Entertainment

सिंगर अंकित तिवारी ने की दादी की पसंद की लड़की से सगाई ! (Ankit Tiwari got engaged with Pallavi Shukla)

फिल्म ‘आशिकी-2’ में अपनी आवाज़ का जादू बिखेर कर हर किसी को अपना दीवाना बनानेवाले सिंगर अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) ने सगाई कर ली है.बताया जाता है कि अंकित ने अपनी दादी की पसंद की लड़की से सगाई की है. उन्होंने अपनी मंगेतर पल्लवी शुक्ला के साथ सगाई की एक तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ अंकित ने अपनी होनेवाली पत्नी के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है जिसमें उन्होंने वादा किया है कि वो अपनी पत्नी से सारी ज़िंदगी प्यार करेंगे, उनका ख्याल रखेंगे और उनकी इज्जत करेंगे.

सगाई के बाद अब मेंहदी, संगीत और हल्दी जैसी सारी रस्में निभाई जाएंगी और 23 फरवरी को कानपुर में अंकित और पल्लवी सात फेरे लेंगे. बता दें कि अंकित की मंगेतर पल्लवी पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं. पल्लवी को अंकित की दादी ने एक यात्रा के दौरान देखा था और उन्हें वो पहली नज़र में ही पसंद आ गई थीं यानी दोनों की यह जोड़ी उनकी दादी की वजह से ही बन पाई है.

बात करें अंकित तिवारी की तो उन्होंने टीवी प्रोग्राम के लिए म्यूज़िक और जिंगल्स बनाकर अपने करियर की शुरूआत की थी. फिर फिल्म ‘दो दुनी चार’ से उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका पहली बार मिला. इस फिल्म के लिए म्यूज़िक कंपोज करने के बाद उन्होंने कई फिल्मों के लिए काम किया लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा शोहरत मिली फिल्म ‘आशिकी 2’ से, इस फिल्म का ‘तेरी गलियां’ और ‘सुन रहा है ना तू’ गाने को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.

यह भी पढ़ें: OMG कौन है ये विराट की बांहों में…

[amazon_link asins=’B078M2XWXS,B073S267W1,B0733JLPF8,B078SV1L4S’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1ba146ef-16c6-11e8-a425-f9d53e9f7271′]

Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli