Entertainment

‘हमारे रिश्ते में प्यार नहीं था…’ जब सचिन श्रॉफ ने जूही परमार पर लगाया था इल्जाम, बुरे मोड़ पर आकर खत्म हुआ था दोनों का रिश्ता (‘There was No Love in Our Relationship…’ When Sachin Shroff Accused Juhi Parmar, Their Relationship Ended At a Bad Turn)

टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) के नए तारक मेहता यानी सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) ने पहली असफल शादी के बाद दूसरी शादी की है और वो अपनी मैरिड लाइफ के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को भी एन्जॉय कर रहे हैं. हालांकि एक समय ऐसा था, जब सचिन श्रॉफ और उनकी पहली पत्नी जूही परमार (Juhi Parmar) टीवी के फेमस कपल हुआ करते थे, लेकिन दोनों के रिश्ते को जैसे किसी की नजर लग गई और उनका रिश्ता एक बुरे मोड़ पर आकर खत्म हो गया. दोनों का तलाक आपसी सहमति से हुआ था, लेकिन सचिन ने कहा था कि इस रिश्ते में प्यार ही नहीं था, जबकि उनकी इस बात से खफा होकर एक्ट्रेस ने भी करारा जवाब दिया था.

सचिन श्रॉफ और जूही परमार ने साल 2009 में शादी की थी और कपल की एक बेटी समायरा है. शादी के बाद कुछ साल तक दोनों का रिश्ता अच्छा रहा, लेकिन 9 साल बाद दोनों अलग हो गए. सचिन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका तलाक आपसी सहमति से हुआ था, लेकिन उस रिश्ते में प्यार नहीं था. यह भी पढ़ें: 50 की उम्र में दोबारा दूल्हा बने ‘तारक मेहता’ सचिन श्रॉफ, जूही परमार से तलाक के 5 साल बाद रचाई दूसरी शादी, शादी की पहली तस्वीरें आईं सामने (‘Taarak Mehta’ Sachin Shroff Gets Married Again At The Age Of 50, Ties The Knot Again After Divorce With Juhi Parmar, See Wedding Pics)

तलाक के बाद जूही को बेटी समायरा की कस्टडी मिली थी, जिसकी वो परवरिश अकेले ही कर रही हैं. जूही ने अब तक दूसरी शादी नहीं की है, लेकिन सचिन दूसरी शादी करके अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. एक्टर की मानें तो उन्होंने अपनी शादी बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन इनका कहना है कि जूही ने कभी उनसे प्यार ही नहीं किया था.

वहीं जब जूही को यह बात पता चली तो उन्होंने गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि अगर रिश्ते में प्यार नहीं होता तो वो अपनी जिंदगी के नौ साल इस रिश्ते को नहीं देतीं और न ही बच्चा करतीं. जूही ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा था कि उन्हें सचिन ने गलत समझा, उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाए और सबके सामने उन्हें बेइज्जत किया था. जूही ने यह भी कहा था कि वो एक महिला के रूप में बिखर गई हैं और सदमें से उबर नहीं पा रही हैं.

राजीव खंडेलवाल के शो में जूही परमार ने बताया था कि वो सचिन को शादी से पहले से जानती थीं, लेकिन अफेयर वाला कोई सीन नहीं था, दोनों ने डायरेक्ट शादी कर ली थी. एक्ट्रेस ने शो में यह भी बताया था कि कुछ साल बाद ही उनका रिश्ता खराब हो गया था, बावजूद इसके वो इसे बचाने के लिए लगातार स्ट्रगल कर रही थीं.

जूही की मानें तो उन्होंने सचिन के लिए अपने अच्छे खासे करियर को दांव पर लगा दिया था. ‘बिग बॉस 5’ जीतने के बाद उनके पास कई ऑफर्स थे, लेकिन करियर के बजाय उन्होंने अपनी फैमिली और बच्चे को चुना. बता दें कि सचिन ने जूही को गुस्सैल बताते हुए कहा था कि वो उन्हें कभी प्यार ही नहीं करती थीं, जबकि जूही ने उन्हें भुलक्कड़ बताया था. यह भी पढ़ें: #TMKOC: शो के मेहता साहब उर्फ़ सचिन श्रॉफ ने दी शादी से पहले कॉकटेल पार्टी, शामिल हुए ‘तारक मेहता…’ के कलाकार, वायरल हुई तस्वीरें.. (Sachin Shroff Throws Glitzy Cocktail Party Ahead Of His Second Marriage, Watch Photos)

गौरतलब है कि सचिन श्रॉफ और जूही परमार की लव स्टोरी की शुरुआत ‘कुमकुम’ के सेट से हुई थी. चंद मुलाकातों में ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया था. करीब 5 महीने की डेटिंग के बाद सचिन ने जूही को शादी के लिए प्रपोज किया था और साल 2009 में दोनों ने शादी कर ली थी. शादी के बाद साल 2013 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने थे.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

अखेर पटले! (Short Story: Alher Patle)

आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…

April 10, 2025

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025

बॉलिवूडमधील अभिनेते आणि त्यांचे हुबेहूब दिसणारे स्टंट डबल्स; पाहूयात पडद्यामागील खरे हिरो (From Hrithik Roshan To Shah Rukh Khan : Actors And Their Stunt Doubles)

चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…

April 10, 2025

अभिनेत्री माधुरी पवारने दिल्या दोन गुड न्यूज़! हाती लागलं दोन प्रोजेक्ट्सचं घबाड ( Madhuri Pawar Will Seen In 2 Projects Of Star Pravah )

'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…

April 10, 2025
© Merisaheli