Categories: FILMEntertainment

कौन था श्रद्धा कपूर का पहला बॉयफ्रेंड, फिल्मों में आते ही जिससे एक्ट्रेस ने बना ली दूरी (Who was Shraddha Kapoor’s first boyfriend, Actress Distanced Herself from him After Entered in Films)

बॉलीवुड के मशहूर विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. बेशक श्रद्धा अपनी फिल्मों को लेकर जितनी चर्चा में रहती हैं, उतने ही चर्चे उनके अफेयर्स के भी होते रहे हैं. जी हां, अब तक एक्ट्रेस का नाम कई हस्तियों को साथ जुड़ चुका है, लेकिन वो अब भी सिंगल हैं और फिलहाल शादी का उनका कोई मूड़ नज़र नहीं आ रहा है. क्या आप जानते हैं कई लोगों को डेट कर चुकीं श्रद्धा कपूर का पहला बॉयफ्रेंड कौन था, जिससे उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद दूरी बना ली थी. आइए विस्तार से जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, जब श्रद्धा कपूर फिल्मों में आने के लिए ज़द्दोज़हद कर रही थीं, तब वो मुंबई में रहने वाले एक जूलर के बेटे वनराज जावेरी को डेट कर रही थीं. श्रद्धा और वनराज एक-दूसरे के बचपन के दोस्त हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा और वनराज ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. जब श्रद्धा पढ़ाई करने के लिए बोस्टन गई थीं, तब दोनों करीब एक साल तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी रहे. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस बनने से पहले कॉफी शॉप में काम करती थीं श्रद्धा कपूर, एक्टिंग के लिए बीच में ही छोड़ दी पढ़ाई (Shraddha Kapoor Used to Work in Coffee Shop, She Left Her Studies for becoming an Actress)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि श्रद्धा और वनराज के परिवार वालों को उनके रिलेशनशिप के बारे में पता था, लिहाज़ा उनके रिश्ते से दोनों के परिवार वालों को भी कोई ऐतराज़ नहीं था. हालांकि पढ़ाई और करियर के चलते दोनों ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया. उस दौरान श्रद्धा बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़मा रही थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा के करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्म से हुई थी, लेकिन जब उन्हें यशराज फिल्म्स के साथ एक फिल्म मिल गई और वो सुपरहिट हो गई तो श्रद्धा ने अपने बॉयफ्रेंड वनराज से दूरी बना ली. श्रद्धा और वनराज के ब्रेकअप की वजह आखिर क्या थी, इसके बारे में दोनों के अलावा कोई नहीं जानता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि ब्रेकअप के बाद भी आज तक श्रद्धा वनराज को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं. एक-दूसरे से अलग होने के बाद मशहूर डायमंड ब्रांड टीबीजेड़ चेन के मालिक वनराज ने शादी कर ली और आज वो हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं, जबकि श्रद्धा अब भी सिंगल हैं और अपने फिल्मी करियर पर फोकस कर रही हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बेशक वनराज जावेरी एक्ट्रेस के पहले बॉयफ्रेंड थे, लेकिन फिल्मी दुनिया में आने के बाद जब श्रद्धा ने ‘आशिकी 2’ में पहली आदित्य रॉय के साथ काम किया तो रियल लाइफ में भी दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं. आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद श्रद्धा का नाम फरहान अख्तर के साथ जुड़ा और दोनों सीरियस रिलेशनशिप में आ गए, लेकिन दोनों की लव स्टोरी में शक्ति कपूर विलेन बन गए. फरहान से अलग होने के बाद श्रद्धा का नाम सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा से भी जुड़ा, लेकिन जल्द ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आ गईं. यह भी पढ़ें: कान खींचकर जब स्कूल में प्रिंसिपल ने की थी रणबीर कपूर की पिटाई, एक्टर की इस हरकत पर आया था गुस्सा (When Ranbir Kapoor was Beaten up by The Principal of School, He Got Angry on This Behaviour of Actor)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें इन दिनों एक्ट्रेस फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जो हाल ही में रिलीज़ हुई है. इस फिल्म में उनके अपोज़िट रणबीर कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है. इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही ‘चालबाज़ इन लंदन’, ‘लवली सिंह’ और ‘स्त्री 2’ में नज़र आएंगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

विद्या बालन- मेरी नज़र में साड़ी बेहद सेक्सी परिधान है… (Vidya Balan- Meri Nazar Mein Saree Sabse Sexy Paridhan Hai…)

विद्या बालन बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक ज़िंदादिल शख्सियत है. अपने सशक्त अभिनय से…

November 5, 2024

मी सिंगल आणि खुष… रिलेशनशिप स्टेटसबाबत स्पष्टच बोलली निया शर्मा (Nia Sharma is Very Happy Even After Being Single)

छोट्या पडद्यावरील लोकप्रिय नागीन निया शर्माने तिच्या करिअरमध्ये आतापर्यंत अनेक हिट शोमध्ये काम केले आहे.…

November 5, 2024
© Merisaheli