Entertainment

कौन है रूही की मां? सोशल मीडिया पर यूजर ने किया सवाल तो पिता करण जौहर ने जवाब देकर कर दी बोलती बंद (Who is Ruhi’s Mother? When User Asked Question on Social Media, Father Karan Johar Gave This Reply)

बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने भले ही शादी नहीं की है, लेकिन वो सरोगेसी की मदद से दो बच्चों के पिता जरूर बने हैं. करण जौहर अपने जुड़वा बच्चों यश (Yash) और रूही (Ruhi) के सिंगल पैरेंट हैं और वो इस जिम्मेदारी को बखूबी संभाल रहे हैं. हाल ही में करण जौहर ने अपनी लाड़ली रूही जौहर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फोन पकड़े हुए सिरी से गाना गाने के लिए कह रही हैं. इस वीडियो पर बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानीमानी हस्तियों ने रिएक्ट किया है और उनकी बेटी पर अपना प्यार लुटाया है, लेकिन इस पर एक यूजर ने सवाल करते हुए करण जौहर से पूछा है कि रूही का मां कौन है? जिसका जवाब देकर फिल्म मेकर ने यूजर की बोलती बंद कर दी है.

करण जौहर ने अपनी बेटी के इस वीडियो को 24 अगस्त को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिस पर एक यूजर के कमेंट को पढ़कर करण जौहर चौंक गए, जिसमें उनसे पूछा गया है कि रूही जौहर की मां कौन है? दरअसल, कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- रूही की मां कौन है? क्या कोई मुझे बता सकता है? मैं कंफ्यूज्ड हूं. यूजर के इस सवाल का जवाब देते हुए करण ने लिखा है- मैं भी, मैं आपकी इस उलझन भरी स्थिति से परेशान हूं, इसलिए मुझे आपके सवाल का जवाब देना पड़ा. यह भी पढ़ें: हमने किसकी कोख से जन्म लिया? पिता करण जौहर से अपनी मां को लेकर सवाल पूछने लगे हैं उनके बच्चे (From Whose Womb Were We Born? Karan Johar’s Children Have Started Asking Questions About Their Mother)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रूही सिरी से पूछती हैं- गाना गाओ, लेकिन जब वहां से कोई जवाब नहीं आता है तो रूही कहती हैं कि मुझे यह पसंद नहीं आया. तुम कोई प्रॉपर गाना गाओ, वो भी रिदम के साथ. जब सिरी से कोई जवाब आता है तो रूही उसे फटकारते हुए बोलती हैं कि प्रोफेशनल बनो, प्लीज.

पिता करण जौहर ने अपनी बेटी रूही के इस क्यूट वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘रूही वर्सेज सिरी’. जैसे ही करण ने इस वीडियो को शेयर किया वैसे ही सेलिब्रिटीज इस पर अपना प्यार लुटाने लगे. इस पोस्ट पर अली फजल, आयुष्मान खुराना, शिल्पा शेट्टी, मनीष मल्होत्रा, सबा पटौदी जैसे सेलेब्स ने लॉफिंग और रेड हार्ट इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया है.

बता दें कि कुछ समय पहले करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बच्चे अब अपने जन्म से जुड़े सवाल करते हैं. फेय डिसूजा से बात करते हुए करण ने बताया था कि उनसे अब अक्सर उनके बच्चे सवाल करते हैं कि वो किसके पेट से पैदा हुए हैं? उन्होंने बताया था कि उनके बच्चों रूही और यश को पता है कि हीरू जौहर उनकी मां नहीं, बल्कि दादी हैं. बच्चों के इन सवालों से निपटने के लिए वो काउंसलर की मदद ले रहे हैं. यह भी पढ़ें: बड़े और ओवर साइज कपड़े क्यों पहनते हैं करण जौहर- फिल्म मेकर ने खुद किया खुलासा, बोले- बचपन से ही शर्मसार महसूस करते हैं (Karan Johar Revealed Why He Wears Over Sized Clothes)

गौरतलब है कि 7 फरवरी 2018 को करण जौहर ने सरोगेसी की मदद से अपने जुड़वा बच्चों यश और रूही का स्वागत किया था. उन्होंने अपने बेटे के नाम अपने दिगंत पिता यश जौहर के सम्मान में रखा था, जबकि बेटी का नाम उन्होंने अपनी मां हीरू जौहर पर रखा था. वो अपने दोनों बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर उनकी झलकियों को फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025

अखेर पटले! (Short Story: Alher Patle)

आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…

April 10, 2025

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025
© Merisaheli