मौसम का मिजाज़ बदल गया है… ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है… मौसम बदलने के साथ ही खान-पान, डेली रूटीन में बदलाव के अलावा ज़रूरी है होम डेकोर में भी कुछ बदलाव करना, ताकि सर्दियों में आपके आशियाने को मिले कोज़ी और वॉर्म फील. सर्द मौसम में घर को विंटर प्रूफ बनाने के लिए ट्राई करें हमारे बताए ये आसान और इनोवेटिव टिप्स.
– विंटर सीजन में होम डेकोर के लिए जितना हो सके, वॉर्म कलर्स यूज करें.
– डीप रेड, ब्राउन, गोल्ड, ऑरेंज वॉर्म कलर्स हैं. इन्हें अपने डेकोर में शामिल करें.
– विंटर में डार्क कलर अच्छे लगते हैं, लेकिन बहुत ज़्यादा डार्क कलर या बहुत सारे रंगों का इस्तेमाल करने से घर की ख़ूबसूरती बिगड़ सकती है.
– सीजन के अनुसार घर में पेंट कराना तो पॉसिबल नहीं है, लेकिन आप वॉलपेपर चेंज करके घर को विंटर लुक दे सकती हैं.
– चाहें तो सिर्फ एक वॉल पर वॉर्म शेड के वॉल पेपर लगाएं.
– इसके अलावा सोफा थ्रो, कुशन, पर्दे, बेडशीट चेंज करके भी आप घर को वॉर्म फील दे सकती हैं.
– विंटर सीज़न में सिल्क, सैटिन, वेल्वेट आदि फैब्रिक वाले कर्टन घर को रिच, रॉयल और वॉर्म लुक देते हैं, इसलिए विंटर में इनका प्रयोग करें.
– वॉर्म कलर के सिल्क, वेल्वेट आदि फैब्रिक के बेडशीट, पिलो कवर, कुशन कवर आदि को बदलकर भी आप अपने घर को न्यू लुक दे सकती हैं.
– डेकोर में सिर्फ लाइटिंग अरेंजमेंट बदल दें, तो घर का पूरा माहौल बदल जाता है.
– विंटर में घर में वॉर्म लाइटिंग डेकोर को वॉर्म फील देती है. इसलिए विंटर आते ही वॉर्म शेड्स वाली डेकोरेटिव लाइट्स को डेकोर का हिस्सा बनाएं. अरोमा कैंडल्स इस्तेमाल करें.
– विंटर में घर को कोज़ी और रोमांटिक लुक देने के लिए लो वॉट लाइट्स व बल्ब का प्रयोग भी किया जा सकता है.
– विंटर में डिम लाइट या कैंडल लाइट अच्छी लगती है, लेकिन कमरे में पर्याप्त रोशनी रहे, इस बात का ध्यान रखना भी ज़रूरी है.
– डिफ्यूजर की मदद से आप वैनिला, दालचीनी जैसे फ्रेगरेंस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
– विंटर के मौसम में फर्श इतना ठंडा हो जाता है कि पैर रखने का मन भी नहीं करता. ऐसे में बेस्ट ऑप्शन है कि विंटर डेकोर के साथ ही फ्लोर का मेकओवर भी कर दिया जाए.
– आपके पैर फर्श के सीधे संपर्क में न आएं, इसलिए घर में कारपेट और रग्स का अधिक प्रयोग करें.
– वायब्रेंट कलर के कारपेट और रग्स का इस्तेमाल करके आप मिनटों में अपने घर का लुक बदल सकती हैं.
– ये डेकोर को इंस्टेंट नया लुक तो देते ही हैं, साथ ही ठंड से भी बचाते हैं.
– कार्पेट भी वॉर्म शेड्स में ही सिलेक्ट करें.
– कार्पेट इस्तेमाल करते समय इस बात का ख्याल रखें कि उसकी क्लीनिंग समय समय पर होती रहे.
– ठंडियों में धूप सेकने का अलग ही आनंद आता है.
– सर्दियों की नर्म धूप हो, चाय की प्यालियां हों और किसी अपने का साथ, तो सर्दियों का हर पल यादगार बन जाता है. लेकिन इसके लिए आपको अपने विंटर डेकोर में थोड़ा सा बदलाव करना होगा.
– घर के जिस हिस्से में धूप आती हो, वहां एक कोज़ी सीटिंग कॉर्नर क्रिएट करना होगा.
– एक आर्मचेयर या सिंगल सीटर सोफा रखें. वहां मैट्रेस डालकर भी कोज़ी स्पेस क्रिएट कर सकते हैं.
– यदि आपके पास फायर प्लेस नहीं है, तो घर में ख़ूब सारी कैंडल्स जलाकर भी आप अपनी ये ख़्वाहिश पूरी कर सकती हैं. घर को रोमांटिक लुक देने के लिए आप फ्लोटिंग कैंडल्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की दुनिया का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो'…
टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में…
Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…
सारा अली खान को घूमने का बेहद शौक है. काम से जब कभी फ़ुर्सत मिलती…
कुछ दिन पहले निशा रावल और उनके 7 वर्षीय बेटे कविश (Nisha Rawal And Her…