Entertainment

जब खुद से 10 साल छोटी आलिया भट्ट को देखते ही फिदा हो गए थे रणबीर कपूर, शादी और बेबी को लेकर कर ली थी प्लानिंग (When Ranbir Kapoor Fell in Love With Alia Bhatt, Who Was 10 Years Younger Than Him, Had Planned for Marriage and Baby)

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और उनकी पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लव स्टोरी से तो हर कोई वाकिफ है. फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा था और करीब 5 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2022 में शादी कर ली. शादी के कुछ ही महीने बाद कपल ने अपनी बेटी राहा (Raha) का स्वागत किया था. आलिया से पहले रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जैसी टॉप एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं, लेकिन जब उन्होंने खुद से 10 साल छोटी आलिया भट्ट को देखा तो पहली नजर में ही उन पर फिदा हो गए थे. इतना ही नहीं आलिया को देखते ही उन्होंने एक्ट्रेस से शादी और बेबी तक की प्लानिंग भी कर ली थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ के बाद आलिया और रणबीर अब एक बार फिर से पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. दोनों बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगे. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट को नहीं, इस एक्ट्रेस को अपनी भाभी बनाना चाहती थीं करिश्मा कपूर, लेकिन रणबीर कपूर संग नहीं बन सकी बात (Karisma Kapoor Wanted to Make This Actress Her Bhabhi, Not Alia Bhatt, But Things Could Not Work Out with Ranbir Kapoor)

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि आलिया से जब वो पहली बार मिले थे, तभी उन्होंने उनके साथ शादी और बच्चों के बारे में सोच लिया था.

रणबीर ने फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में बताया था कि वो 31 दिसंबर 2017 को पहली बार आलिया भट्ट से मिले थे. एक्टर ने कहा- हम ब्रह्मास्त्र के लिए कुछ तैयारी करने के लिए इजराइल जा रहे थे और उस दौरान हम फ्लाइट में साथ बैठे थे, तब हम दोनों सिंगल थे, इसी वजह से हम एक-दूसरे से कनेक्ट कर पाए.

एक्टर ने बताया कि जब फ्लाइट टेक-ऑफ कर रही थी, तभी मैंने आलिया को देखते ही उनसे शादी, बच्चों और पोते-पोतियों के बारे में सोच लिया था. रणबीर ने कहा- मुझे लगता है कि हम दोनों उसी वक्त अपने दिमाग में शादी कर चुके थे. रणबीर की मानें तो उन्हें लगा था कि आलिया ही वो लड़की हैं, जिनके साथ वो अपनी पूरी जिंदगी बिता सकते हैं. यह भी पढ़ें: ‘मैं और आलिया एक-दूसरे के साथ एडजस्ट कर रहे हैं…’ अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर आखिर रणबीर कपूर ने क्यों कही ऐसी बात (‘Alia and Me Adjusting With Each Other…’ Why did Ranbir Kapoor Say Such a Thing About His Married Life?)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की घोषणा इसी साल जनवरी में हुई थी. बताया जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी. एक रिपोर्ट की मानें तो अक्टूबर महीने से इस फिल्म की शूटिंग शुरु हो जाएगी. इस फिल्म के ऐलान के बाद से ही फैन्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Calorie Control

Despite all the sweets that come your way this festive season, there are ways to…

February 16, 2025

जॉइंट अकाउंट खोलने के फ़ायदे और नुक़सान (Pros And Cons Of Joint Savings Account)

जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) वो खाता होता है, जिसे दो या दो से अधिक लोग…

February 15, 2025

सुकेश चंद्रने जॅकलिनला व्हॅलेंटाइन डे निमित्त दिलं प्रायव्हेट जेट (Sukesh Chandrashekhar gifts customised private jet to Jacqueline Fernandez on Valentines’s Day)

२०० कोटींच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात गेल्या अनेक महिन्यांपासून तुरुंगात असलेला सुकेश चंद्रशेखर अनेकदा तुरुंगातून जॅकलीन…

February 15, 2025

व्हॅलेंटाईन डे ला ठग सुकेशने जॅकलिन फर्नांडिसला भेट म्हणून दिले एक खाजगी जेट (Sukesh Chandrashekhar Gifts Jacqueline Fernandez A Customised Private Jet On Valentine’s Day)

२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…

February 15, 2025
© Merisaheli