Uncategorized

जब रणबीर कपूर के बर्थडे पर महंगा गिफ्ट लेकर पहुंचे थे संजय दत्त, बुरी तरह भड़क गए थे पापा ऋषि कपूर, बोले थे, भगवान के लिए मेरे बेटे से दूर रहो (When Sanjay Dutt gifted Ranbir Kapoor a bike On his Birthday, Papa Rishi Kapoor scolded him- Stop spoiling My son)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम और बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. उनकी एक्टिंग के तो फैंस दीवाने हैं ही, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते हैं. तो आज हम रणबीर कपूर की लाइफ से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर करने जा रहे हैं, जो आपने शायद ही सुना होगा. ये किस्सा है रणबीर कपूर और संजय दत्त (Sanjay Dutt) का, जब संजू बाबा रणबीर के लिए एक महंगा गिफ्ट लेकर पहुंच गए थे, जिसे देखकर रणबीर के पापा ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) आगबबूला हो गए थे और संजय दत्त को खूब डांट लगाई थी.

दरअसल संजय दत्त और रणबीर कपूर की ट्यूनिंग बहुत पुरानी रही है. रणबीर बचपन से ही संजय दत्त को अपना आइडल मानते थे. रणबीर संजू बाबा के लंबे बालों और कान में इयरिंग्स से बेहद इंप्रेस थे. उन्होंने खुद बताया था कि उनकी बहन रिद्धिमा अपनी अलमारी में सलमान खान के पोस्टर लगाया करती थी और वो संजय दत्त के. इतना ही नहीं संजू बाबा उनकी फैमिली के बेहद करीब थे और रणबीर को छोटे भाई की तरह प्यार करते थे.

ये किस्सा उन दिनों का है. जब रणबीर कपूर संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ (Film Sanju) में कर रहे थे. इसी दौरान उनके बर्थडे पर संजू बाबा उनके लिए एक महंगा गिफ्ट लेकर पहुंच गए. उन्होंने रणबीर को बर्थडे पर हार्ले डेविडसन मोटरबाइक गिफ्ट की. जब रणबीर के पापा ऋषि कपूर को पता चला कि संजय दत्त ने उन्हें हार्ले डेविडसन तोहफे में दी है तो वे बहुत भड़क गए. उन्होंने संजय दत्त को बुलाया और उन्हें खूब डांट लगाई. ऋषि कपूर ने संजू बाबा से कहा, “मेरे बेटे को बिगाड़ना बंद करो. इसको तेरे जैसा मत बना. उससे दूर रह.” ये किस्सा खुद रणबीर कपूर ने संजू के प्रमोशन के दौरान सुनाया था.

दरअसल सभी जानते हैं कि संजय दत्त का नाम कई विवादों में भी आ चुका था. जैसे कई लड़कियों को डेट करना. इसके अलावा भी वह कई विवाद से घिर चुके थे. उसी दौरान रणबीर कपूर से उनकी दोस्ती हो गई थी और दोनों अक्सर मिलते थे. यहां तक कि संजय दत्त उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाकर घुमाया करते थे. लेकिन ऋषि कपूर को उनकी ये दोस्ती बिल्कुल अच्छी नहीं लगती थी, इसलिए मौके मिलते ही उन्होंने संजू बाबा को डांट लगा दी. 

बता दें कि रणबीर कपूर ने फिल्म संजू में संजय दत्त का किरदार निभाया था. उन्होंने हूबहू संजय दत्त को कॉपी किया था और उनकी शानदार एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया था. फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. 

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

पहला अफेयर- बूंदों की सरगम… (Love Story- Boondon Ki Sargam)

हल्की सी बूंदाबांदी शुरू हो गई. वह बूंदों की सरगम पर फिर गुनगुनाने लगी. उसका…

September 11, 2024

 एक्स सूनेच्या सांत्वनाला पोहचले खान कुटुंब, मलायकाच्या वडीलांच्या आत्महत्येनंतर अरबाजही लगेच पोहचला (Khan Family Reaches Malaika’s Parent’s House To Support Malaika In Tough Times)

मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…

September 11, 2024

कहानी- आसमान का पंछी (Short Story- Aasman Ka Panchi)

उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…

September 11, 2024
© Merisaheli