FILM

जब अजय देवगन हो गए थे इस चीज़ से बेहद परेशान, एक्टिंग छोड़ने का बना लिया था मन (When Ajay Devgn Became Very Upset Due to This Thing, Had Made Up His Mind to Quit Acting)

बॉलीवुड के दिग्गज और कामयाब एक्टर्स में शुमार अजय देवगन ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. अपनी दमदार एक्टिंग और एक्शन के लिए मशहूर अजय देवगन की फिल्मों का फैन्स को भी बेसब्री से इंतज़ार रहता है. हालांकि अजय देवगन की लाइफ में एक मोड़ ऐसा भी आया था, जब उन्होंने एक चीज़ से बेहद परेशान होने के बाद एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था. जी हां, एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उस समय का ज़िक्र किया, जब वो एक्टिंग छोड़ना चाहते थे. आइए विस्तार से जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि अजय देवगन काफी वर्कहॉलिक हैं और उन्हें काम में बिज़ी रहना ज्यादा पसंद है. दरअसल, एक्टर ने हाल ही में खुद में बताया था कि वो वर्कहॉलिक हैं और जब भी वो अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर जाते हैं तो दो दिनों के भीतर ही उन्हें काम पर जाने की बेचैनी होने लगती है. वेकेशन एन्जॉय करने के बजाय काम पर वापस लौटने की सोच कर वो बेताब हो जाते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में आयोजित क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2023 में अजय देवगन ने शिरकत की थी, जहां उन्होंने खुद से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था जब वो इंडस्ट्री को अलविदा कहना चाहते थे. एक्टर की मानें तो 90 के दशक में उनकी ज़िंदगी एक ऐसे मुकाम पर थी, जब वो एक ही समय में 14-15 फिल्में कर लेते थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर ने बताया कि आज के समय में वो जहां एक समय में एक ही फिल्म करते हैं तो वहीं उस दौर में वो एक साथ कई फिल्मों में काम करते थे. इसके लिए चार शिफ्ट में काम करना पड़ा था और एक शिफ्ट करीब 5-6 घंटे की होती थी. अजय ने बताया कि हम सुबह 7 बजे काम पर जाते थे और एक सेट पर करीब 12 बजे तक शूटिंग करते थे. उसके बाद उसी जींस में दूसरे सेट पर जाते थे और वहां सिर्फ जैकेट या शर्ट बदलकर 4-5 घंटे शूट करते थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक साथ कई फिल्मों में काम करने की वजह से कई बार हम अपने किरदार भूल जाते थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस समय उन फिल्मों को देखा जाए तो हममे से ज्यादातर एक्टर्स के पास हर फिल्म में एक ही जोड़ी जूते और जींस दिखाई देते होंगे, क्योंकि हम उन्हें बदलने के मामले में काफी आलसी थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे से अगली सुबह 3-4 बजे तक काम करके और एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो के चक्करप लगाकर, वो एक ऐसी स्टेज पर पहुंच गए थे, जहां वो रुकना चाहते थे, क्योंकि वो काम को एन्जॉय नहीं कर पा रहे थे और इसी वजह से उन्होंने एक्टिंग छोड़ने के मन बना लिया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अजय देवगन ने बताया कि उसी दौरान गिल्ड ने एक नियम लागू किया था कि कोई भी अभिनेता एक समय में 12 से ज्यादा फिल्में नहीं करेगा. यह नियम इसलिए लागू किया गया था, क्योंकि कई एक्टर्स एक साथ बहुत सारी फिल्में कर रहे थे. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बजाय उन्होंने एक साथ ज्यादा फिल्मों में काम करना बंद कर दिया और उन्होंने साल में दो या तीन फिल्में करनी शुरु की, जिसके बाद वो अपने काम को अच्छी तरह से एन्जॉय करने लगे.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

अजय देवगण आणि काजोलची लेक नीसा झाली २१ वर्षांची , अभिनेत्रीने शेअर केली भावूक पोस्ट  (Kajol Shares Adorable Post Ahead Of Daughter Nysa Birthday)

अजय देवगण आणि काजोलची मुलगी नीसा देवगणचा उद्या २१ वा वाढदिवस आहे. पण नीसाची आई…

April 19, 2024

जुन्या जमान्यातील अतिशय गाजलेल्या संगीत नाटकावर बनवलेल्या ‘संगीत मानापमान’ चित्रपटाचे पोस्टर प्रदर्शित (Poster Released Of Musical Film “Sangeet Manapman” : Film Based On Old Classic Marathi Play)

जिओ स्टुडिओज आणि सुबोध भावे यांचा बहुप्रतिक्षित संगीतमय चित्रपट "संगीत मानापमान"चे पहिले पोस्टर अलिकडेच प्रदर्शित…

April 19, 2024

महिलांनी मंगळसूत्र घालावे की नाही यावर केलेल्या भाष्यामुळे क्षिती जोग ट्रोल, मुग्धा गोडबोलेनी केला संताप व्यक्त ( Mugdha Godbole Gets Angry On Trollers Who Troll Kshiti Jog On Her Viral Reel)

 रील नेहमीप्रमाणे मी instagram वर पोस्ट केलं. शनिवारी एपिसोड येणार, गुरुवारपासून त्याचं प्रमोशन सुरू होतं.…

April 19, 2024

सोबत क्षणांची नाही तर कायमची आहे… (Togetherness Is Not For Moments But Forever…)

दत्तक मूल आणि पालक यांच्यातील नातं हे भावनिक असतं. ते तितक्याच पावित्र्यानं अन् संवेदनशीलतेनं सांभाळता…

April 19, 2024
© Merisaheli