Entertainment

Viral! ‘बाहुबली’ पहुंचे बैंकॉक, प्रभास का वैक्स स्टैचू लगा मैडम तुसाद म्यूज़ियम में (Prabhas Becomes First South Indian Celebrity To Make His Debut At Madame Tussauds)

साउथ के सुपरस्टार प्रभास अब इंटरनेशनल हो गए हैं. जी हां, प्रभास का वैक्स स्टैचू मैडम तुसाद म्यूज़ियम में रखा गया है. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी साउथ के स्टार को मैडम तुसाद में जगह मिली है. प्रभास तीसरे भारतीय हैं, जिनका मोम का पुतला बैंकॉक के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में लगाया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अब प्रभास भी अपनी सुपरहिट फिल्म बाहुबली के अमरेंद्र बाहुबली वाले गेटअप में मौजूद हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अब तक इस म्यूज़ियम में साउथ के कमल हासन और रजनीकांत जैसे बड़े स्टार्स को भी जगह नहीं मिली है. लंदन के वैक्स म्यूज़ियम में बॉलीवुड के कई स्टार्स के मोम के पुतले लगे हैं. लेकिन कम ही समय में साउथ के बड़े-बड़े स्टार्स को पछाड़ कर प्रभास ने बैंकॉक के म्यूज़ियम में अपनी जगह बना ली है. प्रभास के वैक्स स्टैचू की पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Priyanka Singh

Share
Published by
Priyanka Singh

Recent Posts

कहानी- किसान के दोस्त (Short Story- Kisan Ke Dost)

नीम चुपचाप खड़ा था. किसान की बात सुन उसने अपनी शाखाओं को ज़ोर से हिलाया.…

May 27, 2023

ऐसे हैं शाहरुख खान और गौरी के लाड़ले अबराम, उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप (Know Interesting Facts about Shahrukh Khan and Gauri’s Younger Son Abram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान तीन बच्चों के प्राउड पैरेंट्स…

May 27, 2023
© Merisaheli