Entertainment

जब स्किन कलर को लेकर ट्रोल करने वालों पर भड़की थीं सुहाना खान, स्टार किड ने ट्रोलर्स को दिया था यह जवाब (When got Angry on people who Trolled for Her Skin Colour, Star Kid Gave This Answer to Trollers)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान की लाड़ली सुहाना खान 23 साल की हो गई हैं. वैसे तो एक स्टार किड होने के नाते सुहाना बचपन से ही लाइमलाइट में रही हैं, लेकिन एक स्टार किड होने के बावजूद कई बार लुक्स को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाता है. सुहाना को कई बार उनके स्किन कलर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा चुका है, लेकिन किंग खान की लाड़ली भी ट्रोलर्स के करारा जवाब देना अच्छे से जानती हैं. एक बार सुहाना ने तगड़ा जवाब देकर ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी थी.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि सुहाना खान एक पॉपुलर स्टार किड हैं, जो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हालांकि एक स्टार डॉटर होने के बावजूद कुछ साल पहले सुहाना की स्किन टोन को लेकर काफी मज़ाक उड़ाया गया था, जिसके बाद सुहाना ने एक रिपोस्ट के साथ ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी थी. दरअसल, साल 2020 में सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बारे में किए गए नेगेटिव कमेंट्स का एक बंच शेयर किया था. यह भी पढ़ें: नीसा देवगन से लेकर सुहाना खान तक, अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं बॉलीवुड के ये फेमस स्टारकिड्स (From Nysa Devgan to Suhana Khan, These Famous Bollywood Starkids are often Targeted by Trolls)

सुहाना ने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए लिखा था- अभी बहुत कुछ चल रहा है और यह उन तमाम मुद्दों में से एक है, जिन्हें ठीक करने की ज़रूरत है. स्टार किड ने लिखा था कि यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, बल्कि यह हर यंग लड़के और लड़कियों के बारे में जो बिना किसी वजह के हीन भावना के शिकार होते हैं. जब मैं 12 साल की थी, तब से ही मुझे मेरी स्किन टोन की वजह से बदसूरत बताया जा रहा है.

सुहाना ने आगे लिखा था कि यह दुख की बात है कि एक यंग लड़की को बड़े लोगों से इस तरह के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. दुख की बात यह है कि हम सभी भारतीय है, यहां ज्यादातर लोगों का रंग अपने आप ब्राउन होता है. भले ही यहां के लोगों के रंग अलग-अलग हों, लेकिन आप मेलेनिन से खुद को दूर करने की कितनी भी कोशिश करें, पर नहीं कर सकते हैं. अगर आप अपने ही लोगों से नफरत करते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप बेहद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

इतना ही नहीं सुहाना ने आगे लिखा था- अगर सोशल मीडिया, भारतीय मैच मेकिंग या आपके अपने परिवारों ने आपको यह बताया है कि आप 5’7 और गोरे नहीं हैं तो आप बदसूरत हैं तो इसके लिए आई एम सॉरी. मुझे उम्मीद है कि यह जानने में मदद मिलेगी कि मैं 5’3 और ब्राउन हूं. मैं अपनी हाइट और अपने रंग से बेहद खुश हूं और इसे लेकर आपको कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. यह भी पढ़ें: सुहाना खान से लेकर इब्राहिम अली खान तक, साल 2023 में बॉलीवुड में धमाल मचाएंगे ये मशहूर स्टार किड्स (From Suhana Khan to Ibrahim Ali Khan, These Famous Star Kids Will Rock Bollywood in The Year 2023)

गौरतलब है कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना कुछ समय पहले ही ग्लोबल ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन की नई इंडियन एंबेसडर बनी हैं. इसके अलावा वो जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर रही हैं. सुहाना खान, जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स भी नज़र आएंगे.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024

जेव्हा सुष्मिता सेनने दिलेली विक्रम भट्ट यांच्यासोबतच्या नात्याची कबुली (When Sushmita Sen Said About Her Relationship With Married Vikram Bhatt)

बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…

November 21, 2024

दिवंगत आई्च्या स्मर्णार्थ अर्जुन कपूरने पाठीवर कोरला टॅटू, त्यावर लिहिले रब रखा…. (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post)

अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…

November 21, 2024
© Merisaheli