बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शादी के बाद से न सिर्फ अपनी मैरिड लाइफ के हैप्पी फेज़ को एन्जॉय कर रही हैं, बल्कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ को भी अच्छी तरह से हैंडल कर रही हैं. बहुत की कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. जब कियारा इस फिल्म के प्रमोशन में जुटी थीं, तब मीडिया में आई उनकी एक तस्वीर को देखने के बाद फैन्स उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने लगे थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी से पहले ही कियारा ने प्रेग्नेंट होने की इच्छा ज़ाहिर की थी. इसकी वजह जानकर यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी के कयासों के बीच उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है. दरअसल, कियारा का यह इंटरव्यू उनकी फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन के दौरान का है, जिसमें कियारा ने प्रेग्नेंट होने की इच्छा जाहिर करते हुए, उसकी वजह भी बताई थी. यह भी पढ़ें: ‘लस्ट स्टोरीज़’ में कियारा आडवाणी के उस सीन को देख खफा हो गई थी लता जी की फैमिली, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान (Lata ji’s Family was Upset after Seeing Kiara Advani’s Scene in ‘Lust Stories’, You will be Surprised to Know the Reason)
एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वो सिर्फ इसलिए प्रेग्नेंट होना चाहती हैं, ताकि वो उन सारी चीज़ों को खा सकें, जिसे वो खाना चाहती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके लिए यह मायने नहीं रहता है कि बच्चा लड़की हो या लड़का, बस बच्चा हेल्दी होना चाहिए.
आपको बता दें कि अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के प्रमोशन के लिए कियारा अपने को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ जयपुर पहुंची थीं, जहां से उनकी एक तस्वीर सामने आई थी. उस तस्वीर में कियारा की टमी देखकर फैन्स न सिर्फ उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने लगे, बल्कि एक्ट्रेस को बधाइयां भी देने लगे थे.
कियारा आडवाणी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने इसी साल 7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा संग सात फेरे लिए हैं. दोनों की शादी राजस्थान के जैसलमेर में एक शाही फोर्ट में हुई थी, जिसमें उनकी फैमिली के लोग और खास फ्रेंड्स शामिल हुए थे. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान हुई थी और फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी से लेकर सलमान खान तक, जब फिल्मों के लिए बॉलीवुड के इन सितारों ने बदला अपना नाम (From Kiara Advani to Salman Khan, When These Bollywood Stars changed Their Names for Films)
बहरहाल, कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘फगली’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कियारा को अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में देखा जा चुका है और उनका नाम इंडस्ट्री की टॉप डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में शुमार हो चुका है. आखिरी बार कियारा को ‘सत्यप्रेम की कथा’ में देखा गया था और जल्द ही एक्ट्रेस कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाली हैं.
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…