बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस पर दूसरों का घर तोड़कर अपना घर बसाने का आरोप लग चुका है. इन अभिनेत्रियों की लिस्ट में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) का नाम भी शामिल है. भले ही अमृता अरोड़ा फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वो अक्सर अपनी गर्ल्स गैंग के साथ पार्टीज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. फिल्म ‘कितने दूर कितने पास’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अमृता का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन बेस्ट फ्रेंड की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करके उसके ही पति से शादी करके एक्ट्रेस ने जो कारनामा कर दिखाया था, उसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.
अमृता को फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना’ से लोगों के बीच पॉपुलैरिटी तो मिली, लेकिन वो दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाईं. इसके बाद लगातार कई फ्लॉप फिल्मों के कारण उनका करियर फ्लॉप होने लगा और उन पर फ्लॉप एक्ट्रेस का टैग लग गया. इसके बाद एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर वो चर्चा में बनी रहीं. यह भी पढ़ें: मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा संग करीना कपूर ने दिए जमकर पोज, नाइट आउट के लिए निकला गर्ल गैंग (Kareena Kapoor poses alongside Karisma Kapoor, Malaika Arora, Amrita Arora at Manish Malhotra’s house)
एक्ट्रेस का नाम शकील लड़क के साथ जोड़ा गया, जो कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर और उनकी बेस्ट फ्रेंड निशा के पति हुआ करते थे. रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता अपनी ही बेस्ट फ्रेंड निशा के पति से शकील लड़क से इश्क लड़ाने लगीं. दोनों के रिश्ते में एक ऐसा वक्त भी आया, जब अमृता के प्रेग्नेंट होने की अफवाह आग की तरह फैल गई. ऐसे में शकील ने निशा को तलाक दे दिया और अमृता से शादी कर ली.
अमृता ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद करके उनके पति से ही शादी रचा ली, जिसके चलते निशा ने भी एक्ट्रेस पर अपना घर तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा था कि अमृता की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई. निशा ने पब्लिकली कहा था कि पहले अमृता मेरे कपड़े और दूसरी चीजें इस्तेमाल करती थीं, फिर बाद में उन्होंने मेरा पति ही चुरा लिया.
बता दें कि 31 जनवरी 1978 को मुंबई में जन्मीं अमृता अरोड़ा मॉडल, टीवी प्रेंजेंटर और वीजे रह चुकी हैं, फिर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाते हुए करीब 21 फिल्मों में काम भी किया, लेकिन उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में वो कामयाबी नहीं मिल सकी, जिसकी उन्हें चाह थी. यही वजह है कि उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस करने लगीं. यह भी पढ़ें: करीना कपूर, मलाइका अरोरा और अमृता अरोड़ा के साथ करिश्मा कपूर ने की The OG Crew की पायजामा पार्टी, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें (Karisma Kapoor Shares Pyjama Party Pictures Of The OG C With Kareena Kapoor, Malaika Arora And Amrita Arora)
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के पिता ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद दोनों बहनें लाइमलाइट में बनी हुई हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले खबर आई थी कि मलाइका और अमृता के पिता ने छठी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी, जिसके बाद से अमृता और मलाइका लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.
आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…
कहीं 3-4 साल की मासूम बच्चियां, तो कहीं डॉक्टर और नर्स, कहीं कॉलेज की छात्रा,…
'अनुपमा' (Tv show Anupama) टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बन चुका है और टीआरपी की…
आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मां बनने के बाद से ही ज्यादा सुखियों में आ गई…
बिग बॉस 16 सह घराघरात नाव कमावणारा स्पर्धक अब्दू रोजिकबद्दल एक दुःखद बातमी ऐकायला मिळत…