Entertainment

करोड़ों के कर्ज में डूबने के बाद जब रश्मि देसाई की हालत हो गई थी बद से बदतर, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- ‘इससे अच्छा तो मैं मर जाती…’  (When Rashami Desai’s Condition Went From Bad to Worse After Being in Debt of Crores, Actress Expressed Her Pain, Said – ‘It Would Be Better If I Had Died…’)

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रही हैं. छोटे पर्दे के कई लोकप्रिय सीरियल्स में अपने टैलेंट से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली रश्मि देसाई भोजपुरी फिल्मों में भी अपनी अदायगी का जलवा बिखेर चुकी हैं. बेशक, इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल करने के लिए रश्मि को काफी संघर्ष करने पड़े हैं और उन्हें अपनी जिंदगी में मुश्किल दौर का सामना भी करना पड़ा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने उन दिनों को याद करते हुए अपना दर्द बयां किया जब करोड़ों के कर्ज में डूबने के बाद उनकी हालत बद से बदतर हो गई थी. उस हालात में एक्ट्रेस के मन में ख्याल आता था कि इससे अच्छा तो वो मर जातीं.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि रश्मि देसाई को सही मायनों में पहचान और कामयाबी टीवी सीरियल ‘उतरन’ से मिली थी. यह शो न सिर्फ दर्शकों के बीच हिट रहा, बल्कि इससे रश्मि देसाई के करियर में भी चार चांद लग गए. इस शो में नंदीश संधू ने उनके पति का किरदार निभाया था, जो आगे चलकर उनके रियल लाइफ पति भी बन गए. यह भी पढ़ें: ‘…और जितने भी बेराज़गार लोग हैं, उनसे कहना चाहती हूं, मेरे मां-बाप बनने की कोशिश मत करो, ये मेरी ज़िंदगी है, जियो और जीने दो’, रश्मि देसाई ने वीडियो जारी कर हंस-हंसकर ट्रोल्स की लगाई क्लास (‘And All The Jobless People, Please Live & Let Live’ Rashami Desai Hits Back To Trolls, Watch Video)

हालांकि दोनों की शादीशुदा जिंदगी में खुशियां ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाईं और शादी के पांच साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. अपने पति से अलग होना रश्मि देसाई के लिए बेहद मुश्किल था, क्योंकि शादी टूटने के बाद एक्ट्रेस कंगाली की कगार पर पहुंच गई थीं. एक्ट्रेस की मानें तो उन पर करोड़ों का कर्ज आ चुका था और उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि उन्हें सड़क पर गाड़ी में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में अपनी लाइफ के इस दर्दनाक और खराब दौर के बारे में बात करते हुए रश्मि ने बताया कि कैसे नंदीश से उनकी मुलाकात हुई, कैसे शादी हुई, कैसे शादी टूटी और कैसे उनके हालात खराब हो गए. रश्मि ने बताया कि नंदीश से शादी करने के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई थी. शादी के बाद कुछ समय तक सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे हालात बिगड़ने लगे और नंदीश से उनकी अनबन होने लगी.

उन्होंने बताया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में कड़वाहट आने लगी थी और दोनों के बीच रिश्ता बेहद खराब हो गया था. पति से अलग होने के बाद वो करोड़ों के कर्ज में आ गई थीं. रश्मि ने कहा कि उस समय वो सवा 3 करोड़ के कर्ज में डूबी थीं. दरअसल, उन्होंने एक घर खरीदा था, जिस पर ढाई करोड़ का लोन था, लेकिन फिर उन्होंने सब कुछ खो दिया.  

रश्मि ने आगे बताया कि वो जिस शो में काम कर रही थीं, वो शो अचानक से बंद हो गया, जिसके चलते उनके पास इनकम का कोई सोर्स नहीं बचा. ऐसे हालात में वो 20 रुपए वाला वो खाना खाती थीं, जो रिक्शेवाले खाते थे. तलाक के बाद उनके घरवालों को भी उनके फैसले गलत लगने लगे थे. उस दौरान हालात इतने बद से बदतर हो गए थे कि गाड़ी में सड़क पर दिन गुजारना पड़ा था. यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा से लेकर रश्मि देसाई तक, टीवी के इन सितारों की पहली सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप (From Kapil Sharma to Rashami Desai, the First Salary of These TV Stars will Leave you Stunned)

एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी लाइफ में इतना कुछ हो रहा था कि वो डिप्रेशन में आ गईं. डिप्रेशन का शिकार होने के साथ ही उन्हें सोरायसिस नाम की बीमारी भी हो गई थी, जिसके चलते उनका वजन तेजी से बढ़ने लगा और बाल झड़ने लगे थे. इन सबका नेगेटिव असर उनके लुक पर काफी हद तक दिखने लगा था और उन्हें कई लोगों से भला-बुरा भी सुनने को मिला. रश्मि ने कहा कि इतनी सारी चीजों को देखकर ऐसा लगने लगा था कि इससे अच्छा तो मैं मर जाती.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सलमान खान- घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा… (Salman Khan- Ghar mein sabhi ko kahta tha ki bada hokar unse hi shadi karunga…)

- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…

April 9, 2025

एकता कपूरच्या ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ मालिकेचा सीझन २ येणार (Ekta Kapoor Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Coming Soon)

टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…

April 9, 2025

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025
© Merisaheli