नीना गुप्ता (Neena Gupta) की लाडली और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने लाइफ के कई अप्स एंड डाउन्स देखे हैं. बिनब्याही मां की औलाद होने के कारण उन्हें बास्टर्ड (Masaba Gupta was called bastard) बुलाया गया, स्कूल में उन्हें बुली की गई. उनके स्किन कलर को लेकर उन पर तरह तरह के कॉमेंट किए गए., उन्होंने एक इंटरव्यू में बचपन में झेले इन तमाम मुसीबतों का खुलासा किया था.
मसाबा कुछ दिनों पहले फाय डिसूजा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपने बचपन का दर्द बयां किया, साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें किस तरह रेसिज़म (Masaba Gupta Opened Up On Facing Racism) का शिकार भी होना पड़ा, स्किन कलर की वजह से बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ी. “जब मैं 7th में थी तब स्कूल में बच्चे मुझे बास्टर्ड बुलाते थे. मुझे परेशान करते थे. मेरे स्किन कलर का मजाक बनाते थे.”
मसाबा ने आगे कहा, “आपके लुक्स में लाइटिंग का बहुत इंपॉर्टेंट रोल होता है. कई बार लाइटिंग डिफरेंट होने की वजह से मेरी स्किन लाइट टोन दिखती है. तो लोग तुरंत पूछने लगते हैं, “अरे इतनी गोरी कैसे हो गई. मैंने अपना मेकअप ब्रांड लव चाइल्ड लॉन्च किया तो भी लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए. कुछ लोगों ने कहा, तुम्हारी स्किन तो ओम पुरी जैसी है, तुम मेकअप ब्रांड लॉन्च करके क्या करोगी. मेरी समझ नहीं आता कि लोगों को ओम पुरी का टैलेंट छोड़कर लोग उनके स्किन को क्यों देखते हैं.”
मसाबा ने एक्टिंग में करियर क्यों नहीं बनाया, इस बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उनके लुक्स की वजह से उनकी मां नीना गुप्ता ने उन्हें फिल्मों से दूर रखा. मसाबा ने बताया, “मॉम कहती थीं कि इंडिया में इंडस्ट्री एक खास तरह से फंक्शन करती है. कुछ चेहरे होते हैं जो एक्टर के पैमाने पर फिट बैठते हैं. तुम यहां हमेशा खुद को आउट ऑफ बॉक्स पाओगी. शायद तुमको सिर्फ वैंप के ही रोल मिलें. अगर तुम चाहती हो कि तुम्हें मेनस्ट्रीम सिनेमा मिले तो वो नहीं होनेवाला. और मुझे फ्रंट या सेंटर की पोजीशन ही चाहिए थी, इसलिए मैं इस रो से ही हट गई. मैं एक एक्टर के तौर पर फ्रस्ट्रेट नहीं होना चाहती थी.”
बता दें कि मसाबा नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (cricketer Vivian Richards) की बेटी हैं. उन्होंने सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Mishra) से दूसरी शादी रचाई है और हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं.
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अपने कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के लिए पॉपुलर हैं.…
धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित के हसबैंड डॉक्टर श्रीराम नेने (Madhuri Dixit's husband Dr Sriram Nene)…
Women—even those in high places and positions—face innumerable personal and professional challenges. Despite this, some…
इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल (Indian Cricketer Shubman Gill) की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग…
कुछ शेष नही अब बीच हमारे फिर भी जाने क्या है जो ख़त्म नहीं होता मैं…
शेर ब्राह्मण से बोला, "मित्र तुम एक चाकू लाओ और उसका घाव मेरे शरीर पर…