Categories: TVEntertainment

जब टीना दत्ता के साथ मारपीट करता था बॉयफ्रेंड, एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर दिया था चौंकाने वाला बयान (When Boyfriend Used to Beat Up Tina Dutta, Actress Gave a Shocking Statement About Her Relationship)

‘उतरन’ फेम और टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस टीना दत्ता इन दिनों ‘बिग बॉस 16’ में नज़र आ रही हैं, जहां वो अपने गेम से हर किसी को प्रभावित करती दिखाई दे रही हैं. टीना टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खासा सुर्खियों में रहती हैं. बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद से एक्ट्रेस की ज़िंदगी से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातें लगातार सामने आ रही हैं. कभी शादी की अफवाह तो कभी बॉयफ्रेंड के साथ अब्यूसिव रिलेशनशिप, टीना अपनी निज़ी ज़िंदगी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका बॉयफ्रेंड उनके साथ मारपीट किया करता था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सीरियल ‘उतरन’ में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता को लोग घर-घर में पहचानते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान टीना दत्ता ने एक बार अपने अब्यूसिव रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थीं, तब वो उनके साथ मारपीट किया करता था. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 16: इस कंटेस्टेंट पर अपना दिल हार बैठीं टीना दत्ता, एक्ट्रेस देख रही हैं उनकी दुल्हनियां बनने के ख्वाब (Bigg Boss 16: Tina Datta Fell in Love With This Contestant, Actress Wants to Become His Bride)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वह करीब 5 साल तक एक अब्यूसिव रिलेशनशिप में रही थीं. हालांकि टीना ने यह भी कहा था कि वो अपने रिलेशनशिप को किसी भी हाल में बचाना चाहती थीं, इसलिए वो बॉयफ्रेंड के हर जुल्म को सहते हुए भी चुप रहीं, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी जब हालात नहीं संभले तो उन्होंने इस रिश्ते को खत्म करना ही बेहतर समझा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स की मानें तो टीना दत्ता की उनके बॉयफ्रेंड से मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और वो एक-दूसरे को डेट करने लगे, लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुज़रने लगा, दोनों के रिश्ते में तल्खी आने लगी. एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. यह भी पढ़ें: जब उड़ी थी टीना दत्ता की शादी की अफवाह, ‘उतरण’ फेम ने ऐसे दिया था जवाब (When Rumor of Tina Datta Marriage has Cropped up, ‘Uttaran’ Fame Gave This Answer)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें इस कदर परेशान किया था कि उन्होंने अपना कॉन्फिडेंस तक खो दिया था. उस रिलेशनशिप से बाहर निकलने के बाद एक्ट्रेस का मानना है कि अब वो अफेयर नहीं करना चाहतीं, बल्कि सेटल होना चाहती हैं और बिग बॉस के घर में टीना का दिल शालीन भनोट के लिए धड़कता हुआ दिखाई दे रहा है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

जया बच्चन यांच्या टॉयलेट एक प्रेमकथा सिनेमाच्या वादग्रस्त विधानावर अक्षय कुमारने सोडले मौन (Akshay Kumar breaks silence on Jaya Bachchan’s criticism for his film Toilet: Ek Prem Katha)

अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…

April 13, 2025

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना यांचा पुन्हा एकदा कपिल शर्मावर निशाणा (Mukesh Khanna Slams Kapil Sharma For Ignoring Him At An Award Function)

छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…

April 13, 2025

भावंडांशी संबंध तोडल्याची सोनू कक्करची घोषणा, पण नंतर डिलीट केली पोस्ट(Sonu Kakkar Annouce Cut Ties With Neha Kakkar And Tony Kakkar Later Delete Post)

काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…

April 13, 2025

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025
© Merisaheli