Entertainment

जब शाहरुख खान के पास नहीं थे सूट खरीदने के पैसे, एक्टर ने दुकानदार से कहा था- ‘इसे संभालकर रखना, एक साल बाद मैं खरीदने आऊंगा…’ (When Shahrukh Khan Did Not Have Money to Buy a Suit, Actor Told Shopkeeper – ‘Keep it Safe, After a Year I Will Come to Buy It…’)

अपनी कड़ी मेहनत, टैलेंट और दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल करने वाले  बादशाह शाहरुख खान की दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाले किंग खान की पहली फिल्म का नाम भी ‘दीवाना’ था. करियर के शुरुआती दौर में शाहरुख खान को भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा था और उनके रास्ते में कई चुनौतियां भी आईं, जिनका उन्होंने डटकर सामना किया. आज शाहरुख खान इंडस्ट्री के सबसे कामयाब सेलिब्रिटी माने जाते हैं और आज उनके पास हर वो चीज है, जिसके ख्बाव हर आम इंसान देखता है. आज हम किंग खान से जुड़ा वो किस्सा शेयर करने जा रहे हैं, जब अपने स्ट्रगल के दिनों में किंग खान के पास सूट खरीदने के पैसे नहीं थे, तब उन्होंने दुकानदार से कहा था कि इसे संभालकर रखना, एक साल बाद मैं खरीदने आऊंगा.

हाल ही में किंग खान के इसी किस्से से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मनीष पॉल शाहरुख खान के स्ट्रगल की स्टोरी बयां करते हुए नजर आ रहे हैं. मनीष पॉल बताते हैं कि किंग खान को दुकान में टंगा एक सूट काफी पसंद आया था, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे तो उन्होंने दुकानदार से कहा था कि इसे संभालकर रखना, वो अपनी पहली फिल्म करने के बाद सूट खरीदने के लिए आएंगे. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने किया अपने रोजमर्रा के रूटीन का खुलासा, जानें क्या है एक्टर के खाने और सोने का समय? किंग खान के बारे में और भी बहुत-सी जानकारी (Shahrukh Khan Reveal His Daily Routine Lifestyle, Actor Take One Meal In A Day Know More Details)

दरअसल, शाहरुख खान का यह वीडियो किसी अवॉर्ड फंक्शन का लग रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के बगल में बैठे हुए हैं, तभी किंग खान के पास मनीष पॉल आते हैं और उन्हें उनके ही सफर के बारे में बताते हैं. मनीष पॉल कहते हैं कि एक लड़के ने दिल्ली से शुरुआत की. सन 1991 में बैगपैक किया, आत्मविश्वास और मजबूत इरादे के साथ, आंखों में ढेर सारे सपने लेकर मुंबई शहर में गया. उसने कहा जो करूंगा, अब यहीं करूंगा. मुंबई आने के बाद उसने खूब स्ट्रगल और मेहनत की.

मनीष पॉल ने आगे बताया कि अपने स्ट्रगल के दिनों में वो लड़का खार इलाके में रहता था और वहीं पर उसने एक दुकान में सूट टंगा हुआ देखा, जो उसे काफी पसंद आया था. उस सूट को खरीदने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उसने दुकानदार से कहा कि सूट को संभालकर रखना, एक साल बाद मेरी फिल्म आएगी और मैं ये सूट तब आकर खरीदूंगा.

मनीष पॉल ने शाहरुख खान का हाथ पकड़कर कहा कि सर मेरा विश्वास कीजिए वो लड़का इतना कॉन्फिडेंट था कि उसने एक साल में फिल्म की, जो सन 1992 में रिलीज हुई थी और उस फिल्म का नाम था ‘दीवाना’. उसने उस फिल्म से न सिर्फ हिंदुस्तान को बल्कि पुरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया. मैं जिस लड़के की बात कर रहा हूं, हम उसे प्यार से कहते हैं हमारा अपना शाहरुख खान. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान को हुई आंखों में तकलीफ, अपनी आंखों का इलाज कराने के लिए यूएस जाएंगे किंग खान- रिपोर्ट्स का दावा (Shahrukh Khan To Fly US For An Eye Treatment- Reports)

किंग खान की इस जर्नी के बारे में जानने के बाद वहां मौजूद सभी लोग इमोशनल हो जाते हैं और किंग खान के लिए तालियां बजाने लगते हैं. अपनी इस जर्नी के बारे में सुनकर खुद किंग खान भी काफी इमोशनल हो जाते हैं. गौरतलब है कि ‘दीवाना’ फिल्म के बाद से किंग खान के करियर की गाड़ी दौड़ने लगी और उन्होंने उसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्में कीं. उनकी दीवानगी का आलम तो ऐसा है कि फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाने को तैयार रहते हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli