Entertainment

अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करके उसके ही पति से रचा ली शादी, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने कारनामे से कर दिया था सबको हैरान (When This Bollywood Actress Got Married with Her Best Friend’s Husband and Surprises Everyone)

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस पर दूसरों का घर तोड़कर अपना घर बसाने का आरोप लग चुका है. इन अभिनेत्रियों की लिस्ट में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) का नाम भी शामिल है. भले ही अमृता अरोड़ा फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वो अक्सर अपनी गर्ल्स गैंग के साथ पार्टीज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. फिल्म ‘कितने दूर कितने पास’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अमृता का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन बेस्ट फ्रेंड की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करके उसके ही पति से शादी करके एक्ट्रेस ने जो कारनामा कर दिखाया था, उसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.

अमृता को फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना’ से लोगों के बीच पॉपुलैरिटी तो मिली, लेकिन वो दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाईं. इसके बाद लगातार कई फ्लॉप फिल्मों के कारण उनका करियर फ्लॉप होने लगा और उन पर फ्लॉप एक्ट्रेस का टैग लग गया. इसके बाद एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर वो चर्चा में बनी रहीं. यह भी पढ़ें: मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा संग करीना कपूर ने दिए जमकर पोज, नाइट आउट के लिए निकला गर्ल गैंग (Kareena Kapoor poses alongside Karisma Kapoor, Malaika Arora, Amrita Arora at Manish Malhotra’s house)

एक्ट्रेस का नाम शकील लड़क के साथ जोड़ा गया, जो कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर और उनकी बेस्ट फ्रेंड निशा के पति हुआ करते थे. रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता अपनी ही बेस्ट फ्रेंड निशा के पति से शकील लड़क से इश्क लड़ाने लगीं. दोनों के रिश्ते में एक ऐसा वक्त भी आया, जब अमृता के प्रेग्नेंट होने की अफवाह आग की तरह फैल गई. ऐसे में शकील ने निशा को तलाक दे दिया और अमृता से शादी कर ली.  

अमृता ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद करके उनके पति से ही शादी रचा ली, जिसके चलते निशा ने भी एक्ट्रेस पर अपना घर तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा था कि अमृता की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई. निशा ने पब्लिकली कहा था कि पहले अमृता मेरे कपड़े और दूसरी चीजें इस्तेमाल करती थीं, फिर बाद में उन्होंने मेरा पति ही चुरा लिया.

बता दें कि 31 जनवरी 1978 को मुंबई में जन्मीं अमृता अरोड़ा मॉडल, टीवी प्रेंजेंटर और वीजे रह चुकी हैं, फिर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाते हुए करीब 21 फिल्मों में काम भी किया, लेकिन उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में वो कामयाबी नहीं मिल सकी, जिसकी उन्हें चाह थी. यही वजह है कि उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस करने लगीं. यह भी पढ़ें: करीना कपूर, मलाइका अरोरा और अमृता अरोड़ा के साथ करिश्मा कपूर ने की The OG Crew की पायजामा पार्टी, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें (Karisma Kapoor Shares Pyjama Party Pictures Of The OG C With Kareena Kapoor, Malaika Arora And Amrita Arora)

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के पिता ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद दोनों बहनें लाइमलाइट में बनी हुई हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले खबर आई थी कि मलाइका और अमृता के पिता ने छठी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी, जिसके बाद से अमृता और मलाइका लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

दिशा परमारने शेअर केले नव्यासोबतचे गोड फोटो, मायलेकीची जोडी पाहून खुश झाले प्रेक्षक (Disha Parmar Shares Cutest Pics With Daughter Navya, Writes – Main Aur Meri Parchhai)

'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…

February 14, 2025

छावाच्या सेटवरुन या दोन गोष्टी घेऊन गेला विकी कौशल, कतरिनाही झाली खुश (Vicky Kaushal Revealed Katrina Kaif As Happy When He Brought This Home From Chhaava Sets )

विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…

February 14, 2025

शेवटच्‍या क्षणी व्‍हॅलेंटाइन्‍स डेचे नियोजन करत आहात? व्हिसाच्‍या या टिप्‍सचा वापर करा (Planning a last-minute Valentine’s Day? Use these visa tips)

परिपूर्ण व्‍हॅलेंटाइन्‍स डे गेटवेचे नियोजन करण्‍यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्‍स…

February 14, 2025

“बाईपण भारी देवा” महिला दिनाच्या दिवशी पुन्हा येणार प्रेक्षकांच्या भेटीस! सिनेमागृहांत re -release होणारा पहिला वहिला मराठी चित्रपट! ( Baipan Bhari Deva Movie Rerelease In theater At Womans Day)

जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…

February 14, 2025

चिकी चिकी बुबूम बुम सिनेमात प्राजक्ता माळीचा अनोखा अंदाज ( prajakta mali new movie chiki chiki bubum boom With Swapnil Joshi And Prarthana Behere)

अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…

February 14, 2025

रिश्ते को कैसे बचाएं एक्पायरी डेट से (How To Save A Relationship From Expiry Date)

मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…

February 14, 2025
© Merisaheli