Entertainment

‘ये तो ओम पुरी की तरह दिखती है’ मसाबा गुप्ता को स्किन कलर की वजह से होना पड़ा रेसिज़म का शिकार, मां नीना गुप्ता ने भी लुक्स के कारण रखा फिल्मों से दूर, मसाबा ने बयां किया दर्द (‘You look Like Om Puri..’When Masaba Gupta Opened Up On Facing Racism Due To Her Skin Colour, And Why Neena Gupta, Discouraged Her From Acting) 

नीना गुप्ता (Neena Gupta) की लाडली और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने लाइफ के कई अप्स एंड डाउन्स देखे हैं. बिनब्याही मां की औलाद होने के कारण उन्हें बास्टर्ड (Masaba Gupta was called bastard) बुलाया गया, स्कूल में उन्हें बुली की गई. उनके स्किन कलर को लेकर उन पर तरह तरह के कॉमेंट किए गए., उन्होंने एक इंटरव्यू में बचपन में झेले इन तमाम मुसीबतों का खुलासा किया था.

मसाबा कुछ दिनों पहले फाय डिसूजा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपने बचपन का दर्द बयां किया, साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें किस तरह रेसिज़म (Masaba Gupta Opened Up On Facing Racism) का शिकार भी होना पड़ा, स्किन कलर की वजह से बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ी. “जब मैं 7th में थी तब स्कूल में बच्चे मुझे बास्टर्ड बुलाते थे. मुझे परेशान करते थे. मेरे स्किन कलर का मजाक बनाते थे.”

मसाबा ने आगे कहा, “आपके लुक्स में लाइटिंग का बहुत इंपॉर्टेंट रोल होता है. कई बार लाइटिंग डिफरेंट होने की वजह से मेरी स्किन लाइट टोन दिखती है. तो लोग तुरंत पूछने लगते हैं, “अरे इतनी गोरी कैसे हो गई. मैंने अपना मेकअप ब्रांड लव चाइल्ड लॉन्च किया तो भी लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए. कुछ लोगों ने कहा, तुम्हारी स्किन तो ओम पुरी जैसी है, तुम मेकअप ब्रांड लॉन्च करके क्या करोगी. मेरी समझ नहीं आता कि लोगों को ओम पुरी का टैलेंट छोड़कर लोग उनके स्किन को क्यों देखते हैं.”

मसाबा ने एक्टिंग में करियर क्यों नहीं बनाया, इस बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उनके लुक्स की वजह से उनकी मां नीना गुप्ता ने उन्हें फिल्मों से दूर रखा. मसाबा ने बताया, “मॉम कहती थीं कि इंडिया में इंडस्ट्री एक खास तरह से फंक्शन करती है. कुछ चेहरे होते हैं जो एक्टर के पैमाने पर फिट बैठते हैं. तुम यहां हमेशा खुद को आउट ऑफ बॉक्स पाओगी. शायद तुमको सिर्फ वैंप के ही रोल मिलें. अगर तुम चाहती हो कि तुम्हें मेनस्ट्रीम सिनेमा मिले तो वो नहीं होनेवाला. और मुझे फ्रंट या सेंटर की पोजीशन ही चाहिए थी, इसलिए मैं इस रो से ही हट गई. मैं एक एक्टर के तौर पर फ्रस्ट्रेट नहीं होना चाहती थी.”

बता दें कि मसाबा नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (cricketer Vivian Richards) की बेटी हैं. उन्होंने सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Mishra) से दूसरी शादी रचाई है और हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं.


Pratibha Tiwari

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025

कहानी- मार्केटिंग (Short Story- Marketing)

“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…

March 15, 2025
© Merisaheli