Categories: TVEntertainment

शौहर ज़ैद दरबार संग अब तक हनीमून पर क्यों नहीं गईं गौहर खान? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा (Why Gauahar Khan and Zaid Darbar Postponed Their Honeymoon, Actress Reveals The Reason)

टीवी और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस गौहर खान ने मुंबई में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में जै़द दरबार के साथ धूमधाम से निकाह किया था. उनके निकाह की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियों में रहे. ज़ैद दरबार और गौहर खान के निकाह को करीब चार महीने होने वाले हैं, लेकिन कपल अभी तक हनीमून पर नहीं जा सके हैं. आखिर शौहर ज़ैद दरबार संग गौहर खान अब तक हनीमून पर क्यों नहीं जा पाईं हैं, इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने शौहर ज़ैद दरबार संग अपनी कुछ फोटोज़ शेयर करके हनीमून पर न जा पाने की वजह बताई है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौहर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से पति ज़ैद दरबार के साथ अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ज़ैद दरबार सफेद टी-शर्ट और यलो शर्ट में नज़र आ रहे हैं, जबकि गौहर खान सफेद टी-शर्ट और डेनिम जींस के ऊपर ब्लू जैकेट में खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा है और उनके चेहरे पर साथ होने की खुशी साफ तौर पर झलक रही है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इन तस्वीरों के साथ गौहर ने कैप्शन में लिखा है- ‘सो अभी तक हमने हनीमून का नाम नहीं लिया है. जब से हमारी शादी हुई है, तब से ज़िंदगी बिल्कुल क्रेज़ी हो गई है. शूट, ज़ैद स्टूडियो लॉन्च. हमारे डैड की हेल्थ अच्छी नहीं रही और वो हमें छोड़कर चले गए, उससे भी ज्यादा ड्रामा… लेकिन मेरे पास था जीवन का वह सबसे अच्छा उपहार जिसे अल्लाह ने मुझे दिया है और वो है मेरा ज़ैद! हमेशा मेरी ताकत के रूप में. हम एक छोटी वर्कट्रिप को भी अच्छे समय में बदलकर उसे हॉलिडे जैसा बना देते हैं. हर दिन शहद की तरह मीठा होता है और हर पल ऐसा लगता है जैसे मैं चंद्रमा पर हूं.

गौहर खान के इस पोस्ट को फैन्स खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. गौहर और ज़ैद की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं. बता दें कि हाल ही में गौहर के ऊपर दुखों का पहाड़ टूटा था, जब उनके पिता का निधन हो गया था. गौहर के पिता कुछ समय से बीमार चल रहे थे और 5 मार्च को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. अपने पिता के जाने के गम से उबरने से पहले ही गौहर की प्रेग्नेंसी की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी, जिसके बाद गौहर ने फेक खबर फैलाने वालों की जमकर क्लास लगाई.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौहर और ज़ैद दरबार की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात एक ग्रॉसरी शॉप में हुई थी. गौहर को देखकर पहली मुलाकात में ही ज़ैद अपना दिल हार गए थे. हालांकि इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. ज़ैद गौहर से उम्र में 12 साल छोटे हैं, यह जानते हुए भी उन्होंने गौहर को शादी के लिए प्रपोज़ किया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौहर भी ज़ैद के प्यार भरे प्रपोज़ल को ठुकरा नहीं सकीं और उन्होंने शादी के लिए हां कर दी, जिसके बाद कपल ने 25 दिसंबर 2020 को क्रिसमस के दिन मुंबई में निकाह किया था. बहरहाल, भले ही गौहर अब तक हनीमून के लिए नहीं गईं हों, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वो दिन जल्द ही आएगा जब गौहर अपने शौहर ज़ैद के साथ हनीमून के लिए रवाना होंगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

क्या आप जानते हैं कि एक्टर बनने से पहले इंडियन आर्मी में जवान थे गुफी पेंटल? (Did You Know Gufi Paintal Was An Indian Army jawan Before Becoming An Actor?)

हिंदी फिल्मों के पॉपुलर निर्देशक और निर्माता बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल 'महाभारत' में शकुनि…

June 6, 2023

17 जून को होगा सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी-2  का प्रीमियर, देखें न्यू टीजर (Salman Khan’s Bigg Boss OTT 2 To Premiere On June 17, Watch New Teaser)

बिग बॉस ओटीटी के फैंस के लिए खुशखबरी हैं. बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान…

June 6, 2023

भारताचा अर्थ शोधण्यासाठी सादर केलेला श्रवणीय संगीत जलसा (A Journey Of Students Searching For The Meaning Of India : Musical Performance At Its Best)

विद्यार्थ्यांचा एक गट नृत्याच्या स्पर्धेत भाग घेतो आणि पहिले बक्षीस पटकावतो. जागतिक परिषदेसाठी त्यांची निवड…

June 6, 2023

अपने-अपने क्षितिज… (Poem- Apne Apne Kshitij…)

तुमने मुझे लिखामैंने तुमकोआपस में कविताएं बदलकर भीहम स्वयं को पढ़ सकते हैं अधूरे तुम…

June 6, 2023

कहानी- खोया हुआ सा कुछ (Short Story- Khoya Hua Sa Kuch)

“ऐ सफ़ेद सूट..!” मैं ठिठक गई. समीर मेरी ओर ही आ रहे थे. मैं डर…

June 6, 2023
© Merisaheli