FILM

शादी के बाद कियारा आडवाणी ने पहली बार बनाई थी कौन सी डिश, एक्ट्रेस की कुकिंग स्किल्स जानकर उड़ जाएंगे होश (Which Dish was Made by Kiara Advani for the First Time After Marriage, You will be Shocked to Know Her cooking Skills)

बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल्स में शुमार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ को भी एन्जॉय कर रहे हैं. शादी के बंधन में बंधने से पहले कियारा और सिद्धार्थ ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था, फिर इसी साल फरवरी में दोनों ने राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग की. शादी के बाद ससुराल के रीति-रिवाजों का पालन करते हुए नई नवेली दुल्हन कियारा ने अपनी पहली रसोई की रस्म अदा की थी, लेकिन एक्ट्रेस ने शादी के बाद पहली बार कौन सी डिश बनाई थी, इसका खुलासा अब हुआ है, जिसे जानकर यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे.

दरअसल, कियारा को हाल ही में वाघा बॉर्डर पर जवानों के साथ देखा गया था. जहां कियारा तिरंगा फहराने के साथ ही लोगों को ऑटोग्राफ भी दे रही थीं. इसी दौरान सेना के एक जवान ने उनसे उनकी कुकिंग स्किल्स के बारे में पूछ लिया, जिसका एक्ट्रेस ने बेहद मज़ेदार अंदाज़ में जवाब दिया. यह भी पढ़ें: जब शादी से पहले ही कियारा आडवाणी ने ज़ाहिर की थी प्रेग्नेंट होने की इच्छा, वजह जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप (When Kiara Advani had Expressed Her Desire to be Pregnant before Marriage, You will be Surprised to Know the Reason)

आपको बता दें कि ‘जय जवान’ शो के दौरान कियारा आडवाणी से एक जवान ने सवाल किया कि आपने शादी के बाद अपनी पहली रसोई में सबसे पहले कौन सी रेसेपी बनाई थी. यह सवाल सुनते ही पहले तो कियारा मुस्कुराईं और फिर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अब तक कुछ नहीं बनाया, सिर्फ पानी गर्म किया होगा. कियारा के जवाब को सुनकर सब हैरान हो जाते हैं.

जी हां, कियारा ने बताया कि शादी के बाद से अब तक उन्होंने रसोई में कुछ नहीं बनाया है, सिर्फ पानी गर्म किया होगा. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि वो काफी खुशकिस्मत हैं, क्योंकि उनके पति सिद्धार्थ काफी अच्छे कुक हैं. कियारा ने कहा- मैं खुशकिस्मत हूं, क्योंकि मेरे पति को खाना पकाना काफी अच्छा लगता है, वो ज्यादातर समय कुछ न कुछ बना लेते हैं और मैं खा लेती हूं,

अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफ करते हुए कियारा ने कहा कि वो अच्छी कुकिंग करते हैं और वो ब्रेड बहुत अच्छी बनाते हैं. हालांकि उसे बनाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन वो बहुत बढ़िया ब्रेड बनाते हैं. आपको बता दें कि शादी के बाद पहली रसोई में सिद्धार्थ ने हलवे की फोटो शेयर की थी और बताया था कि उनकी पत्नी कियारा ने रसोई की रस्म में हलवा बनाया है, लेकिन कियारा की मानें तो उन्होंने अब तक कुछ नहीं बनाया है. यह भी पढ़ें: ‘लस्ट स्टोरीज़’ में कियारा आडवाणी के उस सीन को देख खफा हो गई थी लता जी की फैमिली, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान (Lata ji’s Family was Upset after Seeing Kiara Advani’s Scene in ‘Lust Stories’, You will be Surprised to Know the Reason)

गौरतलब है कि फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान कियारा और सिद्धार्थ एक-दूसरे के करीब आए थे. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान रियल लाइफ में दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे और लंबी डेटिंग के बाद 7 फरवरी 2023 को दोनों ने शाही अंदाज़ में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

टेस्टी चाट : रव्याचे दही वडे (Tasty Chaat : Suji Che Dahi Vade)

उडीद डाळीपासून बनवलेला दही वडा तुम्ही अनेकदा खाल्ला असेल. चला तर मग यावेळी रव्यापासून दही…

September 25, 2024

मामी ऐश्वर्या राय बच्चनकडे दुर्लक्ष केल्याने नव्या नंदा अडचणीत, लोकांनी केले ट्रोल (Navya Nanda Trolled from Aishwarya Rai fans)

अलीकडेच बिग बींची नात नव्या नवेली नंदा हिने असे काही केले आहे ज्यामुळे ऐश्वर्या रायच्या…

September 25, 2024

लग्नाच्या ८ वर्षांनी उर्मिला मातोंडकरचं वैवाहिक जीवन विस्कळीत, घटस्फोटाची याचिका दाखल ( Urmila Matondkar Will Seprate From Husband Mohsin Akhtar)

90 च्या दशकातील सर्वात सुंदर आणि प्रतिभावान कलाकारांपैकी एक उर्मिला मातोंडकर तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे प्रसिद्धीच्या…

September 25, 2024
© Merisaheli