गुरुवार 11 अगस्त को रिलीज हुई आमिर खान (Aamir khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को ज़बरदस्त विरोध का सामना करना पड़ रहा है, बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा (boycott Laal Singh Chaddha) का ट्रेंड (trends) सोशल मीडिया (social media) पर थमने का नाम ही नहीं के रहा और इसका असर फ़िल्म के बिज़नेस पर भी साफ़ नज़र आ रहा है.
विरोध से दुखी होकर आमिर और करीना अपने-अपने स्तर पर लोगों से अपील कर चुके और बॉलीवुड के कई स्टार्स भी उनको सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन आलम ये है कि जो भी उनको सपोर्ट कर रहा है लोग उसको भी बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं.
ऋतिक रोशन ने फ़िल्म की तारीफ़ की तो बॉटकॉट विक्रम वेधाट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. अब फ़िल्म में आमिर खान की मां का रोल करनेवाली मोना सिंह भी आमिर के सपोर्ट में बोलीं. उन्होंने फ़िल्म को बॉयकॉट करनेवालों से सवाल किया. मोना ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि मैं बहुत दुखी थी. मेरा मतलब है कि आख़िर उन्होंने ऐसा क्या किया है जो उनके साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है. वो पिछले तीस सालों से हमारा मनोरंजन करते आ रहे हैं. लेकिन मुझे यक़ीन है कि बॉयकॉट करने वाले भी एक दिन इस फ़िल्म को ज़रूर देखेंगे और वो इसके साथ खुद को कनेक्ट कर पाएंगे.
पिछले दिनों मोना सिंह की भी काफ़ी आलोचना हुई थी कि उन्होंने खुद से उम्र में इतने बड़े आमिर खान की मां का रोल किया है, जिस पर मोना ने कहा था कि उन्होंने आमिर नहीं लाल सिंह चड्ढा की मां का रोल किया है. मोना और आमिर ने स्वर्ण मंदिर में भी माथा टेका था फ़िल्म की रिलीज़ से पहले, लेकिन फ़िल्म का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा.
विरोध करनेवाले आमिर के पिछले कुछ बयानों से नाराज़ हैं और इसीलिए वो फ़िल्म का विरोध कर रहे हैं, वहीं कुछ फैंस सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरे बॉलीवुड से ख़फ़ा हैं.
इस फ़िल्म से नागा चैतन्या ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया है, लेकिन लोग फ़िल्म देखने जा ही नहीं रहे, उनका कहना है कि इस पर पैसे खर्च करने से बेहतर है यूट्यूब पर पुरानी बेहतरीन क्लासिक मूवी फ़्री में देखें.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…