Entertainment

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस वृषिका मेहता ने बॉयफ्रेंड संग रचाई गुपचुप शादी, शेयर की जयमाल से लेकर फेरों तक ड्रीमी वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें (YRKKH actress Vrushika Mehta secretly ties the knot with boyfriend, shares dreamy pics of wedding)

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (YRKKH) फेम एक्ट्रेस वृषिका मेहता (Vrushika Mehta) ने लाइफ के नए फेज की शुरुआत कर दी है. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस वृषिका ने अपने बॉयफ्रेंड संग शादी रचा ली (Vrushika Mehta ties the knot) है और अपने ड्रीमी वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

वृषिका ने हाल ही में बॉयफ्रेंड सौरभ घेडिया (Saurabh Ghedia) संग एक ग्रैंड सेरेमनी में शादी रचाई और जयमाल से लेकर फेरों तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर (Vrushika Mehta shares dreamy pics of wedding) की हैं, जिससे फिलहाल सोशल मीडिया गुलजार है.

वृषिका ने शादी में दो लुक कैरी किया था. पहले उन्होंने जयमाल सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लाल जोड़े, सर पर लंबा घूंघट, नथ और हेवी ज्वेलरी में वृषिका परफेक्ट ब्राइड लग रही हैं. वो सौरभ को जयमाल पहनाती हुई बेहद खुश लग रही हैं.

जबकि फेरों के लिए वृषिका ने व्हाइट रंग का हेवी लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने ग्रीन ओढ़नी पहनी थी. हैवी ज्वैलरी, मांग टीका और नथ पहने वृषिका किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं. वहीं उनके दूल्हे सौरभ ने भी उनके साथ ट्विनिंग करते हुए व्हाइट शेरवानी पहनी हुई थी और दूल्हे के रूप में बेहद जंच रहे थे.

जयमाल से लेकर फेरों तक हर रस्म निभाते हुए कपल बेहद खुश लग रहे हैं और एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए वृषिका ने लिखा है, “वेडिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए वृषिका ने कैप्शन में लिखा है, “फैमिली के वार्म्थ, दोस्तों की हंसी और आप सभी के आशीर्वाद के साथ, हमने एक-दूसरे के दिलों में अपना घर पा लिया है. हां कहना जीवनभर का वादा बन गया.”

वृषिका ने सौरभ संग सीक्रेट वेडिंग की, जिसमें उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और क्लोज रिलेटिव्स ही शामिल हुए. उन्होंने वेडिंग फोटोज़ शेयर करके अपनी शादी की न्यूज फैंस के साथ शेयर की. फैंस को कपल की वेडिंग फोटोज़ बेहद पसंद आ रही हैं. वो उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं और कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

बता दें कि वृषिका और सौरभ की मुलाकात पिछले साल सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों को प्यार हो गया. पिछले साल 11 दिसंबर 2022 को वृषिका ने सौरभ के घर अहमदाबाद में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के बीच सगाई कर ली थी और अब एक साल बाद कपल शादी के बंधन में बंध गया है.

वृषिका को शो ‘दिल दोस्ती डांस (डी3)’ में शेरोन राय प्रकाश के रोल से पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस बन गईं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में उन्होंने डॉ रिद्धिमा सक्सेना का रोल प्ले किया था. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

करीपत्ते के लाजवाब फ़ायदे (Amazing benefits of curry leaves)

करीपत्ता न केवल सब्ज़ी व अन्य रेसिपी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं…

March 13, 2025

रंगों में भीगे, यादों में सजे.. कलाकारों ने साझा किए होली के अपने ख़ास पल… (TV Stars shared their special moments of Holi)

होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव…

March 13, 2025

पिकलबॉल खेळताना अभिनेत्री भाग्यश्रीचा अपघात भाग्यश्रीचा, पार पडली शस्त्रक्रिया; कपाळावर पडले १३ टाके (Bollywood Actress Bhagyashree Injured During Pickleball Session And Undergoes Surgery)

अभिनेत्री भाग्यश्रीबद्दल एक बातमी समोर आली आहे. भाग्यश्रीला खेळादरम्यान गंभीर दुखापत झाली आहे. त्यानंतर तिला…

March 13, 2025

सलमान, शाहरुख आणि आमिर तीन खान इफ्तार पार्टीत एकत्र झाले स्पॉट (Salman Khan And Shah Rukh Khan Joins Aamir Khan Iftar Party At His Home Video Viral)

सलमान, शाहरुख आणि आमिर हे बॉलिवूडचे सुपरस्टार आहेत. पण फार कमी वेळा हे तीनही खान…

March 13, 2025

दुआची मीडियासोबत खास भेट, दीपिका रणवीरची खास विनंती (Ranveer Singh-Deepika Padukone introduce baby Dua to paparazzi)

बॉलिवूडमधील पॉवर कपल रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण यांनी अलीकडेच मीडियासाठी भेट आणि शुभेच्छा कार्यक्रमाचे…

March 13, 2025
© Merisaheli