Categories: FILMEntertainment

कान खींचकर जब स्कूल में प्रिंसिपल ने की थी रणबीर कपूर की पिटाई, एक्टर की इस हरकत पर आया था गुस्सा (When Ranbir Kapoor was Beaten up by The Principal of School, He Got Angry on This Behaviour of Actor)

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. डायरेक्टर लव रंजन की इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नज़र आ रहे हैं. हाल ही में रणबीर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने स्कूल के दिनों से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने अपनी उस हरकत के बारे में बताया, जिससे गुस्सा होकर प्रिंसिपल ने कान पकड़कर उनकी पिटाई कर दी थी. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शो में रणबीर कपूर ने बताय़ा कि किस तरह से एक बार उनके प्रिंसिपल ने स्कूल में उनके बाल पकड़कर और कान खींचकर उनकी पिटाई कर दी थी. इस घटना के बारे में सुनकर फैंस भी हैरान हो गए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी लाड़ली बेटी राहा का चेहरा किससे मिलता है. यह भी पढ़ें: बेटी राहा की वजह से दाढ़ी नहीं कटवा रहे रणवीर कपूर, खुद बताई बेहद क्यूट सी वजह (Why Ranbir Kapoor is not shaving his beard? Actor’s reply will melt your heart- ‘I fear Raha won’t recognise me…’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर ने बताया कि एक दिन जब स्कूल में उनकी क्लास चल रही थी तो क्लास में उन्हें काफी बोरियत होने लगी. एक्टर की मानें तो वो क्लास काफी बोर थी, इसलिए वो चुपके से क्लास से बाहर निकल गए. वो घुटनों के बल रेंग-रेंगकर क्लास से बाहर निकल रहे थे. जैसे ही वो क्लास से बाहर निकले और ऊपर की तरफ देखा तो वहां उनके प्रिंसिपल खड़े थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर ने कहा कि इस तरह से क्लास से बाहर निकलते देख प्रिसिंपल को काफी गुस्सा आ गया, जिसके बाद उन्होंने मेरे कान खींचे और बाल पकड़कर मुझे ज़ोर से थप्पड़ लगा दिया. थप्पड़ जड़ने के बाद उन्होंने पूछा कि ये तुम क्या कर रहे थे. रणबीर की बात सुनकर कपिल उनकी खिंचाई करते हुए कहते हैं कि ये सवाल तो प्रिंसिपल को उन्हें थप्पड़ मारने से पहले पूछना चाहिए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

प्रिंसिपल द्वारा थप्पड़ खाने वाले किस्से को सुनने के बाद अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगते हैं. उनके साथ शो में मौजूद फैन्स भी ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. हालांकि इससे पहले भी एक शो में रणबीर कपूर के स्कूली दिनों से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा सामना आया था, जिसमें बताया गया था कि स्कूल के दिनों वो स्कर्ट पहनकर आने वाली टीचर की टांगों को देखा करते थे और उनकी इस हरकत की शिकायत उनकी मां नीतू कपूर तक पहुंची थी. यह भी पढ़ें: टीचर को छोटी स्कर्ट में देखकर रणबीर कपूर करते थे ऐसी हरकत, बेटे की करतूत से मां नीतू को भी होना पड़ा शर्मिंदा (Ranbir Kapoor Used to do this After Seeing Teacher in Short Skirt, Mom Neetu Also Embarrassed by Son’s Act)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उधर, रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब से राहा पैदा हुई है, तब से उनके जितने रिश्तेदार आते हैं सब बताते हैं कि वो किसके जैसी दिखती हैं. उन्होंने कहा कि आलिया के परिवार वाले और मेरे फैमिली मेंबर्स सब कंफ्यूज़ हो जाते हैं, क्योंकि कभी राहा का चेहरा आलिया जैसा दिखता है तो कभी उसका चेहरा मुझसे मिलता है. एक्टर ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि हमारी बेटी का चेहरा हम दोनों की तरह दिखता है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

दिशा परमारने शेअर केले नव्यासोबतचे गोड फोटो, मायलेकीची जोडी पाहून खुश झाले प्रेक्षक (Disha Parmar Shares Cutest Pics With Daughter Navya, Writes – Main Aur Meri Parchhai)

'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…

February 14, 2025

छावाच्या सेटवरुन या दोन गोष्टी घेऊन गेला विकी कौशल, कतरिनाही झाली खुश (Vicky Kaushal Revealed Katrina Kaif As Happy When He Brought This Home From Chhaava Sets )

विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…

February 14, 2025

शेवटच्‍या क्षणी व्‍हॅलेंटाइन्‍स डेचे नियोजन करत आहात? व्हिसाच्‍या या टिप्‍सचा वापर करा (Planning a last-minute Valentine’s Day? Use these visa tips)

परिपूर्ण व्‍हॅलेंटाइन्‍स डे गेटवेचे नियोजन करण्‍यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्‍स…

February 14, 2025

“बाईपण भारी देवा” महिला दिनाच्या दिवशी पुन्हा येणार प्रेक्षकांच्या भेटीस! सिनेमागृहांत re -release होणारा पहिला वहिला मराठी चित्रपट! ( Baipan Bhari Deva Movie Rerelease In theater At Womans Day)

जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…

February 14, 2025

चिकी चिकी बुबूम बुम सिनेमात प्राजक्ता माळीचा अनोखा अंदाज ( prajakta mali new movie chiki chiki bubum boom With Swapnil Joshi And Prarthana Behere)

अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…

February 14, 2025

रिश्ते को कैसे बचाएं एक्पायरी डेट से (How To Save A Relationship From Expiry Date)

मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…

February 14, 2025
© Merisaheli