FILM

जब कल्कि कोचलिन का गोरा रंग ही बन गया उनका दुश्मन, उठने लगे थे एक्ट्रेस के कैरेक्टर पर सवाल (When Kalki Koechlin’s Fair Complexion Became Her Enemy, Questions Were Raised on Her Character)

‘देव डी’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्मों में दमदार भूमिका निभाकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. फैन्स न सिर्फ उनकी एक्टिंग के कायल हैं, बल्कि उनकी खूबसूरती पर भी फिदा हैं. हालांकि इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस की तरह कल्कि को भी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए कड़े संघर्ष करने पड़े हैं. खासकर, उनकी लाइफ में एक ऐसा दौर भी था जब उनका गोरा रंग ही उनका दुश्मन बन गया था और लोग उनके कैरेक्टर पर भी सवाल उठाने लगे थे. एक इंटरव्यू ने खुद एक्ट्रेस ने इसे लेकर अपना दर्द बयां किया था.

फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक से अधिक का समय बिताने वाली कल्कि कोचलिन जल्द ही मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ ‘मेड इन हेवन 2’ में फिर से नज़र आने वाली हैं. बेशक, यहां तक का सफर तय करने के लिए कल्कि ने काफी मेहनत की है. अपने एक हालिया इंटरव्यू में कल्कि ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें अपना करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है. यह भी पढ़ें: अपनी फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से दिल लगा बैठीं ये अभिनेत्रियां, उनके साथ शादी करके हुईं सेटल (These Actresses Fell in Love With Director-Producer of Their Film, Married and Settled with Them)

स्ट्रगल के दिनों को लेकर अपना दर्द बयां करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि गोरा रंग होने की वजह से उन्हें तरह-तरह की बातें सुननी पड़ती थीं. एक्ट्रेस की मानें तो उन्होंने बचपन से ही भेदभाव झेला है. लोग अक्सर यह समझते थे कि कल्कि ड्रग्स लेती हैं, क्योंकि वो अपने ग्रुप में अकेली ऐसी लड़की थीं, जिनका रंग बहुत ही गोरा है. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर उनका रंग बहुत गोरा है तो इसमें उनकी क्या गलती है.

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने आगे बताया कि गोरा रंग होने की वजह से उनके कैरेक्टर पर भी कई सवाल उठते थे, क्योंकि लोगों की ऐसी धारणा थी कि गोरे रंग की लड़कियां कैरेक्टरलेस होती हैं. हालांकि जैसे ही एक्ट्रेस तमिल में उन्हें जवाब देती थीं तो लोग उन्हें अक्का और सिस्टर कहकर संबोधित करने लगते थे. उनकी भाषा सुनकर लोगों की सोच बदल जाया करती थी.

आपको बता दें कि कल्कि कोचलिन का जन्म पुडुचेरी में एक फ्रेंच फैमिली में हुआ था और उनके पैरेंट्स फ्रेंच मूल के थे, लेकिन उनके पैरेंट्स पूरी तरह से भारतीय रंग में रहे रहे, बावजूद इसके उनके माता-पिता को भी कई बार भेदभाव का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वो कास्टिंग काउच की शिकार भी हो चुकी हैं. एक्ट्रेस की मानें तो जब उन्होंने एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था तो उनसे कहा गया था कि इसके लिए उन्हें प्रोड्यूसर से मिलना पड़ेगा.

कल्कि की मानें तो जब वो प्रोड्यूसर से मिलने के लिए उनके ऑफिस पहुंची तो उन्होंने एक्ट्रेस को डिनर पर साथ चलने के लिए कहा. एक्ट्रेस को प्रोड्यूसर के इरादे कुछ ठीक नहीं लगे, जिसके बाद उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि वो उस टाइप की लड़की नहीं हैं. यह भी पढ़ें: अलग होने के बावजूद ये सितारे मुश्किल घड़ी में करते हैं अपने एक्स को सपोर्ट, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान (Despite Separation, These Stars Support Their Ex in Difficult Times, You Will be Surprised to Know Their Names)

बहरहाल, कल्कि के करियर की बात करें तो उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद वो ‘शैतान’, ‘शंघाई’, ‘एक थी डायन’, ‘गली बॉय’, ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी कई फिल्मों में नज़र आईं. अब वो जल्द ही वेब सीरीज़ ‘मेड इन हेवन 2’ में नज़र आएंगी.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: प्यार और रिश्ते की ख़ूबसूरत अलग परिभाषा देती ‘दो और दो प्यार’ (Movie Review: Do Aur Do Pyar)

रेटिंग: *** ऐसा क्यों होता है कि जिस रिश्ते में हमें सबसे ज़्यादा जुड़ाव और…

April 20, 2024

बर्लिनेल येथे जागतिक यशानंतर, आनंद एल राय यांच्या कलर यलो प्रॉडक्शनने आत्मपॅम्फलेट आणि झिम्मा 2 सह प्रादेशिक सिनेमांमध्ये उमटवल अव्वल ( Atmapamflet And Jhimma 2 wins Barlineil Internantion Award)

हिंदी चित्रपटसृष्टीतील उल्लेखनीय योगदानासाठी ओळखले जाणारे चित्रपट निर्माते आनंद एल राय यांनी आता त्यांच्या निर्मिती…

April 20, 2024

“राशी खूप हॉट दिसत आहे ” तमन्ना कडून राशीच्या लूकच कौतुक (Tamannaah Bhatia praises Raashi Khanna’s look in Armani 4 song ‘Achchacho)

अरनमानाई 4' ची सहकलाकार राशि खन्ना हीच सर्वत्र कौतुक होत असताना तमन्ना आणि राशी दोघी…

April 20, 2024
© Merisaheli