विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ लगा रही है. ये फिल्म वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई, जिसे जबरदस्त ओपनिंग मिली. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 31 करोड़ का कलेक्शन कर लिया और पहला वीकेंड खत्म होते ही इस ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा ने 100 करोड़ (Chhaava’s box office report) का आंकड़ा भी पार कर लिया है. फिल्म में विकी की एक्टिंग की सब दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. इस सक्सेस से जाहिर है विकी गदगद हैं.
अब फिल्म की सक्सेस के बीच विकी कौशल आज मुंबई के प्रसिद्ध मंदिर बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे (Vicky Kaushal Visits Babulanath Temple) और महादेव के दर्शन करके उनका आशीर्वाद (Vicky Kaushal Seeks Blessings Of Mahadev) लिया.
विकी कौशल सिंपल सा कुर्ता पायजामा पहनकर मंदिर पहुंचे थे, जहां पहुंचकर उन्होंने विधिवत महादेव की पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया. मंदिर से कई पूजा करते हुए विकी कौशल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक्टर शिवलिंग पर पुष्प अर्पित करते हुए, मंत्र श्लोक का पाठ करते हुए शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.
मंदिर से बाहर निकलते हुए भी विकी के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वो पैपराजी का ग्रीट करते और ‘हर हर महादेव’ का नारा लगाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान पुलिस सुरक्षा से घिरे विकी ने गले में रुद्राक्ष की माला पहनी हुई थी और भक्ति में लीन दिखाई दे रहे थे.
मंदिर के बाहर विकी कौशल का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दर्शन करने के बाद विकी कौशल ने फैन्स को भी हाथ जोड़कर धन्यवाद किया. इस दौरान विकी के चेहरे पर फिल्म की सक्सेस की खुशी साफ दिखाई दे रही थी. बाबुलनाथ मंदिर दर्शन करने विकी कौशल अपनी रेंज रोवर से पहुंचे थे.
फिल्म ‘छावा’ की बात करें तो तीन दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है. कमाई के मामले में फिल्म ने ‘पुष्पा 2’ का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला है. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rahmika Mandana), अक्षय खन्ना (Akshay Khanna), आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी हैं.
बीते कल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक बयान सोशल मीडिया पर सनसनी फैला…
जाह्नवी कपूर (Jhanhvi kapoor) उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो सामाजिक मुद्दों (Social Issues)…
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) पिछले काफी समय से अपनी…
एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला (urvashi Rautela) ने इस बात का दावा…
"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…