Categories: TVEntertainment

एक गलत फैसले ने बर्बाद कर दिया टीवी की ‘गोपी बहू’ जिया मानेक का करियर, सारी उम्मीदों पर फिर गया पानी (A Wrong Decision Ruined Career of TV’s ‘Gopi Bahu’ Gia Manek, All Hopes Shattered)

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभाकर लोगों को एंटरटेन करने वाली जिया मानेक को इस शो की बदौलत खूब लोकप्रियता मिली थी. शो में लैपटॉप को पानी से धोना इनकी पहचान बन चुकी थी और उनका करियर भी अच्छा खासा चल रहा था, लेकिन अपने करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने एक गलत फैसला कर लिया, जिसके चलते न सिर्फ उनका करियर बर्बाद हो गया, बल्कि उनकी सारी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया. आइए जानते हैं जिया मानेक की वो गलती, जिसने उनका करियर तबाह कर दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कभी टीवी की इस गोपी बहू के चर्चे घर-घर में हुआ करते थे, लेकिन उनकी एक हरकत ने सारा खेल बिगाड़ दिया. दरअसल, साल 2012 में जिया मानेक ने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था. हालांकि उस दौरान शो ‘साथ निभाना साथिया’ के मेकर्स नहीं चाहते थे कि जिया डांस रियलटी शो में भाग लें. हालांकि जब मेकर्स को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने जिया को शो से बाहर कर दिया. यह भी पढ़ें: जब टीवी की ‘पार्वती’ सोनारिका भदौरिया ने पार कर दी थी सारी हदें, इस वजह से ‘देवों के देव महादेव’ की एक्ट्रेस को लेकर मचा था बवाल (When TV’s Parvati Sonarika Bhadoria Crossed All Limits, Due To This Controversy Created About ‘Devon Ke Dev Mahadev’ Actress)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस शो से बाहर होने के बाद तो जैसे गोपी बहू न घर की रहीं और न घाट की, उनके इस एक फैसले से उनका पूरा करियर की प्रभावित हो गया और उसके बाद तो लंबे समय तक एक्ट्रेस को किसी शो में काम नहीं मिला. दरअसल, जिया ने ‘साथ निभाना साथिया’ से ही टीवी की दुनिया में कदम रखा था और वो इस शो से साल 2010 में जुड़ी थीं. इस सीरियल में अपने किरदार को निभाकर उन्होंने दर्शकों के दिलों अपनी गहरी छाप छोड़ी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘साथ निभाना साथिया’ में जिया ने एक बेहद सीधी-साधी और संस्कारी लड़की का किरदार निभाया था. इस किरदार के लिए दर्शकों ने उनकी खूब सराहना भी की. हालांकि रियल लाइफ में जिया काफी ग्लैमरस हैं. इसी शो की बदौलत जिया चंद महीनों में टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गई थीं, लेकिन रियलिटी शो में हिस्सा लेने के फैसले के चलते उन्हें रातों-रात शो से बाहर कर दिया गया था. 

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके अलावा साल 2012 में जिया मानेक एक मशहूर हुक्का रेस्टोरेंट में अपनी मां और कुछ दोस्तों के साथ डिनर के लिए गई थीं, जहां अचानक पुलिस ने छापा मार दिया, जिसमें जिया बाल-बाल बची थीं. पुलिस ने अपने बयान में कहा था कि जिया और उनके दोस्त हुक्का रेस्टोरेंट में डिनर करने गए थे, इसलिए उन्हें बिना किसी जुर्माने के जाने दिया गया. यह भी पढ़ें: हिना खान से लेकर दीपिका कक्कड़ तक, एक्टिंग के अलावा इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए ये एक्ट्रेसेस करती हैं तगड़ी कमाई (From Hina Khan to Dipika Kakar, These Actresses Earn a Lot Through This Platform)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि शो से बाहर किए जाने के बाद जिया मानेक की जगह शो में देवोलीना भट्टाचार्जी ने गोपी बहू का किरदार निभाया था, लेकिन इस शो को छोड़ने के बाद जिया न तो डांस रियलिटी शो की विनर बन पाईं और न ही उन्हें फिर से किसी सीरियल में लीड रोल मिला. गौरतलब है कि जिया ‘बालिका वधू’, ‘जिनी और जूजू’, ‘बड़ी दूर से आए हैं’, ‘मनमोहिनी’ जैसे शोज में नज़र आ चुकी हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सलमान खान- घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा… (Salman Khan- Ghar mein sabhi ko kahta tha ki bada hokar unse hi shadi karunga…)

- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…

April 9, 2025

एकता कपूरच्या ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ मालिकेचा सीझन २ येणार (Ekta Kapoor Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Coming Soon)

टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…

April 9, 2025

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025
© Merisaheli