बाज़ीगर, बादशाह, किंग ख़ान… शाहरुख़ ख़ान के चाहने वालों ने न जाने कितने नाम दिए हैं उन्हें. शाहरुख़ ख़ान के चाहनेवालों में टीवी स्टार्स की भी लंबी लिस्ट है. आइए, जानते हैं किस टीवी स्टार ने किस अंदाज़ में दी शाहरुख़ ख़ान को जन्मदिन की बधाई.
शक्ति अरोरा (Shakti Arora): शाहरुख़ ख़ान की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे मेरी फेवरिट फिल्म है. इस फिल्म को मैंने 100 से भी ज़्यादा बार देखा होगा. इस फिल्म में एक जादू-सा है, जो हर बार फील गुड फैक्टर का काम करता है. शाहरुख़ ख़ान के पास एक अलग-सा औरा और चार्म है, जो उन्हें ख़ास बनाता है. मैं उनके बर्थडे के ख़ास मौके पर यही कहूंगा कि हमेशा ऐसे ही शाइन करते रहिए और हमें इसी तरह एंटरटेन करते रहिए.
रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra): मैं शाहरुख़ ख़ान की बहुत बड़ी फैन हूं. उनकी फिल्मों से जुड़ी यादें आज भी मेरे ज़ेहन में ताज़ा हैं. शाहरुख़ ख़ान को मैं एक एक्टर से ज़्यादा एक इंसान के रूप में पसंद करती हूं. उनकी बातें, ज़िंदगी को देखने का उनका नज़रिया मुझे बहुत पसंद है. मुझे इस बात की ख़ुशी है कि वो अपना सा सीरियर में मेरे नेगेटिव किरदार के लिए लोग मुझे लेडी एसआरके के नाम से पुकारते थे. मेरे ख़्याल से ये मेरी ज़िंदगी का बेस्ट कॉम्प्लिमेंट है. मैं शाहरुख़ ख़ान को तहे दिल से उनके बर्थडे की बधाई देती हूं!
लक्ष (Laksh): शाहरुख़ ख़ान अपनी शर्तों पर जीने वाले और बुलंदियों को छूने वाले इंसान हैं. मैं उनके बर्थडे के ख़ास मौके पर उन्हें उनकी क़ामयाबी और ख़ुशियों के लिए शुभकामनाएं दूंगा. शाहरुख़ ख़ान की फिल्मों में से ओम शांति ओम फिल्म का ये डायलॉग मेरा फेवरिट है, कहते हैं, अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो, तो पूरी क़ायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है.
स्नेहा वाघ (Sneha Wagh): शाहरुख़ की फिल्म बाज़ीगर मेरी ऑल टाइम फेवरेट फिल्म है और चक दे इंडिया भी मुझे बहुत पसंद है. मुझे लगता है, इन दोनों फिल्मों में शाहरुख़ ख़ान का कैरेक्टर निखरकर बाहर आया है. मैं शाहरुख़ ख़ान के लिए यही कहूंगी कि हमेशा इसी तरह मुस्कुराते रहिए और आपके सारे सपने पूरे हों. हैप्पी बर्थडे!
[amazon_link asins=’9385137514,B00974WFEY,9385285254′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e27258f7-bf90-11e7-90cf-cdda788fade2′]
अरे, रुकिए कहीं आप इसे जादू-टोना और तंत्र-मंत्र से जुड़ा हुआ सेक्स तो नहीं समझ…
'सितारे ज़मीन पर' फिल्म में मैं एक बास्केट बॉल कोच हूं. मुझे सज़ा के तौर…
मोस्ट पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी उर्फ मुनमुन दत्ता…
42 साल की उम्र में कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की मौत ने…
क्या आपको लगता है कि सुबह के 9 बजे तक घर का काम निपटाते-निपटाते आप…
टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) फिलहाल अपने दोनों बच्चों पलक तिवारी (Palak…