Entertainment

डांस शो सुपर डांसर 3 में जजेज़ ने बच्चों से पूछे थे अश्लील और भद्दे सवाल, NCPCR ने लगाई फटकार, चैनल को भेजा नोटिस… (Super Dancer Chapter 3: NCPCR Issues Notice To Sony Pictures Over Sexually Explicit Content Against Minors On The Show)

सोनी टीवी के डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर को लेकर विवाद हो गया है. दरअसल इस शो के सीज़न 3 का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शो के उस सीज़न के जजेज़- शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर एक कंटेस्टेंट से उसके पैरेंट्स को लेकर अश्लील सवाल पूछ रहे थे.

इस वीडियो को ट्विटर पर देखने के बाद NCPCR यानी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने चैनल को नोटिस भेजा है और साथ ही जजेज़ को भी फटकार लगाई है.

NCPCR ने सात दिनों के भीतर इस नोटिस का जवाब मांगा है और साथ जी उस एपिसोड को भी हटाने की मांग की है जिसमें जजेज़ बच्चे से उसके मम्मी-पापा के किसिंग और सेक्सुअल रिलेशन को लेकर सवाल पूछते दिख रहे हैं.

नोटिस में लिखा गया है कि इस तरह से एक नाबालिग से ऐसे सवाल पूछना अनुचित है. बच्चों से इस तरह के सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए और उनसे उसके जवाब की अपेक्षा करना बेहद ग़लत है. इस तरह के सवाल एक नाबालिग से क्यों पूछे गए. नोटिस में कहा गया है कि इस क्लिप को हटा दिया जाए.

बता दें कि सीज़न 3 की स्ट्रीमिंग साल 2018-19 में हुई थी और उस समय शो को शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु जज कर रहे थे.

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025

THE OCEAN TOUCH

Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…

April 15, 2025
© Merisaheli