Entertainment

‘छावा’ की सक्सेस के बीच बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे विकी कौशल, गले में रुद्राक्ष की माला पहने शिवभक्ति में लीन दिखे एक्टर, लगाया ‘हर हर महादेव’ का नारा (Vicky Kaushal Visits Babulanath Temple Following Success Of Chhaava, Seeks Blessings Of Mahadev)

विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ लगा रही है. ये फिल्म वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई, जिसे जबरदस्त ओपनिंग मिली. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 31 करोड़ का कलेक्शन कर लिया और पहला वीकेंड खत्म होते ही इस ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा ने 100 करोड़ (Chhaava’s box office report) का आंकड़ा भी पार कर लिया है. फिल्म में विकी की एक्टिंग की सब दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. इस सक्सेस से जाहिर है विकी गदगद हैं.

अब फिल्म की सक्सेस के बीच विकी कौशल आज मुंबई के प्रसिद्ध मंदिर बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे (Vicky Kaushal Visits Babulanath Temple) और महादेव के दर्शन करके उनका आशीर्वाद (Vicky Kaushal Seeks Blessings Of Mahadev) लिया. 

विकी कौशल सिंपल सा कुर्ता पायजामा पहनकर मंदिर पहुंचे थे, जहां पहुंचकर उन्होंने विधिवत महादेव की पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया. मंदिर से कई पूजा करते हुए विकी कौशल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक्टर शिवलिंग पर पुष्प अर्पित करते हुए, मंत्र श्लोक का पाठ करते हुए शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.

मंदिर से बाहर निकलते हुए भी विकी के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वो पैपराजी का ग्रीट करते और ‘हर हर महादेव’ का नारा लगाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान पुलिस सुरक्षा से घिरे विकी ने गले में रुद्राक्ष की माला पहनी हुई थी और भक्ति में लीन दिखाई दे रहे थे. 

मंदिर के बाहर विकी कौशल का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दर्शन करने के बाद विकी कौशल ने फैन्स को भी हाथ जोड़कर धन्यवाद किया. इस दौरान विकी के चेहरे पर फिल्म की सक्सेस की खुशी साफ दिखाई दे रही थी. बाबुलनाथ मंदिर दर्शन करने विकी कौशल अपनी रेंज रोवर से पहुंचे थे.

फिल्म ‘छावा’ की बात करें तो तीन दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है. कमाई के मामले में फिल्म ने ‘पुष्पा 2’ का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला है. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rahmika Mandana), अक्षय खन्ना (Akshay Khanna), आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

होळी पौर्णिमेच्या मन:पुर्वक शुभेच्छा…! (Happy Holi)

”होळीच्या शुभ दिवशी सर्व नकारात्मकता जळून जाईल आणि सकारात्मकता तुमच्या जीवनात येवो!“”प्रेम, आनंद, आणि नवीन…

March 13, 2025

Beauty Embellished

Flaunt the Indian beauty in you by adorning yourselves with these timeless, indigenous ornaments in…

March 13, 2025

बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए होम रेमेडीज़ (Home remedies to detox the body)

बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…

March 12, 2025

जन्नत आणि फैजूने इन्स्टाग्रामवर एकमेकांना केले अनफॉलो, चाहत्यांच्या या आवडत्या जोडीचे ब्रेकअप झाले की काय? (Jannat Zubair And Faisal Shaikh Break Up? Former Unfollows Mr Faisu On Social Media)

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…

March 12, 2025

कर्नाटकच्या मंदिरात दर्शनाला गेली कतरीना कैफ (Katrina Kaif Spotted Worshiping Karnataka’s Kukke Shree Subramanya Temple)

महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…

March 12, 2025
© Merisaheli