बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही हैं. इसके बाद इनकी प्रेग्नेंसी की खबरें तेज़ी सी सुर्खियों में आने लगीं. हालांकि अब तक विकी कौशल ने इन खबरों पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब पहली बार उन्होंने इस पर रिएक्ट किया (Vicky Kaushal reacts on Katrina Kaif pregnancy) है और कैटरीना की प्रेग्नेंसी का सच बताया है.
शुक्रवार को विकी कौशल की फिल्म बैड न्यूज (Bad Newz) ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर लॉन्च (Bad Newz trailer launch) इवेंट पर विकी से कई सवाल पूछे गए. उनसे ये भी पूछा गया कि उनकी बैड न्यूज़ का ट्रेलर तो आ गया, अब रियल लाइफ में वो गुड न्यूज कब देने वाले हैं. इस पर एक्टर ने जो रिएक्शन दिया वो खूब वायरल हो रहा है, तो आइए देखते हैं कि विकी ने कैटरीना की प्रेग्नेंसी पर क्या कहा.
ट्रेलर रिलीज के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब एक ने कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किया तो विकी कौशल ने कहा, “जब गुड न्यूज़ आएगी, तो सबसे पहले मैं मीडिया को ही बताऊंगा. लेकिन अभी के लिए, आप बैड न्यूज एंजॉय कर लो. हालांकि जब गुड न्यूज का टाइम आएगा, हम उसे शेयर करने में शर्माऊंगा नहीं, आपको जरूर बताऊंगा.”
इस तरह विकी कौशल ने कैटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर गोल मोल रिप्लाई देकर पल्ला झाड़ लिया, लेकिन अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि कैटरीना और विक्की कौशल ने साल 2021 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी को तीन साल हो गए हैं. ऐसे में फैन्स दोनों की तरफ से गुड न्यूज आने का इंतजार कर रहे हैं. पिछले महीने जब कैटरीना और विक्की दोनों को लंदन में साथ देखा गया था तो अफवाह उड़ रही थी कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं. इसके बाद पिछले दिनों कैटरीना जब एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं तो एक बार फिर उन्होंने जैकेट पहन रखा था, जिसे लोगों ने बेबी बंप छिपाने का ट्रिक बताया था और कहा था कि कैटरीना पक्का प्रेग्नेंट हैं.
बात विक्की की फिल्म बैड न्यूज की करें तो विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 19 जुलाई को रिलीज की होगी. ‘बैड न्यूज’ 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुड न्यूज’ की फ्रेंचाइजी है.
यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…
बॉलिवूड अभिनेता आमिर खान आणि सलमान खान यांची जोडी ही 'अंदाज अपना अपना' मध्ये दिसली…
अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…
एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्या संघात निवड झाली. तो फारच…
लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) 20 अगस्त 2022 को बेटे वायु…