वीकेंड पार्टी: शाही पनीर बिरयानी (Weekend Party: Shahi Paneer Biryani)

वीकेंड पर पार्टी के घर आए मेहमानों के लिए कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो शाही पनीर बिरयानी बना सकते हैं. खाने में बेहद स्वादिष्ट और बनाने में भी बहुत आसान है.

सामग्री:

  • 2 कप बासमती चावल (भिगोया हुआ)
  • 3 टीस्पून तेल
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 प्याज़ (कटे हुए- 4 टेबलस्पून प्याज़ अलग रखें)
  • 2 शिमला मिर्च (लंबाई में कटी)
  • 2-2 टेबलस्पून देसी घी, हरा धनिया और पुदीने के पत्ते (कटे हुए)
  • थोड़े-से काजू-किशमिश-बादाम

मेरिनेशन के लिए:

  • सवा कप पनीर क्यूब्स
  • आधा कप दही
  • 1 टीस्पून बिरयानी मसाला
  • 1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 2-2 टेबलस्पून पुदीने के पत्ते और हरा धनिया (कटे हुए)
  • 1 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • 1-1 तेजपत्ता और स्टारफूल
  • 4 हरी इलायची
  • 1 बड़ी इलायची
  • 6 लौंग
  • दालचीनी का 1 टुकड़ा
  • जावित्री का 1 टुकड़ा
  • आधा टीस्पून शाहजीरा
  • 2-3 बूदें केवड़ा जल

विधि:

  • पैन में घी गरम करके प्याज़ को सुनहरा होने तक तलकर अलग रखें.
  • बचे हुए तेल में शिमला मिर्च, ड्रायफ्रूट्स और पनीर क्यूब्स को भी अलग-अलग सुनहरा होने तक तलकर अलग रखें.
  • मेरिनेशन की सामग्री में 2 टेबलस्पून तला हुआ प्याज़ मिलाकर 1 घंटे तक अलग रखें.
  • पतीले में 1 टीस्पून घी गरम करके भिगोया हुआ चावल और आवश्यकतानुसार पानी डालकर नरम होने तक पकाएं.
  • अतिरिक्त पानी निथार लें, ताकि चावल खिला-खिला रहे.
  • हांडी में पहले मेरिनेटेड पनीर की लेयर फैलाकर चावल की लेयर फैलाएं.
  • फिर तला हुआ प्याज़, शिमला मिर्च, हरे धनिया-पुदीने की लेयर फैलाकर केवड़ा जल छिड़के.
  • एल्युमिनियम फॉयल से कवर करके ढंककर दम पर तेज़ आंच पर 5 मिनट तक पकाएं.
  • फिर धीमी आंच पर 15 मिनट तक पकाएं.
  • हांडी को आंच से उतारकर 15 मिनट तक ऐसे हीरहने दें.
  • बचे व तले हुए प्याज़, शिमला मिर्च और ड्रायफ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें.
Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

पार्टी टाइम स्नैक्स: चीज़ कॉर्न बॉल्स (Party Time Snacks: Cheese Corn Balls)

किड्स पार्टी, किट्टी पार्टी हो या वीकेंड पार्टी, स्नैक्स प्लान करने की सोच रहे हैं…

June 23, 2025

कूल फ्लेवर: ब्लैक ग्रेप मॉकटेल (Cool Flavor: Black Grape Mocktail)

किट्टी पार्टी हो या वीकेंड पार्टी घर आये मेहमानों के लिए स्पेशल ड्रिंक सर्व करना…

April 28, 2025

स्वीट ट्रीट: मैंगो शाही टुकड़ा (Sweet Treat: Mango Shahi Tukda)

आम का सीजन आ गया है. चलिए कुछ स्पेशल और डिलीशियस डिश बनाते हैं- सामग्री:…

April 14, 2025

उकडलेल्या कैरीचं पन्हं (Boiled Kairi Panha)

फळांचा राजा आंब्याचं आगमन लवकरच होणार आहे, याची वर्दी द्यायलाच जणू कैरी घराघरांत हजर होते.…

April 14, 2025

टी-टाइम स्नैक्स: क्रंची स्पाइसी चिकपी (Tea-Time Snacks: Crunchy Spicy Chickpea)

सामग्री: 1 कप काबुली चना (धोकर कपड़े से अच्छी तरह पोंछा हुआ) 2 टेबलस्पून तेल…

April 13, 2025

डिनर आइडिया: सिंधी स्टाइल चना दाल-पालक (Dinner Idea: Sindhi Style Chana Dal-Palak)

दाल-पालक तो हमेशा बनाते हैं, चलिए इस बार सिंधी स्टाइल में बना हुआ दाल-पालक ट्राई…

April 12, 2025
© Merisaheli