Entertainment

राजनीति और बिजनेस से हटकर वीर पहाड़िया ने आखिर क्यों चुनी एक्टिंग की राह, एक्टर ने बताई वजह, बोले- मैं हमेशा से अपनी खुद की… (Why Did Veer Pahariya Choose Path of Acting After Moving Away From Politics and Business, Actor Revealed The Reason)

वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Sky Force) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो हाल ही में रिलीज हुई है और दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही है. अपनी पहली ही फिल्म से वीर पहाड़िया दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. इस बात से तो ज्यादातर लोग वाकिफ हैं कि वीर पहाड़िया राजनीति और बिजनेस की दुनिया के नामी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, बावजूद इसके उन्होंने अपना करियर बनाने के लिए एक्टिंग की राह चुनी. आखिर उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाने की क्यों सोची, इसकी वजह का खुलासा खुद वीर पहाड़िया ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में किया है.

वीर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती और बिजनेसमैस संजय पहाड़िया के बेटे हैं. वीर ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में एक्टिंग की राह चुनने के पीछे की वजह का खुलासा किया है. वीर की मानें तो नामी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद वो अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं. यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के करियर ने उनकी फिल्मों की चॉइस को प्रभावित किया- वीर पहारिया ने बताया (Actor Veer Pahariya says Sushant Singh Rajput’s career influenced his film choices)

एक्टर की मानें तो वो यही चाहते हैं कि दुनिया उन्हें उनके काम के लिए जाने न कि उनके परिवार की वजह से. उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के लोगों ने बहुत कुछ हासिल किया है और मुझे पता था कि इस परिवार में होने का मतलब है छांव में रहना. मैं अपनी परिवार की छांव से बाहर निकलकर कुछ अलग करना चाहता था. मैंने अपनी लाइफ में बहुत जल्दी ये समझ लिया था कि मैं कुछ अलग करना चाहता हूं.

वीर ने आगे कहा कि मैं हमेशा से अपनी खुद की पहचान बनाना चाहता था. मैं यह नहीं चाहता कि मैं कहीं जाऊं तो लोग मुझे मेरे परिवार की वजह से जानें. मेरी हमेशा से ख्वाहिश थी कि लोग मुझे मेरी पहचान और मेरी काबिलियत से जानें. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब वो 5-6 साल के थे तो उनकी लाइफ काफी प्रोटेक्टेड थी, जिसकी वजह से वो बहुत सी चीजें नहीं कर पाते थे.

वीर पहाड़िया ने हरियाणा के बोर्डिंग स्कूल से जुड़े अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि वो अपने दोस्तों की वजह से इस देश की संस्कृति से जुड़े हुए हैं. वो कहते हैं कि उन्हें अच्छी तरह से पता था कि अपनी फैमिली में रहते हुए वो एक्टर नहीं बन सकते थे, क्योंकि अच्छा एक्टर बनने के लिए एक इंसान को अपनी लाइफ खुलकर जीनी होती है, इसलिए उन्होंने परिवार से अलग अपनी पहचान बनाने के लिए जोखिम उठाकर चीजों को अलग तरीके से करने की कोशिश की. यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ तिरुपति पहुंचीं जान्हवी कपूर, मां श्रीदेवी के जन्मदिन पर पारंपरिक साड़ी में घुटनों के बल बैठकर लिया आशीर्वाद (Janhvi Kapoor Reached Tirupati with Boyfriend Shikhar Pahariya, Took Blessings by on Mom Sridevi’s Birthday)

गौरतलब है कि वीर पहाड़िया 24 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में एक अहम भूमिका में नजर आए हैं. उनके साथ अक्षय कुमार और सारा अली खान ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने फिल्म में दिवंगत वायु सेना ऑफिसर अज्जमादा बोप्पैया देवैया का किरदार निभाया है और दर्शकों ने भी उन्हें इस किरदार में काफी पसंद किया है. वीर की मानें तो उन्हें पर्दे पर देखकर उनके माता-पिता और नाना-नानी बेहद खुश हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

स्टार प्रवाह पुरस्कार सोहळ्यात माधुरी दीक्षितची खास हजेरी : लकी सदस्याला मिळणार माधुरीकडून खास भेट (Madhuri Dixit Makes A Special Appearance In Star Pravah Awards Event: Lucky Member To Get A Special Gift From Her)

आपल्या माणसांचा आपला सोहळा अर्थात स्टार प्रवाह परिवार पुरस्काराची अवघा महाराष्ट्र आतुरतेने वाट पाहत आहे.…

March 11, 2025

शिशिरातली पालवी (Short Story: Shishiratli Palavi)

उशीरा का होईना, आपण कुणाच्यातरी उपयोगी पडू शकतो ह्या भावनेने मुकुंदराव सुखावले. त्यांनी ताबडतोब हा…

March 11, 2025

Smart New Ways to Deal with Motherhood

As Indian women hurtle into the second decade of the 21st century, motherhood needs to…

March 11, 2025

‘वामा – लढाई सन्मानाची’ कैलाश खेर यांनी महिला सक्षमीकरणासाठी गायले शक्तिशाली गाणे (Kailash Kher Sang A Song Of Women Empowerment For Forthcoming Marathi Film ” Wama-Ladhai Sanmanachi”)

जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…

March 10, 2025
© Merisaheli