बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को इंडस्ट्री के पावर कपल के तौर पर जाना जाता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी से बेहद प्यार करते हैं, इसलिए उन्होंने गौरी से शादी करने के लिए ज़मीन-आसमान तक एक कर दिया था. हालांकि शादी के बाद भी हर हालात में शाहरुख और गौरी ने एक-दूसरे का साथ दिया. कपल तीन बच्चों के प्राउड पैरेंट्स हैं और इंडस्ट्री में भी इनकी लव स्टोरी काफी पॉपुलर है, लेकिन दोनों के रिश्ते में एक दौर ऐसा भी आया था, जब गौरी खान अपने पति शाहरुख खान को मानसिक तौर पर बीमार समझने लगी थीं. इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
दरअसल, शाहरुख खान ने एक बार सिमी ग्रेवाल के शो पर खुलासा किया था कि दोनों के बीच हमेशा संबंध एक जैसे नहीं रहे. किंग खान ने खुलासा किया था कि वो अपनी पत्नी को लेकर काफी पजेसिव हुआ करते थे. इस पजेसिवनेस की हद इतनी ज्यादा थी कि शाहरुख खान गौरी को सफेद शर्ट तक नहीं पहनने देते थे. यह भी पढ़ें: ऐसे शुरु हुई थी स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की लव स्टोरी, एक्ट्रेस ने कोर्ट मैरिज कर फैन्स को किया सरप्राइज़ (This is How Swara Bhaskar and Fahad Ahmed’s love story Started, Actress Surprised Fans by Court Marriage)
एक्टर की मानें तो सफेद कपड़े ट्रांसपेरेंट होते हैं, इसलिए वो अक्सर गौरी को सफेद कपड़े पहनने से मना किया करते थे. साल 1997 में जब शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी के साथ सिमी ग्रेवाल के शो में पहुंचे थे, तब उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए थे.
शो में गौरी ने बताया कि शाहरुख खान उन्हें लेकर शुरुआत में काफी पजेसिव थे, इसलिए उन्हें लगने लगा था कि शाहरुख दिमागी तौर पर बीमार हो गए हैं. गौरी ने बताया था कि शाहरुख ने उन्हें सफेद रंग का टॉप पहनने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगता है कि सफेद कपड़े काफी ट्रांसपेरेंट होते हैं. पत्नी की बात सुनकर शाहरुख ने सहमति जताते हुए कहा था कि हां वो गौरी के लिए काफी पजेसिव थे.
शाहरुख ने बताया कि वो गौरी के लिए काफी पजेसिव थे. गौरी जब किसी से बात करती थी तो उन्हें काफी जलन होती थी. उन्होंने यह भी कहा कि चाहे महिला हो या पुरुष हर किसी के मन में अपने पार्टनर को लेकर ऐसी भावना ज़रूर होती है.
बताया जाता है कि एक समय ऐसा भी आया था, जब शाहरुख खान के पजेसिव नेचर की वजह से गौरी न सिर्फ उन्हें मानसिक तौर पर बीमार समझले लगी थीं, बल्कि परेशान होकर उन्होंने शाहरुख से रिश्ता भी तोड़ लिया था. उसके बाद किंग खान गौरी को मनाने के लिए मुंबई चले गए थे. यह भी पढ़ें: शादी के बाद फिलहाल हनीमून पर नहीं जा रहे सिद्धार्थ-कियारा, इस वजह से कपल ने लिया फैसला (Sidharth Kiara is not going on Honeymoon after Marriage, Know What is the Reason
गौरतलब है कि गौरी और शाहरुख खान दोनों ही अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में जब दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो उनके परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन शाहरुख और गौरी भी कहां हार मानने वाले थे. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए मान गए और तब जाकर कपल ने साल 1991 में शादी कर ली.
बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बीते कल अपना…
'साथ निभाना साथिया' (Sath Nibhana Sathiya) में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान आज 21 सप्टेंबर रोजी 44 वर्षांची झाली आहे. अभिनेत्रीने तिचा…
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) 21 सितंबर को अपना 44वां बर्थडे…
पिता सलीम खान (Father Salim khan) को मिली धमकी (Threats ) के बाद 'टाइगर जिंदा…
गायक राहुल वैद्य आणि टीव्ही अभिनेत्री दिशा परमार जेव्हापासून एका मुलीचे पालक झाले, तेव्हापासून त्यांचे…