Categories: FILMEntertainment

मैं अपनी वाइफ से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन उनके लिए मैं ‘परफेक्ट हसबैंड’ नहीं हूं- विक्की कौशल ने किया खुलासा, जानें क्या है वजह? (Vicky Kaushal Says ‘I Love My Wife,’ But Reveals He Is Not ‘Perfect Husband’ to Katrina Kaif)

बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस जानने के लिए बेताब रहते हैं. हाल ही में…

बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस जानने के लिए बेताब रहते हैं. हाल ही में दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में विक्की कौशल ने अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के बारे में बात की. इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपनी पत्नी कैटरीना की खूब तारीफ की. साथ ही ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि वे कैटरीना के लिए एक ‘परफेक्ट’ पति नहीं हैं.

शादी के बाद विक्की कौशल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी शादीशुदा ज़िंदगी के बारे में बात की. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने मैरिड लाइफ की बातें खुलकर की. बातें शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि उन्हें लगता है कि वे  कटरीना कैफ के लिए परफेक्ट हसबैंड नहीं हैं.

हाल ही में लाइफस्टाइल एशिया को दिए इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कहा है- ‘शादी से पहले और शादी के बाद आपकी लाइफ बहुत बदल जाती है. एक शख्स सारी उम्र के लिए आपके साथ रहने लगता है, साथ में रहते हुए उसके नजरिए को समझना और उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है. शादी के बाद मेरी लाइफ में जितनी भी निगेटिव प्रॉब्लम्स थी अब वो पॉजिटिव हो रही हैं.

विक्की कौशल ने ये भी कहा कि वे अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं और प्यार करने वाला व्यक्ति हमेशा अपने आप में बेस्ट वर्जन होता है. वे भी पति का बेस्ट वर्जन बनने की कोशिश करते हैं.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी साल 2021 में राजस्थान में हुई थी. कपल की शादी को बहुत ही प्राइवेट रखा गया था. शादी के बाद कपल को बाद की रस्में निभाते हुए एकसाथ देखा गया.

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अभी एक भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है. लेकिन एक ट्रैवेल कम्पनी के विज्ञापन में दोनों साथ दिखाई दिए.

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli