Entertainment

एक्स-हस्बैंड ने की सगाई तो सामंथा रुथ प्रभु को फैन ने किया शादी के लिए प्रपोज, एक्ट्रेस के जवाब ने जीता दिल (When Ex-Husband Got Engaged, Fan Proposed Marriage to Samantha Ruth Prabhu, Actress’ Answer Won Hearts)

साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने हाल ही में शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhulipala) से सगाई की है, जब से उनकी सगाई हुई है तब से सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के फैन्स एक्ट्रेस के लिए परेशान दिखाई दे रहे हैं. सामंथा के फैन्स यह जानने को बेताब हैं कि एक्स-हस्बैंड नागा चैतन्य की सगाई के बाद उनका क्या हाल है? हालांकि सामंथा ने अभी तक अपने एक्स-हस्बैंड की सगाई को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन इन सबके बीच एक फैन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया है. फैन के इस प्रपोजल को देखकर सामंथा काफी हैरान रह गईं, पर उन्होंने अपने जवाब से हर किसी का दिल जीत लिया है.

बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु पिछले कुछ साल से पर्सनल लाइफ में बुरे दौर से गुजरी हैं, लेकिन अपने इस बुरे दौर का एक्ट्रेस ने डटकर सामना किया. एक्ट्रेस ने साल 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन साल 2021 में उनका तलाक हो गया था. दोनों ने तलाक की घोषणा करके अपने फैन्स का दिल तोड़ दिया था. यह भी पढ़ें: शोभिता धुलिपाला ने शेयर कीं नागा चैतन्य संग सगाई की अनदेखी तस्वीरें, होनेवाले पति पर लुटाया प्यार, सास ससुर और पैरेंट्स संग नए रिश्ते में बेहद खुश नजर आईं एक्ट्रेस (Sobhita Dhulipala shares unseen engagement pictures with Naga Chaitanya, writes heartfelt poem, Poses with In laws and parents)

सामंथा और नागा चैतन्य ने कुछ साल की डेटिंग के बाद ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे. शादी के बाद कुछ समय तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक चला, लेकिन फिर उनका रिश्ता ऐसे टूट गया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. पति से अलग होने के बाद सामंथा को कई हेल्थ इश्यूज भी हुए, पर उन्होंने हर परेशानी का हसंते हुए सामना किया. अब नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई के बाद फैन्स सामंथा के लिए चिंता जाहिर करते हुए उनका हौसला बढ़ा रहे हैं.

इन सबके बीच एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने वीडियो बनाकर सामंथा को शादी के लिए प्रपोज किया है. सामंथा का फैन वीडियो में उन्हें प्रपोज करते हुए शादी करने के लिए गुजारिश करता है. वीडियो में शख्स अपना बैग पैक करके सामंथा के घर जाने के लिए निकल रहा है, ताकि वो एक्ट्रेस को प्रपोज कर सके. वीडियो में एक एआई जिम दिख रहा है और इसके साथ कैप्शन में लिखा है- मैं अपना बैग पैक करके सामंथा के घर निकल रहा हूं. उन्हें यह बताने के लिए कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं हमेशा उनके साथ हूं. मैं शादी के लिए तैयार हूं, मुझे बस 2 साल दे दीजिए, ताकि मैं कमाने लगूं.

इस वीडियो में फैन के प्रपोजल को देखकर एक्ट्रेस हैरान रह गईं और उन्होंने इस पर जो रिएक्शन दिया है, वह लोगों के दिलों को जीत रहा है. एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘बैकग्राउंड में जो जिम नजर आ रहा है, उसकी वजह से मैं मान गई हूं, मैं कन्विंस हो गई हूं.’ सामंथा का यह कमेंट लोगों के दिलों को जीत रहा है. सामंथा ने इस ह्यूमर को जितने पॉजिटीव तरीके से लिया है, उसे देख लोग काफी खुश हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: Engaged! शोभिता धूलिपाला और चैतन्य नागा की एंगेजमेंट की पहली तस्वीर आई सामने, पापा नागार्जुन ने तस्वीर शेयर करके ऑफिशियली अनाउंस किया रिश्ता (Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala are officially engaged now, first pics out; Nagarjuna shares Engagement pics on social media)

गौरतलब है कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने बीते 8 अगस्त को सगाई कर ली है. दोनों की सगाई की जानकारी फैन्स को नागा चैतन्य के पिता और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने दी, फिर दोनों की सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली, जिसे देखकर फैन्स ने भी कपल को सगाई की बधाई देते हुए उनपर अपना प्यार लुटाया है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

आई होताच दीपिकाने सासरच्या घराशेजारी खरेदी केले नवे घर, किंमत माहितीये?(Deepika Padukone Buys New Luxurious Flat Which is Close To Sasural Just After Welcoming Baby Girl)

आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…

September 19, 2024

क्यों हैं महिलाएं आज भी असुरक्षित? कौन है ज़िम्मेदार? (Why Are Women Still Unsafe? Who Is Responsible?)

कहीं 3-4 साल की मासूम बच्चियां, तो कहीं डॉक्टर और नर्स, कहीं कॉलेज की छात्रा,…

September 18, 2024

कहानी- हाईटेक तलाक़ (Short Story- Hightech Talaq)

आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…

September 18, 2024
© Merisaheli