अब ‘कॉफी विद करण सीज़न 5’ (Koffee With Karan Season 5) में नज़र आएंगे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा. जी हां, करण जौहर ने अपने शो में कपिल शर्मा को इन्वाइट किया है. करण ने कुछ गिफ्ट्स के साथ कपिल शर्मा को एक लेटर भी भेजा है, जिसमें उन्होंने कपिल को अपने शो में मेहमान बनकर आने का इन्विटेशन दिया है.
थैंक्यू तो बनता है!
कपिल शर्मा ने करण के इस ख़ास गिफ्ट की फोटो ट्विटर पर शेयर की है और करण को उन्हें शो में इन्वाइट करने और ख़ूबसूरत गिफ्ट भेजने के लिए थैंक्यू कहा है.
रणबीर कपूर V/S रणवीर सिंह
ख़बर है कि इस हफ़्ते ‘कॉफी विद करण’ शो के ख़ास मेहमान होंगे रणबीर कपूर और रणवीर सिंह. शो के प्रोमो देखकर तो यही लग रहा है कि ये एपिसोड काफी मज़ेदार होने वाला है.
ये है सितारों का शो
‘कॉफी विद करण’ के इस सीज़न में अब तक अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना, वरुण धवन-अर्जुन कपूर, शाहरुख़ ख़ान-आलिया भट्ट आदि मेहमान बनकर आ चुके हैं. रही बात कपिल शर्मा की, तो वे ख़ुद कॉमेडी किंग हैं, कपिल कॉफी विद करण में आएंगे तो दर्शकों को बेशक एंटरटेनमेंट का डबल डोज़ मिलेगा.
ये तेरा शो- ये मेरा शो
बता दें कि हाल ही में करण जौहर ने द कपिल शर्मा शो में आकर शादी रचाई और दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन किया. अब देखना ये है कि कपिल शर्मा कॉफी विद करण शो में जाकर क्या धमाल करते हैं.
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के…
कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…
वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…
आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…