‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली हिना खान बीते कुछ समय से स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और वो न सिर्फ इस बीमारी का डटकर मुकाबला कर रही हैं, बल्कि अपने इस जज्बे से दूसरों को भी प्रेरणा दे रही हैं. एक्ट्रेस लगातार फैन्स से अपने हेल्थ अपडेट्स भी शेयर करती रहती हैं और फैन्स भी अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के जल्दी ठीक होने की दुआएं भी कर रहे हैं. कैंसर पीड़ित हिना खास आए दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कोई न कोई अपडेट शेयर करती रहती हैं. कभी वो कीमोथैरेपी का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी वो तस्वीरें शेयर कर अपने घाव दिखाती नजर आती हैं. अब हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो उनके साथ शॉपिंग करती नजर आ रही हैं.
दरअसल, हिना खान 2 दिन पहले ही अस्पताल से अपने घर आई हैं और घर लौटने के बाद उन्होंने एक बार फिर से अपने पुराने शेड्यूल को फॉलो करना शुरु कर दिया है. हिना फिर से जिम जा रही हैं और खुद को हेल्दी रखने के लिए अच्छी डायट भी ले रही हैं. इस बीच हिना खान हाल ही में शॉपिंग करती हुई भी नजर आईं, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल की स्टोरी पर शेयर की. यह भी पढ़ें: ‘जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं तो…’ रॉकी जायसवाल ने हिना खान से कही दिल की बात, कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस को दिया ये खास सरप्राइज (‘When I am With You…’ Rocky Jaiswal Expressed His Heartfelt Feelings to Hina Khan, Gave This Special Surprise to Actress Battling Cancer)
हिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक्ट्रेस के साथ उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर में हिना और रॉकी की ट्यूनिंग देखते ही बन रही है. इस मिरर सेल्फी के साथ एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के लिए अपने जज्बात भी जाहिर किए हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ‘तुम बेस्ट हो रॉकी, ऊपर वाला तुम्हे हमेशा खुश रखे, तुम मेरी ताकत हो.’
हिना ने जैसे ही रॉकी के साथ अपनी मिरर सेल्फी शेयर की, वैसे ही यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स भी इस लव बर्ड पर अपना प्यार लुटाने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- ‘बेस्ट जोड़ी है’, जबकि दूसरे ने लिखा है- ‘आप बहुत लकी हो हिना.’
बता दें कि इससे पहले हाल ही में रॉकी जायसवाल ने अपनी लेडी लव हिना खान के लिए उनकी पसंद का खाना बनाया था, जिसे हिना खान के काफी एन्जॉय भी किया. हिना खान की तस्वीरों को शेयर करते हुए रॉकी ने लिखा था- ‘जब तुम मुस्कुराती हो रोशनी और जगमग लगती है. जब तुम खुश होती है तो मेरी जिंदगी का मतलब समझ आता है. जब ये मेरे साथ होती है… तो मैं थोड़ा और जी लेता हूं. जब मैं इसके साथ होता हूं तो और कुछ भी जरूरी नहीं होता… मैंने उसका पसंदीदा खाना बनाया, यह मेरे प्यार के लिए वीकेंड स्पेशल है…’ यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से जारी जंग में भयानक दर्द से गुजर रही हैं हिना खान, क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘प्लीज अल्लाह, प्लीज!’ (Hina Khan is Going Through Terrible Pain in Ongoing Battle With Breast Cancer, Shared a Cryptic Post and Wrote – ‘Please Allah, Please!’)
गौरतलब है कि हिना खान और रॉकी जायसवाल काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों के रिलेशनशिप का खुलासा उस वक्त हुआ था, जब हिना बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीं. हिना और रॉकी कई बार एक साथ वेकेशन भी एन्जॉय करते नजर आए और अब एक्ट्रेस के इस मुश्किल हालात में भी रॉकी उनके साथ मजबूती के साथ खड़े हैं.
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और उनके पति फहद (Fahad Ahmad) ने पिछले साल एक बेबी…
बॉलीवूड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आणि बच्चन कुटुंबातील मतभेदाच्या बातम्या बऱ्याच दिवसांपासून मीडियाच्या चर्चेत आहेत. यासोबतच…
टीव्ही इंडस्ट्रीतील लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे वैयक्तिक आयुष्य फारसे चांगले नव्हते. श्वेताने दोनदा लग्न केले,…
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…