Categories: FILMEntertainment

जब शाहरुख खान को मानसिक तौर पर बीमार समझने लगी थीं पत्नी गौरी, वजह है बेहद हैरान करने वाली (When Wife Gauri Started Considering Shahrukh Khan Mentally Ill, Reason is Very Surprising)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को इंडस्ट्री के पावर कपल के तौर पर जाना जाता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी से बेहद प्यार करते हैं, इसलिए उन्होंने गौरी से शादी करने के लिए ज़मीन-आसमान तक एक कर दिया था. हालांकि शादी के बाद भी हर हालात में शाहरुख और गौरी ने एक-दूसरे का साथ दिया. कपल तीन बच्चों के प्राउड पैरेंट्स हैं और इंडस्ट्री में भी इनकी लव स्टोरी काफी पॉपुलर है, लेकिन दोनों के रिश्ते में एक दौर ऐसा भी आया था, जब गौरी खान अपने पति शाहरुख खान को मानसिक तौर पर बीमार समझने लगी थीं. इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, शाहरुख खान ने एक बार सिमी ग्रेवाल के शो पर खुलासा किया था कि दोनों के बीच हमेशा संबंध एक जैसे नहीं रहे. किंग खान ने खुलासा किया था कि वो अपनी पत्नी को लेकर काफी पजेसिव हुआ करते थे. इस पजेसिवनेस की हद इतनी ज्यादा थी कि शाहरुख खान गौरी को सफेद शर्ट तक नहीं पहनने देते थे. यह भी पढ़ें: ऐसे शुरु हुई थी स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की लव स्टोरी, एक्ट्रेस ने कोर्ट मैरिज कर फैन्स को किया सरप्राइज़ (This is How Swara Bhaskar and Fahad Ahmed’s love story Started, Actress Surprised Fans by Court Marriage)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर की मानें तो सफेद कपड़े ट्रांसपेरेंट होते हैं, इसलिए वो अक्सर गौरी को सफेद कपड़े पहनने से मना किया करते थे. साल 1997 में जब शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी के साथ सिमी ग्रेवाल के शो में पहुंचे थे, तब उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शो में गौरी ने बताया कि शाहरुख खान उन्हें लेकर शुरुआत में काफी पजेसिव थे, इसलिए उन्हें लगने लगा था कि शाहरुख दिमागी तौर पर बीमार हो गए हैं. गौरी ने बताया था कि शाहरुख ने उन्हें सफेद रंग का टॉप पहनने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगता है कि सफेद कपड़े काफी ट्रांसपेरेंट होते हैं. पत्नी की बात सुनकर शाहरुख ने सहमति जताते हुए कहा था कि हां वो गौरी के लिए काफी पजेसिव थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शाहरुख ने बताया कि वो गौरी के लिए काफी पजेसिव थे. गौरी जब किसी से बात करती थी तो उन्हें काफी जलन होती थी. उन्होंने यह भी कहा कि चाहे महिला हो या पुरुष हर किसी के मन में अपने पार्टनर को लेकर ऐसी भावना ज़रूर होती है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि एक समय ऐसा भी आया था, जब शाहरुख खान के पजेसिव नेचर की वजह से गौरी न सिर्फ उन्हें मानसिक तौर पर बीमार समझले लगी थीं, बल्कि परेशान होकर उन्होंने शाहरुख से रिश्ता भी तोड़ लिया था. उसके बाद किंग खान गौरी को मनाने के लिए मुंबई चले गए थे. यह भी पढ़ें: शादी के बाद फिलहाल हनीमून पर नहीं जा रहे सिद्धार्थ-कियारा, इस वजह से कपल ने लिया फैसला (Sidharth Kiara is not going on Honeymoon after Marriage, Know What is the Reason

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि गौरी और शाहरुख खान दोनों ही अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में जब दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो उनके परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन शाहरुख और गौरी भी कहां हार मानने वाले थे. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए मान गए और तब जाकर कपल ने साल 1991 में शादी कर ली.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

जया बच्चन यांच्या टॉयलेट एक प्रेमकथा सिनेमाच्या वादग्रस्त विधानावर अक्षय कुमारने सोडले मौन (Akshay Kumar breaks silence on Jaya Bachchan’s criticism for his film Toilet: Ek Prem Katha)

अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…

April 13, 2025

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना यांचा पुन्हा एकदा कपिल शर्मावर निशाणा (Mukesh Khanna Slams Kapil Sharma For Ignoring Him At An Award Function)

छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…

April 13, 2025

भावंडांशी संबंध तोडल्याची सोनू कक्करची घोषणा, पण नंतर डिलीट केली पोस्ट(Sonu Kakkar Annouce Cut Ties With Neha Kakkar And Tony Kakkar Later Delete Post)

काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…

April 13, 2025

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025
© Merisaheli