बिग बी 11 अक्टूबर को अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं, वहीं इसी दिन अमिताभ बच्चन को लेकर एक ऐसी खबर भी सामने आई, जिसके…
बिग बी 11 अक्टूबर को अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं, वहीं इसी दिन अमिताभ बच्चन को लेकर एक ऐसी खबर भी सामने आई, जिसके चलते वो लगातार ट्रोल हो रहे थे. जी हां, हम उसी पान मसाला ऐड की बात कर रहे हैं जिसको एंडॉर्स करने के बाद बिग बी को लगातार आलोचना झेलनी पड़ रही थी और लोग उनको ट्रोल कर रहे थे.
फैंस का कहना था कि आख़िर ऐसी क्या वजह आ पड़ी कि अमिताभ के क़द के अभिनेता को ऐसा विज्ञापन करना पड़ा जिससे युवा पीढ़ी को ग़लत संदेश मिलेगा. इसकी सफ़ाई में अमिताभ ने कहा था कि विज्ञापन से पैसे मिलते हैं और कई लोगों को रोज़गार भी. लेकिन अब बिग बी ने उस विज्ञापन से खुद को अलग कर दिया है और करार तोड़ते हुए पूरी फ़ीस भी लौटा दी है.
बिग बी की टीम की तरफ़ से एक ऑफ़िशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है- कमला पसंद विज्ञापन प्रसारित होने के कुछ दिनों बाद ही अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से संपर्क कर एक हफ़्ते पहले अपना कॉट्रैक्ट तोड़ दिया है. अचानक उठाए इस कदम के पीछे कारण ये है कि अमिताभ बच्चन को इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये सरोगेट विज्ञापन के तहत आता है. अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से करारा तोड़ दिया है और उन्हें अपना टर्मिनेशन लिखित में भेज दिया है. साथ ही उन्होंने पूरी फ़ीस भी लौटा दी है जो उन्हें प्रमोशन के समय दी गई थी.
बता दें सरोगेट विज्ञापन वो होता है जहां प्रतिबंधित उत्पाद का प्रचार उसी ब्रांड के नाम से लेकिन अलग उत्पाद के ज़रिए किया जाता है.
इससे पहले नेशनल एंटी-टोबैको संस्था ने भी अमिताभ बच्चन से अपी की थी कि वो इस एड से अपना नाम वापस ले लें, क्योंकि इससे युवा पीढ़ी को ग़लत संदेश मिलेगा.
फैंस भी बिग बी से ख़ासे नाराज़ थे लेकिन तब अमिताभ का जवाब यही था कि जिस तरह हमारी इंडस्ट्री है उनकी भी इंडस्ट्री है और मुझे इसकी फीस मिली है, लेकिन अब उनको खुद ये करार तोड़ना पड़ा.
Photo Courtesy: Instagram
महज़ 21 साल की उम्र में कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज की मौत हो गई और…
‘डांस दीवाने 3’(Dance Deewane 3) के जज और बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर तुषार कालिया…
विवाह के बाद पहला अवसर था, जब सुनील ने मुझसे ऐसा व्यवहार किया था. करवट…
टीवी की क्वीन एकता कपूर का लोकप्रिय शो 'नागिन 6' इन दिनों दर्शकों का भरपूर…
'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर…
सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) आज एक पहचान बना चुके हैं और न सिर्फ़ अपने काम…