Categories: FILMEntertainment

जब बाथरूम में बैठकर रोते थे शाहरुख खान, फिल्म ‘पठान’ की सक्सेस के बाद एक्टर ने बताया यह किस्सा (When Shahrukh Khan used to Cry While Sitting in Bathroom, Actor Told this Story after Success of Film ‘Pathan’)

सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड और जमकर विरोध किए जाने के बाद भी शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और पठान की टीम फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय कर रही है. आपको बता दें कि करीब 4 साल बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बतौर लीड एक्टर पर्दे पर वापसी की है. इससे पहले उनकी फिल्में ‘ज़ीरो’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ फ्लॉप रही थी. फिल्म की सक्सेस के बाद एक्टर ने बताया कि वो अपने फेल्योर को लेकर बाथरूम में बैठकर रोया करते थे. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि हाल ही में किंग खान फिल्म ‘पठान’ की सक्सेस को लेकर मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने वो किस्सा बताया जब वो अपने बाथरूम में बैठकर रोया करते थे. किंग खान ने ‘ज़ीरो’ और अपनी बाकी फिल्मों के फेल्योर को लेकर कहा कि हर किसी का फेल्योर से डील करने का अपना अलग तरीका होता है. यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षा: पठान- शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी (Movie Review- Pathaan)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इवेंट में शाहरुख खान ने कहा कि मेरे घर में एक खास बाथरूम है और मेरी फैमिली के लोग इस बात को बखूबी जानते हैं कि जब मैं उस बाथरूम में होता हूं तो रो रहा होता हूं. उन्होंने कहा- लेकिन यह सब सोमवार के बारे में है, क्योंकि जब रविवार को फिल्म खराब हो जाती है तो आप सोमवार को उठकर यह सोचते हैं कि आपको और मेहनत करनी चाहिए थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उन्होंने आगे कहा कि अगर फिल्म अच्छी चल जाती है तो सोमवार को आप यह सोचकर उठते हैं कि मुझे अपनी अगली फिल्म के लिए फिर से खुद को पहले से ज्यादा बेहतर साबित करना होगा, इसलिए इंडस्ट्री के लिए सोमवार फिर से बिज़नेस में आने वाला है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

किंग खान की मानें तो उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों में लोगों को निराश किया, इसलिए वो इसकी ज़िम्मेदारी महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी तरफ से बेस्ट देने की कोशिश करते हैं, क्योंकि एक फिल्म से हज़ारों लोग जुड़े होते हैं और ऐसे में जब हम दर्शकों को निराश करते हैं तो खुद को दोषी महसूस करते हैं, इसलिए अपने फेल्योर से सबक लेते हुए हम आगे और ज्यादा मेहनत करते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म ‘ज़ीरो’ दिसंबर 2018 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी, जिसने 90.28 करोड़ का बिज़नेस किया था. यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी, जिसके बाद एक्टर बाथरूम में रोया करते थे. उससे भी पहले साल 2017 में उनकी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. यह भी पढ़ें: ‘या सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान’ जानें नेहा धूपिया ने क्यों कही थी ये बात, वायरल हो रहा है नेहा का बयान (Either Sex Sells Or SRK’ Why Neha Dhupia Has Stated This For King Khan, Netizens Recall Her Statement Amidst ‘Pathan’ Success)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ हुई है, जिसने भारत में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिज़नेस कर लिया है, जबकि दुनियाभर में इसका कलेक्शन 600 करोड़ से ज्यादा का हो गया है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम में मुख्य भूमिका निभाई है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025
© Merisaheli